Entertainment: Sky Force- ट्रेलर ऐसा गजब का तो फिल्म होगी धमाकेदार, देशभक्ति का जज्बा लेगा हिलोरें... ddnewsportal.com

Entertainment: Sky Force- ट्रेलर ऐसा गजब का तो फिल्म होगी धमाकेदार, देशभक्ति का जज्बा लेगा हिलोरें...  ddnewsportal.com

Entertainment: Sky Force- ट्रेलर ऐसा गजब का तो फिल्म होगी धमाकेदार, देशभक्ति का जज्बा लेगा हिलोरें...

इस बार सुपर स्टार अक्षय कुमार फिर से देश-भक्ति के जज्बे के साथ आपके सामने आ रहे हैं। मौका गणतंत्र दिवस का रहेगा जब उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म Sky Force रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसने धूम मचानी शुरु कर दी है। जी हां, साल 2025 की शुरुआत देशभक्ति और आर्मी से जुड़े जज्बों से होने वाली है। अक्षय कुमार की Sky Force का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और वीर पहाड़िया भी हैं। वीर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। 


Sky Force नाम से ही जाहिर है कि ये एक देशभक्ति फिल्म है। अक्षय कुमार आर्मी के जाबांज ऑफिसर टाइगर हैं, तो वहीं वीर पहाड़िया- टैबी के रोल में हैं। वीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं सारा अली खान। ट्रेलर से पूरी कहानी लगभग साफ होती है कि ये पाकिस्तान से बदला लेने, एक होनहार ऑफिसर से खो जाने और उसके बाद उस दर्द से जूझ रहे उसके परिवार की कहानी है। लेकिन वो ऑफिसर बाद में मिलता है या नहीं? ये फिल्म देखने पर पता चलेगा। 


ट्रेलर में खूब सारे एरियल शॉट्स हैं, जो आपको जाने-पहचाने से लगेंगे। वहीं एक छोटे से बच्चे को गोद में लिए पत्नी का दर्द, अपने भाई जैसे ऑफिसर को वापस ढूंढने की जद्दोजहद और सरकार की नजरअंदाजी भी आपको नया सा फील नहीं देती है। लेकिन देशभक्ति एक ऐसा जज्बा है जो जब भी पर्दे पर आता है तो दर्शकों के दिलों पर कुछ छाप छोड़ जाता है। वहीं अक्षय कुमार का भी फैंडम ऐसा है, जिनसे उम्मीदें कभी टूटती नहीं हैं।
ऐसे में देखना तो यह भी दिलचस्प होगा कि अक्षय अपने कंधों पर इस फिल्म की कामयाबी का भार कितनी मजबूती से उठाते हैं?  'स्काई फोर्स' को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को दिनेश विजान, अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में निम्रत कौर भी होंगी।