बच्चों ने ऑनलाइन गेम मे उड़ा दी बुजुर्ग की पैंशन ddnewsportal.com

बच्चों ने ऑनलाइन गेम मे उड़ा दी बुजुर्ग की पैंशन ddnewsportal.com

बच्चों ने ऑनलाइन गेम मे उड़ा दी बुजुर्ग की पैंशन 

पुलिस जांच मे हुआ खुलासा, मोबाईल पर गेम खेलने के दौरान गंवा दिये 1.40 लाख रूपये, महिला ने पुलिस मे दर्ज करवाई थी शिकायत, परिजनों को सतर्क रहने की सीख

हमारा इस खबर को आप तक पंहुचाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि परिजन सतर्क रहें कि उनके बच्चे मोबाइल पर पढ़ाई कर रहे हैं या पढ़ाई के नाम पर गेम खेलकर आपकी गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं। बच्चों या किसी अन्य के साथ अपने बैंक खाते की डिटैल जैसे एटीएम पिन और ओटीपी आदि बिल्कुल शैयर न करें वरना आपको भी चूना लगना तय है। क्योंकि इस तरह का ताजा मामला पांवटा साहिब मे प्रकाश मे आ चुका है। पांवटा साहिब के शमशेरपूर

क्षेत्र की बुजुर्ग महिला की लाखों रूपये की पैंशन साईबर अपराधियों ने नही बल्कि उन्ही के रिश्तेदार बच्चों ने ऑनलाइन गेम मे उड़ा दी। यह खुलासा पुलिस जांच मे हुआ है और बच्चों ने भी इस बात को मान लिया है। दरअसल,
पांवटा साहिब के शमशेरपुर की एक महिला ने पांवटा  साहिब थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच में है। इस खाते में उसकी पेंशन आती है जोकि एक लाख 40 हज़ार से अधिक हो चुकी थी। लेकिन गत दिन जब वह बैंक में गई तो पता चला कि उसके खाते में केवल 1200 रुपए रह गए हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू की। जब बैंक से स्टेटमेंट ली तो पता चला की 800 कभी 4000 करके 15 दिनों के भीतर पैसे बच्चों ने गेम खेल कर उड़ा दिए।

इसके बाद पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने भी पुलिस के सामने राज उगल दिया। बच्चों ने बताया कि उनका नौ बच्चों का ग्रूप है, वह गेम खेलते थे। इस कारण बैंक का खाता खाली हो गया। ये रिश्तेदारों के बच्चे इस महिला के साथ ही रहते थे। अन्य बच्चों के साथ मिलकर गेम खेलकर यह सारे पैसे थोड़े-थोड़े करके उड़ा दिए गए हैं। बच्चों ने बताया कि उन्होंने महिला के बैंक खाते का नंबर व अन्य जानकारी हासिल कर ली थी। इसके बाद महिला को बच्चे यह बताते रहे कि वह वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन यह बच्चे रात भर गेम खेलते रहते थे और रिश्तेदार बच्चों ने अपने स्कूल के सहपाठियों के साथ मिलकर गेम खेलते खेलते यह पैसे उड़ा दिए। इस तरह के मामले देश व प्रदेश में पहले भी आ चुके हैं। पांवटा साहिब में भी यह मामला प्रकाश में आया है जबकि पुलिस बार-बार साइबर अपराध के बारे में लोगों को जानकारी देती रहती है। फिर भी लोग नासमझ होकर अपनी बैंक संबंधी जानकारी दे रहे हैं। कई बार एटीएम के नंबर बता कर लोग लुट चुके हैं। अभी भी पुलिस साइबर अपराध के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन फिर भी इस तरह के साइबर अपराध दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। उधर इस मामले मे डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि लोगों को कई बार जागरूक किया जा चुका है लेकिन फिर भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेम में लुटाई हुई राशि वापिस होना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए लोगों को इस बारे में खुद जागरूक रहना होगा।