भूतपूर्व सैनिकों ने बेहड़ेवाला मे मनाया गणतंत्र दिवस ddnewsportal.com
भूतपूर्व सैनिकों ने बेहड़ेवाला मे मनाया गणतंत्र दिवस
शहीद बलबीर सिंह की पत्नी ने फहराया तिरंगा
बेहड़ेवाला स्थित शहीद बलवीर सिंह के शहीद स्मारक पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई क्षेत्र ने स्थानीय पंचायत प्रधान व शहीद की धर्मपत्नी वीना देवी की उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराया। उसके उपरांत राष्ट्रीय गान
गाया गया और उपस्थित सभी लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय और शहीद बलवीर सिंह अमर रहे के नारे लगाए। संगठन के सचिव नरेंद्र ठुंडू व ग्राम पंचायत प्रधान ने अपने संबोधन में युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों व शहीदों से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के कोषाध्यक्ष तरुण गुरुंग ने स्मारक की देखरेख के लिए 1100 रूपये का चंदा भी दिया। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें। इसके उपरांत संगठन के सभी सदस्य पांवटा साहिब के शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचे। और प्रशासन के कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।