Paonta Sahib: सेना के अपमान की भाजपा में लगी होड़, कुछ तो शर्म करो: चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सेना के अपमान की भाजपा में लगी होड़, कुछ तो शर्म करो: चौहान
देश वर्तमान मे सेना के शौर्य का जहां गुणगान कर रहा है वहीं कुछ भाजपा नेता सेना के अपमान पर तुले हुए हैं। यह बात कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने जारी प्रेस बयान मे कही। चौहान ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा सेना के अपमान की होड़ लगी हुई है। भाजपा के एक मंत्री के घिनौने बयान के बाद अब मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने कहा है कि "भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।"
सेना या सैनिक का किसी भी नेता या दल के प्रति नतमस्तक होने की बात कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता। यह सेना की गरिमा और संविधान में निहित उसकी तटस्थता का सीधा अपमान है। भारतीय सेना गैर-राजनीतिक, पेशेवर और राष्ट्र को समर्पित है, जिसने हर परिस्थिति में अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाकर देश का गौरव बढ़ाया है। समूचा राष्ट्र हमारी सेना और हर सैनिक के प्रति कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित हैं।
घटिया बोल से सेना का अपमान करने वाले ऐसे संकुचित सोच के लोगों पर कार्यवाही न होना सवाल खड़े करता है कि क्या केन्द्र सरकार और भाजपा की ऐसे बयानों के साथ मौन सहमति है ? यदि नहीं, तो ऐसे निर्लज्जता से परिपूर्ण बयान बहादुरों पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही ? घटियापन की हदें पार करने वालों पर इतनी मेहरबानी क्यों ? वह निजी तौर पर भी इन नेताओं के इस तरह के बयान की कड़ी निंदा करते हैं।