हिमाचल किसान सभा की खुली चैतावनी ddnewsportal.com

हिमाचल किसान सभा की खुली चैतावनी ddnewsportal.com

हिमाचल किसान सभा की खुली चैतावनी

नये कृषि कानून वापिस न लिए तो जिले में होंगे विरोध कार्यक्रम

हिमाचल किसान सभा ने केंद्र सरकार को खुली चैतावनी दी है कि यदि जल्द ही नये कृषि कानून वापिस नही लिए तो सभा की सिरमौर ईकाई जिले मे धरना प्रदर्शन करेगी। साथ ही दिल्ली के लिए भी जत्थे रवाना होंगे। गुरूवार को सभा की एक अहम बैठक नाहन के किसान सभा कार्यालय मे जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा की अध्यक्षता मे और राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तनवर की मौजूदगी मे समपन्न हुई। बैठक मे दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को

किसान सभा सिरमौर कमेटी द्वारा पूर्व की तरह समर्थन जारी रहेगा जो आंदोलन शुरू होने से लगातार दिया जा रहा है। बैठक मे निर्णय लिया गया कि 15 मार्च को जहां पूरे प्रदेश मे हर ब्लाॅक स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा वहीं उससे पूर्व सभी ब्लाकों मे कन्वेशन आयोजित की जाएगी। यह पांवटा साहिब और शिलाई मे 7 मार्च को, नाहन मे 5 मार्च को, सरांह मे 3 मार्च को,राजगढ़ मे 4 मार्च और नोहराधार मे 6 मार्च को आयोजित होंगे। इसमे किसान आंदोलन और किसानों की आवाज घर घर तक पंहुचाई जाएगी। बैठक मे एक स्वर मे नये तीनों कृषि कानून वापिस लेने की मांग की गई तथा मांगों को

मानने मे केंद्र सरकार द्वारा बहानेबाजी करने की कड़े शब्दों मे निंदा की गई। बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही बड़ी संख्या मे सिरमौर से किसान सभा के बैनर तले बड़ा जत्था दिल्ली किसान आंदोलन मे जाएगा। बैठक मे राज्य कोषाध्यक्ष सत्यानंद पुंडीर, जिला महासचिव गुरविंद्र सिंह गोपी, अरुण कश्यप, बलदेव सिंह, जगदीश पुंडीर, दक्ष चौहान, रमेश वर्मा, जगदीश रमौल, ओमप्रकाश, लाल सिंह, आशीष पंवार, राजेन्द्र ठाकुर, संतोष कपूर, सीमा शर्मा आदि ने भाग लिया।