बजट बढ़ाएगा आम आदमी की दुश्वारियां- कांग्रेस ddnewsportal.com
बजट बढ़ाएगा आम आदमी की दुश्वारियां- कांग्रेस
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जो बजट पेश किया गया है उसमें पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए और सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। यह बात पांवटा साहिब कांग्रेस ने जारी प्रेस बयान में कही। जारी बयान मे पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा सहित हरप्रीत सिंह रतन, अवतार सिंह तारी, सुरजीत सिंह, प्रधान राकेश चौधरी, वसीम मलिक, सुभाष शर्मा, प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली, इकबाल सिंह और मंजीत
सिंह आदि ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह द्वारा हिमाचल की जनता के लिए, जो विषम परिस्थितियों में यहां निवास करती है, सरकारी डिपो के माध्यम से जो सस्ता अनाज उपलब्ध कराने की योजना चलाई गई थी। जयराम सरकार उसको चला पाने में नाकाम साबित हो रही हैं। अनावश्यक रूप से दाम बढ़ा दिए गए हैं। पेट्रोल डीजल पर जो प्रदेश सरकार ने टैक्स लगाए हैं उनमें कोई कटौती ना करके सरकार ने आम आदमी को कोई राहत नहीं दी। इसके साथ ही इंडस्ट्री के लिए एवं रोजगार के लिए कोई सही निर्णय नही कर पाए हैं। बजट केवल आंकड़ों की कलाकारी है। बजट का 56% ऋण की अदायगी व ब्याज पर ही चला जाएगा। आज की परिस्थितियों में बात की जाए तो यह बजट आम आदमी की दुश्वारियां ही बढ़ाएगा।