Paonta Sahib: डिग्री काॅलेज में एड्स जागरूकता सत्र, बीमारी से बचाव करें कैसे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिग्री काॅलेज में एड्स जागरूकता सत्र, बीमारी से बचाव करें कैसे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिग्री काॅलेज में एड्स जागरूकता सत्र, बीमारी से बचाव करें कैसे...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रेड रिब्ब्न क्लब के द्वारा एचआईवी एंवम एड्स जागरूकता सत्र का आयोजन करवाया गया। सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य विभव कुमार शुक्ला ने की। सत्र के  आरंभ में क्लब की संयोजिका प्रो. धनमंती कंडासी द्वारा सभी का औपचारिक स्वागत किया गया

तथा एड्स बीमारी एंवम इससे बचाव के तरीके भी बताए गए तथा विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरांत क्लब के सचिव माधव तोमर ने रेड रिब्ब्न क्लब के द्वारा पिछले वर्ष कारवाई गयी गतिविधियों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। इसके बाद क्लब की अध्यक्ष आयुशी एंवम सह अध्यक्ष शिवानी तथा सहसचिव काव्यांजली ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एचआईवी एंवम एड्स बीमारी विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमे इस बीमारी के लक्षणों, कारणो तथा बचाव के तरीकों, बीमारी से जुड़े मिथकों  के बारे में विस्तार पूर्वक  बताया। विद्यार्थियों को एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में भी जानकारी दी गयी। सत्र के अंत में आयुशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। सत्र का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस कार्यकर्म में रेड रिब्ब्न क्लब के सदस्य प्रो. तनु चंदेल, प्रो. प्रतिभा चौधरी तथा लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया।