Paonta Sahib: एक पीईटी ऐसे भी- तीन वर्ष में 65 ट्रॉफी, 100 से अधिक खिलाड़ी पंहुचे स्टेट-नेशनल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एक पीईटी ऐसे भी- तीन वर्ष में 65 ट्रॉफी, 100 से अधिक खिलाड़ी पंहुचे स्टेट-नेशनल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एक पीईटी ऐसे भी- तीन वर्ष में 65 ट्रॉफी, 100 से अधिक खिलाड़ी पंहुचे स्टेट-नेशनल, पढ़ें उपलब्धियां...

आजकल स्कूली खेल चल रहे हैं। आप अक्सर पढ़ रहे होंगे कि बच्चे इसमे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के पीछे जिन कोचिज की मेहनत होती है आज उनमे से एक कोच के बारे में हम आपको बतायेंगे जिन्होंने मात्र तीन वर्ष में ही एक स्कूल की कायाकल्प कर कीर्तिमान स्थापित किये हैं। हम डात कर रहे हैं पाँवटा साहिब के कोटड़ी व्यास के पीईटी धर्मेंद्र चौधरी की। पिछले तीन वर्ष मे कोटड़ी व्यास स्कूल मूं रहते धर्मेंद्र चौधरी की कोचिंग में यहां के बच्चों ने ब्लाॅक से लेकर स्टेट लेवल के टूर्नामेंट तक अपनी काबिलियत की छाप छोड़ी है। तीन वर्ष में विभिन्न वर्ग की खेल-कूद प्रतियोगिता में धर्मेंद्र चौधरी की अगुवाई मे स्कूल ने 65 ट्रॉफियां अपने नाम की है। जबकि बड़ी डात यह है कि इनमे से 25 ट्रॉफी इस वर्ष जीती गई है। 


शहीद कमलकांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को इस उपलब्धि टर स्कूल में विशेष सम्मान दिया गया।
इस वर्ष अंडर -14 और अडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स टूर्नामेंट में स्कूल को 25 ट्रॉफी दिलवाने वाले शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास में एस एम सी द्वारा रखे गए एक विशेष सम्मान समारोह में फूल मालायों व गिफ्ट मोमेंटो व हार पहनाकर सम्मानित किया। तीन दिन पहले ही 8 सितंबर को संपन्न हुई ओपन रगबी रुड़की स्कूल के खिलाड़ी छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया वह 50000 की राशि अपने नाम की। साथ ही संपन्न हुई अंडर 14 गर्ल्स जिला टूर्नामेंट में स्कूल की छात्राएँ हैंडबॉल, योग विजेता व उपविजेता जूडो रेसलिंग बॉक्सिंग 18 मैडल व ब्लॉक लेवल लड़के और लड़कियों वर्ग में और राउंड बेस्ट का खिताब भी अपने नाम किया। एसएमसी प्रधान मान सिंह जी ने बताया हमें गर्व है कि ऐसे शिक्षक का हमारे स्कूल को मिले हैं यह सम्मान उनके लिए बहुत कम है। पिछले तीन वर्षों से इन्होंने स्कूल में खेलो के क्षेत्र व स्कूल के हर क्षेत्र में अपना भरपूर योगदान दिया है। पिछले 3 वर्षों से 100 के करीब छात्र, छात्राएं राज्य स्तर पर अपना लोहा मानवा चुकी है। 19 मेडल राज्य स्तर पर खिलाड़ियों ने स्कूल के लिए प्राप्त किये है  व 11 प्लेयर नेशनल लेवल पर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं। इस सम्मान समारोह में एमसी के सभी सदस्य ने भाग लिया। उन्होंने धर्मेंद्र चौधरी के अलावा ज्योति शास्त्री व सभी खिलाड़ियों को भी फूलमाला, बैंड ध्वनि द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्य गण राजकुमार, बीना देवी, पवन, सोमी देवी, कश्मीरो देवी, सुमन, विद्या देवी, हेमराज, धर्मपाल, मुल्क राज, स्कूल स्टाफ प्रधानाचार्य रघुवीर चौहान, शशि बाला हिस्ट्री प्रवक्ता, स्टॉफ सेकंटरी बस्ती राम सिंगटा, मोहनलाल, राकेश कुमार, ओमप्रकाश हेड मास्टर प्रायमरी अदृश्य अहमद, प्राइमरी स्टाफ वह सभी खिलाड़ी बच्चे मौजूद रहे।