गो-भक्त का स्वास्थ्य....... 21 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

गो-भक्त का स्वास्थ्य.......  21 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: रामलीला मैदान में गोवंश के अधिकारों को अनशन पर बैठे गो सेवक सचिन ओबराॅय के स्वास्थ्य की जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

गो-भक्त का स्वास्थ्य.......

21 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

एसडीएम कार्यालय के सामने धान, बढ़ाया माल भाड़ा, 100 करोड़ को वैक्सीन, बाज आएं कांग्रेस, विवि पर आरोप, कोरोना से विद्यार्थी की मौत, कुल्लू दशहरा समपन्न, ट्रैकर्स के शव, अनशन के 60 घंटे और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) तीन दिन बाद अपने बेटे और परिवार के अनशन स्थल पर आने पर उनके साथ गोवंश सेवक सचिन ओबराॅय।


स्थानीय (सिरमौर)

1- बड़ी खबर- सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन ने बढ़ाया माल भाड़ा। 

डीजल के लगातार बढ़ते दाम के कारण सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन ने माल भाड़े मे बढ़ौतरी की है। युनियन के ने प्रति किलोमीटर 3 रूटये किराया बढ़ा दिया है। नया बढ़ा हुआ किराया कल शुक्रवार से लागू होगा। इस बाबत चेंबर आॅफ कामर्स से भी प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक डीजल के रेट लगातार बढ़ने पर युनियन ने माल भाड़े को तीन रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। इससे उद्योगपतियों को अधिकतम 12 हजार रुपए तक की अतिरिक्त मार पड़ेगी। पहले पांवटा साहिब से बैंगलोर का माल भाड़ा एक लाख 10 हजार रुपए लिया जाता था जो अब शुक्रवार से 1 लाख 17 हजार 200 रूपये लिया जाएगा। इसी प्रकार

गुजरात के अहमदाबाद के 55350 रुपए की जगह अब 59250 रुपए लिये जायेंगे। मुंबई के किराये मे करीब 5 हजार रुपए बढ़ गए हैं। पहले यहां के 75300 रूपये लिये जाते थे और अब 80400 रूपये हो गया है। दिल्ली का किराया पहले 18250 रूपये था और अब 19100 रूपये लिया जाएगा। कलकत्ता का पहले 70300 रूपये था जो शुक्रवार से 82400 रूपये हो जाएगा। गोर हो कि सिरमौर टरक आॅपरेटर युनियन पांवटा साहिब के तारुवाला से अपना कार्य करती है। पांवटा साहिब मे उद्योगों का सारा तैयार माल जहां देश के कौने कौने मे जाता है वहीं कच्चा माल पांवटा लाया जाता है। युनियन के अंर्तगत करीब 2 हजार ट्रक व टराले चलते हैं जो देश के कौने कौन तक तैयार माल को पंहुचाने का कार्य करते हैं। चेंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्टरी के अध्यक्ष सतीष गोयल और सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसमेर सिंह भूरा, उप प्रधान बलविन्द्र सिंह बिंदर, सोसाईटी चेयरमैन सोमनाथ शर्मा, वाईस चेयरमैन गुरपाल सिंह गिल आदि ने बताया कि उद्योगपतियों और युनियन ने पहले ही किराये के घटाने बढ़ाने की रैशयो तय की हुई है। जिस हिसाब से डीजल बढ़ता है किराया भी बढ़ जाता है और जैसे ही डीजल के दाम घटते है किराया भी घटा दिया जाता है। नया किराया शुक्रवार से लागू हो जायेगा। प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि इसमे 15 हजार रूपये टोल टेक्स भी शामिल होता है। 

2- अनशन के 52 घंटे बाद गौसेवक सचिन की सुध लेने पहुंचे एसडीएम। कहा -मांगे यथासंभव की जाएगी पूरी।

पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में गौसेवक सचिन ओबराय की अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के तीसरे दिन करीब 52 घंटे बाद एसडीएम विवेक महाजन मौके पर पंहुचे। सचिन ओबरॉय ने बताया कि प्रदेश में गौ संरक्षण हेतु आयोग बनाया गया है। जिसके बावजूद अभी तक गाय सड़कों पर हैं। जब आयोग नहीं था तब भी गाएं माता सड़कों पर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। अभी तक स्थिति नही बदली है। गौ माता को भारत जैसे देश मे पूजा जाता है। उसकी पूजा की जाती है, बचपन से सिखाया जाता है कि गाय हमारी माता है, आज माता सड़को पर लावारिस

रूप ने घूमना पड़ रहा। आज तीसरे दिन एसडीएम विवेक महाजन व डीएसपी बीर बहादुर सहित नगर परिषद के ईओ व पशुपालन विभाग के चिकित्सक मौके पर पहुंचे। एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि कुछ मांगे प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर पूरी कर दी गई हैं। जबकि अन्य मांगे यथा संभव पूरी की जाएगी। गोर सेवक का अनशन जारी है। वही, इस दौरान तीसरे दिन भी समर्थन देने वालों का आवागमन चलता रहा। सैंकड़ों लोग अनशन स्थल

पर पंहुचे और सचिन ओबराॅय की मुहिम को अपना समर्थन दिया। परिवार के सदस्य भी आज अनशन स्थल पर पंहुचे। सचिन ओबराॅय का नन्हा बेटा भी इनमे शामिल रहा। शाम को फिर चिकित्सकों का दल सचिन ओबराॅय के स्वास्थ्य की जांच करने पंहुचा तो उनका बीपी जहां बढ़ा हुआ था वहीं शुगर लेवल भी थोड़ा डाऊन रहा। 

3- अनाज लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष पंहुचे किसान, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी। 

पांवटा साहिब में उस समय अचानक हडकंप मच गया जब किसानों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष किसानों ने धान की बोरियां रख दी। साथ ही ट्रेक्टर से सड़क जाम कर दी। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किसान नेता अनिंद्र सिंह नॉटी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान धान से भरे ट्रैक्टर लगा कर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। किसानों ने इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय किसान इस दौरान धान की खरीद में तेजी लाने व धान खरीद केंद्र की संख्या ने इजाफा किए जाने की मांग कर करे थे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी ने कहा कि प्रदेश में जिन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं वहां दो या दो से अधिक धान खरीद

केंद्र स्थापित किए गए हैं। जबकि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में जहां धान की पैदावार इन स्थानों के मुकाबले दोगुने से अधिक है, वहां केवल मात्र एक धान खरीद केंद्र स्थापित किया गया है। जिससे किसानों को सुविधा प्रदान करने की सरकार की नीयत स्पष्ट हो गई है। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। एसडीएम पांवटा साहिब ने कहा कि पहली बार प्रदेश में धान खरीद शुरू की गई है। ऐसे में कई समस्याएं सामने आना लाजमी है। प्रशासन इस बारे में सजग है और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर मानवीय नियंत्रण नहीं है। बरसात के कारण धान की खरीद थोड़ी धीमी रही है। जिस में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने इस मौके पर किसानों से सहयोग की अपील की। बैठक के उपरांत काफी देर बाद किसानों ने धरना खत्म किया। इस मौके पर अनिंदर सिंह नॉटी अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा, चरणजीत सिंह जैलदार, गुरजीत सिंह नंबरदार, जसविंदर बिलिंग, ब्लॉक अध्यक्ष किशोरीलाल, कुंडयों बलविंदर सिंह बिंदर, रणजीत सिंह, बूटा सिंह, अर्जुन बनवेत, हरीश चौधरी, सतबीर सिंह, इंद्रजीत अज्जू, गुरनाम सिंह, परमजीत माणक, हरबंस सिंह, रणजीत सिंह, शुभ खेड़ा दलबीर सिंह, मुस्ताक अली, अहमद हुसैन, अवतार सिंह, दिलबाग सिंह, सुनील चौधरी, मोहन चौधरी, मान सिंह चौधरी, अमनदीप सिंह, विकास सिंह, सुलेमान अहमद, जुल्फिकार अली, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सादिक अली, गुरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।

4- नवंबर तक हर हाल में खरीदेंगे किसानों का धान- रामेश्वर

मंडी समीति सिरमौर ने किसानों को फिर आश्वासन दिया है कि पांवटा दून के सभी किसानों की धान की फसल को नवंबर अंत तक हर हाल मे खरीद ली जाएगी। भारतीय किसान युनियन के एसडीएम कार्यालय के समक्ष ट्रेक्टर और धान लेकर पंहुचने के बाद एसडीएम विवेक महाजन ने एपीएमसी

सिरमौर, एफसीआई और किसान संघ के साथ बैठक की। इस बैठक मे मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि धान खरीद की रफ्तार तेज हो रही है। दो दिन बारिश ने खलल जरूर डाला लेकिन अब हर दिन लगभग अढ़ाई हजार क्विंटल खरीद हो रही है। जिसे जल्द प्रतिदिन 3 हजार क्विंटल तक किया जाएगा। किसानों को किसी के बहकावे मे आने की जरूरत नहीं है। यदि किसी किसान के घर मे विवाह या अन्य जरूरी दिक्कत है तो वह समीति से संपर्क कर सकते हैं उनके फसल की खरीद प्राथमिकता पर की जाएगी। 

5- प्रदीप के शास्त्रीय संगीत ने मोहा मन।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ ऋतु पंत ने की। कार्यक्रम का आरंभ कार्यवाहक प्राचार्या डॉ ऋतु पन्त व समन्वयक डॉ मोहन सिंह चौहान ने सरस्वती माँ के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन से की। मंच संचालक प्रो0 रीना चौहान ने बताया इस प्रतियोगिता को चार भागों में आयोजित किया गया जिसमें शास्त्रीय संगीत, अर्ध शास्त्रीय संगीत, ग़ज़ल गायन तथा लोक गायन सम्मिलित थे। डॉ वीना तोमर,  रविंदर सिंह एवम डॉ किरण बाला ने की निर्णायक मंडल भूमिका निभाई। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के

विद्यार्थियों ने भजन, ग़ज़ल, देशभक्ति गीत, शास्त्रीय संगीत, पहाड़ी , संस्कृत एवम पंजाबी गीतों  की उम्दा प्रस्तुति दी। शास्त्रीय संगीत में प्रदीप (बी0 ए0 द्वितीय ) प्रथम, व कार्तिक (बी०ए०प्रथम) का द्वितीय स्थान पर रहें। ग़ज़ल गायन में प्रदीप (बी0ए0 द्वितीय) प्रथम एवम खुशबू (बी0 ए0 प्रथम) द्वितीय स्थान पर रही। लोक गायन में प्रदीप ( बी0 ए0 द्वितीय) प्रथम, योगिंदर (बी0 ए0 प्रथम) द्वितीय, कार्तिक (बी0 ए0 प्रथम) तृतीय स्थान पर रहें। अर्ध शास्त्रीय गायन में योगिंदर (बी0 ए0 प्रथम) प्रथम, तक्ष चौहान (बी0 ए0 तृतीय ) द्वितीय एवम सनी शर्मा (बी0 ए0 तृतीय ) तृतीय स्थान पर रहें। समूह गान में मेहंदी, काजल का ग्रुप प्रथम स्थान  व सिमरन, वैशाली और मनदीप का ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा।  इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के सदस्यों एवम स्टाफ ने भी भाग लेकर विद्यार्थियों के साथ इस कार्यक्रम को सुशोभित किया। समिति के समन्वयक डॉ मोहन सिंह चौहान ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आगामी दिनों में सांस्कृतिक समिति कई प्रतियोगिताओं एवम कार्यक्रमो का आयोजन करेगी जिससे विद्यार्थियों में छुपी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन एवम विकास होगा। डॉ चौहान ने सभी विद्यार्थियों को इन कार्यक्रमों में भाग लेने को प्रेरित किया और कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे मौकों का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। प्रो० जय चंद ने कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा  राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। 

6- जिहादी आतंकवाद टारगेट किलिंग के विरोध में जलाया पुतला।

विश्व हिन्दू परिषद् संगठन के आह्वान पर आज संपूर्ण भारत में जिहादी आतंकवाद टारगेट किलिंग के विरोध में पुतला जलाने एवं विरोध स्वरूप ज्ञापन देने के  आह्वान पर विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल जिला सिरमौर में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम पांवटा साहिब में हुआ। जिसमें आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा जम्मू कश्मीर पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में

हिन्दूओ, सिखों को टारगेट कर मारा जा रहा है जो टारगेट किलिंग जिहादी आतंकवाद की इस घिनौनी मानसिकता को प्रकट कर रहा है। विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसी घिनौनी सोच को विश्व हिन्दू परिषद् कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर केंद्र सरकार द्वारा इन टारगेट किलिंग करने वाले जिहादी आतंकवादी सोच रखने वालों पर कोई ठोस कार्यवाही ना की गई तो अतिशीघ्र आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे। अतः आज पांवटा साहिब में उपमंडल अधिकारी एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को विहिप पांवटा साहिब से प्रेषित किया एवं आज विश्व हिन्दू परिषद् ने संपूर्ण भारतवर्ष से जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से यह आग्रह किया है कि इस घिनौनी मानसिकता लिए टारगेट किलिंग करने वाले जिहादी आतंकवादियों के ऊपर केंद्र सरकार तुरंत कठोर कार्यवाही करते हुए नकेल कसे। 

7- पांवटा साहिब में कल इन 19 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  22 अक्तूबर को 19 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अक्तूबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई एस.आई. गोंदपुर, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला के डी, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, उप

स्वास्थ्य केंद्र दुगाना, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला ए के, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

8- भाषण प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे 2 लाख रुपये।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र, नाहन द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का कोई भी युवा जिसकी आयु 1 अप्रैल 2021 तक 18 से 29 वर्ष के मध्य की हो, भाग ले सकता है। खंड स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले युवा, जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्र होगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार, द्वितीय स्थान वाले को 2 हज़ार व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को एक हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ती पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 25 हज़ार रुपये, दूसरा स्थान वाले को 10 हज़ार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार रुपये का इनाम और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी  राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगे, जिसमें पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को दो लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पचास हज़ार रुपये का इनाम एवं प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को छोड़ कर अन्य  समस्त प्रतिभागियों को दस हज़ार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ती पत्र  देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा अपना भाषण हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में दे सकते हैं। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास होगा। जो युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक है वह दिनांक 25 अक्तूबर, 2021 तक अपना पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र, नाहन कार्यालय में करवा सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01702-222635 पर संपर्क कर सकते है। 

9- कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का लक्ष्य निर्धारित समय अवधि में करें पूरा: उपायुक्त 

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का लक्ष्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए उन्होंने विभाग को विशेष कदम उठाने को कहा। उपायुक्त आज यहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग दो प्रकार की सूचियां तैयार करें जिनमें ऐसे लोग हों जिन्हे दूसरी डोज लगने की अवधि पूरी चुकी हो तथा वो लोग जिनकी दूसरी डोज लगने की अवधि अगले 15 दिनों में पूरी होने वाली हो। उन्होंने इन सूचियों को ग्राम स्तर कि टास्क फाॅर्स से साँझा करने के निर्देश दिए ताकि टीकाकरण के विशेष कैंप आयोजित किये जा सकें। उन्होंने पंचायत विभाग को सभी प्रधानों और पंचायत सचिव को लोगों को लामबंद करने के निर्देश जारी करने के लिए कहा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके। इससे पूर्व उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कहीं और न जाना पड़े। बैठक में बताया गया कि डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, नाहन और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब को लक्ष्य कार्यक्रम (प्रसूति गृह और प्रसूति शल्य चिकित्सा कक्ष में देखभाल की गुणवत्ता में सुधार हेतु एक पहल) के तहत चयनित किया गया है। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत इन दोनों स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसूति गृह और प्रसूति शल्य चिकित्सा कक्ष देखभाल की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा। उपायुक्त ने कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी कायाकल्प करने के निर्देश दिए ताकि जिला के स्वास्थ्य संस्थानों को और सुन्दर बनाया जा सके। उन्होंने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब और सराहां का भी कायाकल्प करने के निर्देश दिए। राम कुमार गौतम  ने स्वास्थ्य संस्थानों को जैव चिकित्सा अपशिष्ट का सही तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थानों के आस-पास औद्योगिक इकाइयों और इमारतों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की जांच करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक निर्माण विभाग को स्वास्थ्य संस्थानों के पहुँच-मार्गों को दुरुस्त करने तथा मार्ग चिन्ह स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग को स्वास्थ्य संस्थानों के स्टाफ को पानी की गुणवत्ता जांच करने का प्रशिक्षण प्रदान करने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल सहित स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 


(हिमाचल)

1- 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री को बधाई: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश की जनता को कोविड-19 के 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशवासियों को बधाई दी है। कहा कि प्रदेश की पात्र आबादी को 88.15 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें 56.95 लाख पहली और 31.21 लाख दूसरी खुराक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र से

जुड़े लोगों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि उनके समर्पण और अथक प्रयासों से यह कठिन कार्य संभव हो पाया है। सीएम ने कहा कि हिमाचल ने पात्र लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक देने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। इस वर्ष नवंबर अंत तक सभी पात्र आबादी के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वह कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए अपनी बारी के अनुसार टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें, जिससे नवंबर अंत तक प्रदेश की पात्र आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य हासिल कर सके।

2- प्रत्याशी के खिलाफ व्यक्तिगत बयानबाज़ी से बाज आएं कांग्रेस नेता: विनोद

भाजपा ने कांग्रेस को मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पर व्यक्तिगत बयानबाजी करने से बाज आने की चेतावनी दी है। कांग्रेस विधायक ने ब्रिगेडियर पर अटल टनल और फोरलेन के नाम पर पैसे खाने का आरोप लगाया था जिस पर आज भाजपा के प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कांग्रेस के रग-रग में भ्रष्टाचार की परंपरा बसी है। पिछली कांग्रेस की सरकारों में ही पैसे खाने का धंधा बन चुका था, जिसे

विक्रमादित्य भूल चुके हैं। भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने सेना में रहकर देश की रक्षा की और अब जनसेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। मंडी संसदीय उपचुनाव में प्रतिभा सिंह की हार सामने देख विक्रमादित्य सिंह भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पर निजी हमला कर रहे हैं। जिसका जवाब दो नवंबर को निकलने वाले परिणाम में 17 विधानसभा क्षेत्रों की जनता देगी। भाजपा नेता ने विक्रमादित्य को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें छेड़ना मत, छेड़ेगे तो छोड़ेंगे नहीं। भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व से पूरी तरह डर चुके हैं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता का दर्द समझते है और प्रत्येक व्यक्ति के साथ आत्मयता रखते है ।

3- हिमाचल मे एक कोरोना पाॅजिटिव विद्यार्थी की मौत।

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी की मौत हो गई है। प्रदेश अभी तक कुल 126 विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं। गुरुवार को 14 विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। 89 मामले अभी भी सक्रिय हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कांगड़ा जिले में नौ, मंडी में तीन और ऊना-हमीरपुर में एक-एक विद्यार्थी को कोरोना संक्रमण हुआ है। शिमला, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सोलन और सिरमौर जिले के स्कूलों में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं आया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिला कांगड़ा में जिस विद्यार्थी की कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हुई है, वह विद्यार्थी 12 अक्तूबर से स्कूल नहीं आया है। उधर, गुरुवार को आठवीं से 12वीं कक्षा में 66 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी। वहीं, प्रदेश में पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने का फैसला दिवाली के बाद होगा। उपचुनावों के चलते सरकार अभी छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है। कोरोना संक्रमण के मामले नहीं बढ़े तो आठ नवंबर से पांचवीं से सातवीं कक्षा के लिए भी स्कूल नियमित खुल सकते हैं। आगामी फैसले तक प्रदेश में आठवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं स्कूलों में जारी रहेंगी। चार नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में पांच दिन का अवकाश रहेगा। ऐसे में सरकार अभी पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने के लिए तैयार नहीं है। दिवाली के बाद अगर कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज हुई तो स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। शिक्षा विभाग स्कूल खोलने के लिए सरकार के फैसले के इंतजार में है। अभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय नियमों का पालन करवाने के लिए उपनिदेशकों की जिम्मेवारियां तय की हैं। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उधर, स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने को आठवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। 

4- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पर कुलदीप राठौर के गंभीर आरोप।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के माध्यम से होने वाली पंचायत सचिवों के 239 पद भरने की परीक्षा पर तुरंत प्रभाव से रोक लगनी चाहिए। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा

कि इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा गया है। भर्ती प्रक्रिया उपचुनावों के बाद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से होनी चाहिए। राठौर ने कहा कि पंचायत सचिव के 239 पदों के लिए 26299 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चुनाव आचार संहिता के चलते परीक्षा का अभी आयोजन नहीं होना चाहिए। हिमाचल विश्वविद्यालय के माध्यम से परीक्षा आयोजित करवाने का कांग्रेस विरोध करती है। विवि में कुलपति मनमर्जी से नौकरियां दे रहे हैं। पंचायत सचिव भर्ती के लिए 1200 रुपये शुल्क अभ्यर्थियों से वसूला गया है। करीब तीन करोड़ से अधिक राशि जमा हुई है। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग से परीक्षा होती तो वहां लड़कियों को फीस की छूट मिलनी थी। 

5- सात दिवसीय देवी-देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव समपन्न।

अठारह करड़ू की सोह में मनाए जा रहे सात दिवसीय देवी-देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव गुरुवार को लंका पर चढ़ाई और भगवान रघुनाथ की जीत के साथ संपन्न हो गया। भगवान रघुनाथ लंका पर चढ़ाई करने के लिए रथ में सवार हुए। उनके साथ माता हिडिंबा, बिजली महादेव और जमदग्नि ऋषि समेत करीब 30 से अधिक देवी-देवता साथ रहे।

लंका दहन की परंपरा का निर्वहन करने के बाद भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर सुल्तानपुर लौट गए। इस दौरान रघुनाथ का रथ खींचने के लिए सैकड़ों लोग उमड़े। वहीं भव्य देव मिलन के बाद सभी देवी-देवता अपने देवालयों को लौट गए। इससे पहले करीब तीन बजे भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में लंका दहन के लिए तैयारियां शुरू हुईं। भगवान रघुनाथ को अस्थायी शिविर से लाकर रथ में बिठाया गया। अपराह्न 3:50 बजे  रघुनाथ रथ में सवार होकर लंका दहन के लिए निकले। लंका दहन के लिए माता हिडिंबा का रथ रवाना होते ही रघुनाथ की रथयात्रा शुरू हुई। इससे बाद पालकी में सवार भगवान रघुनाथ के साथ खराहल के आराध्य देवता बिजली महादेव, जमदग्नि ऋषि, भोष के देवता वीरनाथ, नग्गर की माता त्रिपुरा सुंदरी आदि देवता भी रथयात्रा में शामिल हुए। माता हिडिंबा का रथ सबसे आगे लंका दहन की परंपरा पूरा करने के लिए आगे बढ़ा। लंका पर विजय पाने के बाद भगवान रघुनाथ देवी-देवताओं के साथ वापस अपने देवालय की ओर निकले। इस दौरान ढालपुर मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। दशहरे में इस बार रिकॉर्ड 281 देवी-देवता शामिल हुए।  

6- यूजीसी स्तर पर लंबित समस्याओं के समाधान की उठाई मांग।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर डी पी सिंह से विस्तृत भेंटवार्ता करके यूजीसी के स्तर पर लंबित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। इस संबंध में जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी सिंघल ने बताया कि देशभर के शिक्षकों की सेवा शर्तों, नियुक्तियों और शोध कार्य से संबंधित कई समस्याओं के समाधान हेतु महासंघ की तरफ से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष के समक्ष विस्तार से पक्ष रखा गया। इन समस्याओं में प्रमुख रूप से सेवारत शिक्षकों को कोर्स वर्क से मुक्त करने

अथवा अन्य व्यवस्था करने, रिफ्रेशर एवं ओरियंटेशन कोर्स छूट की अवधि को 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ाने, यूजीसी रेगुलेशन 2018 को पूरे देश में एक समान लागू करने, सेवारत शिक्षकों को पीएचडी पात्रता परीक्षा से छूट देने, यूजीसी रेगुलेशन की विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए विसंगतियों को दूर करने, एमफिल पीएचडी हेतु प्रोत्साहन वेतन वृद्धियों को पूरे देश में एक समान रूप से लागू करने, प्राचार्य पद का कार्यकाल सेवानिवृत्ति तक करने, यूजीसी केयर लिस्ट में शोध जर्नल्स को शामिल करने की प्रक्रिया को अद्यतन एवं पारदर्शी बनाने, उच्च शिक्षा संस्थानों में रिक्त पदों पर भर्ती करने, पुस्तकालयाध्यक्ष शारीरिक शिक्षक सहित अन्य अकादमिक स्टॉफ की सेवा शर्तें शिक्षकों के समान करने, कैरियर उन्नति योजना के लिए यूजीसी रेगुलेशन 2010 लागू होने की सीमा न्यूनतम 2 वर्ष और बढ़ाने, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर पद पर पीएचडी की अनिवार्यता समाप्त करने आदि विषय शामिल थे। यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर डी पी सिंह ने एक-एक करके सभी विषयों को गंभीरता से सुना और समझा तथा विभिन्न समस्याओं पर महासंघ के मत से अपनी सहमति जताई। प्रोफेसर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इनमें से कुछ विषयों पर महासंघ द्वारा पूर्व में प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही चल रही है। संगठन द्वारा संज्ञान में लाए गए अन्य विषयों पर उन्होंने यूजीसी द्वारा शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का विश्वास दिलाया। उन्होंने बताया कि महासंघ द्वारा बताए गए कुछ बिंदुओं पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षक हित में सकारात्मक नोट बनाकर सरकार को भेजा जाएगा तथा जिन विषयों को यूजीसी के स्तर पर समाधान होना है उनके लिए जल्दी ही निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने ब्लेंडेड मोड ऑफ लर्निंग और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट से संबंधित विभिन्न चिंताओं को भी यूजीसी अध्यक्ष को अवगत कराया। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि अभी यह मुद्दे  प्रारंभिक अवस्था में हैं तथा महासंघ द्वारा बताई गई जमीनी वास्तविकताओं के अनुसार ही इन पर काम होगा। प्रोफेसर डी पी सिंह को महासंघ द्वारा प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों का एक सेट भी भेंट किया गया। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी सिंहल, संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री जी. लक्ष्मण, अतिरिक्त महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता, सचिव उच्च शिक्षा संवर्ग डॉ गीता भट्ट शामिल थे। यह जानकारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा और प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- ट्रैकिंग पर निकले लापता 11 ट्रैकरों में से पांच के शव बरामद।

उत्तरकाशी के हर्षिल से छितकुल के लम्खागा दर्रे की ट्रैकिंग पर निकले लापता 11 ट्रैकरों में से पांच के शव बरामद हो गए हैं। सेना ने गुरुवार को दो घायलों को रेस्क्यू कर लिया है जबकि चार अभी लापता हैं। मौसम खराब होने की वजह से शवों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू नहीं किया गया है। एक घायल मिथुन को सेना अपने साथ उत्तरकाशी ले गई है जबकि दूसरे का इलाज सेना के कैंप में चल रहा है। सेना अब शुक्रवार को शवों को निकालने के साथ लापता चार लोगों की तलाश करेगी। कुल 17 लोगों के दल में से छह पोर्टर खुद ही सांगला पहुंच गए थे। इन्होंने ही 11 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना दी थी। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के हर्षिल से 14 अक्तूबर को 11 ट्रैकरों और छह पोर्टरों का एक दल किन्नौर के छितकुल के लिए निकला था। 17 और 18 अक्तूबर को किन्नौर में भारी बर्फबारी में 11 पर्यटक दर्रे में फंस गए और वे टेंट लगाकर यहीं रुक गए। नेपाल मूल के छह पोर्टर पैदल ही सांगला के लिए बर्फ में निकल गए। पोर्टर 20 अक्तूबर को सांगला थाने पहुंचे और जिला प्रशासन को सूचित किया। बीते दिन पैदल रेस्क्यू अभियान में आईटीबीपी और प्रशासन की टीम को सफलता नहीं मिली। गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी से आए सेना के एक हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान चलाया गया। पांच शव और दो घायल उन्हें मिल गए। घायलों को तो रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन शवों को उठाने से पहले मौसम खराब हो गया और हेलीकॉप्टर लौट गया। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि सेना ने सात ट्रैकरों को रेस्क्यू किया है, जिनमें पांच की मौत हो चुकी है, दो का उपचार चल रहा है, जबकि 4 अभी लापता हैं। इससे पहले लम्खागा दर्रे से होकर छितकुल से सांगला की ओर छह पोर्टर पहुंचे थे। इनमें से चार पोर्टर तुलसी काफले, सुरेंद्र तिमेलासेना, विष्णु पोखरे और बलीराम पैदल सांगला थाना पहुंचे। चारों नेपाली मूल के पोर्टर फिलहाल सांगला थाने में ही हैं। उन्होंने कहा कि लम्खागा दर्रे में तीन फीट बर्फबारी होने से 11 ट्रैकर एक अस्थायी टेंट में रुक गए। 6 पोर्टर टेंट की सुविधा न होने पर चलते-चलते भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नित्थल थाच के पास जा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने आईटीबीपी से मदद मांगी कि हमारे 11 लोग लम्खागा दर्रे में बर्फ में फंसे हैं, लेकिन आईटीबीपी ने उन्हें आदेश आने के बाद ही रेस्क्यू करने की बात कही।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-