Paonta Sahib: भरली कॉलेज में तिरंगा यात्रा, छात्रों ने किया लोगों को राष्ट्र ध्वज फहराने को प्रेरित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में तिरंगा यात्रा, छात्रों ने किया लोगों को राष्ट्र ध्वज फहराने को प्रेरित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में तिरंगा यात्रा, छात्रों ने किया लोगों को राष्ट्र ध्वज फहराने को प्रेरित 

पाँवटा साहिब के आंजभोज के राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवियों ने लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय भरली में तिरंगा यात्रा की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से की गई, जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान ने किया। सुबह 11:00 बजे के आसपास यह

तिंरगा रैली नघेता बाजार की तरफ चली। जिसकी अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील तोमर ने की। नघेता बाजार तथा गांव में बच्चों ने लोगों के घरों में जाकर लोगों को देशभक्ति तथा 15 अगस्त के दिन अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने

के लिए प्रेरित किया। एनएसएस स्वंसेवियों ने देशभक्ति नारों, गानों तथा भाषणों से लोगों को देशभक्ति के मूल्यों के बारे में अवगत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य, प्रोo टी एस चौहान, डॉ दीपाली भण्डारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाती चौहान, सुप्रीo चिंता मनी, JAO नामित कुमार भी मौजूद रहे।