अभी से अधिकारियों का घेराव शुरू- ddnewsportal.com
 
                                अभी से अधिकारियों का घेराव शुरू
पेयजल की समस्या को लेकर गुस्साई महिलाएँ पंहुची कफोटा जलशक्ति उपमंडल कार्यालय, दस दिन से पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
जलशक्ति विभाग उपमंडल कफोटा के तहत पड़ने वाले माशु पंचायत में ग्रामीण काफी समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। परेशान महिलाओं ने कफोटा में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता का घेराव कर जल्द ही पानी को सुचारू रूप से चलाने की मांग की है। माशु महिला मंडल प्रधान शुपी देवी, मालों देवी, सुनीता देवी, नारायणी, कौशल्या, गुरदेई, इंद्रा देवी, गुलाबी, रुकमणी, बिमला, दीपो देवी आदि ने बताया कि पिछले 10 दिनों से

माशु गांव के ग्रामीण पानी को लेकर परेशान हैं। जिस कारण ग्रामीण खुद व पशुओं को पर्याप्त पानी नहीं पिला पा रहे हैं। उन्हें 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। वहां सोर्स में भी पानी कम है। जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशानी में है। क्योंकि अधिकतर समय पानी ढोने में लग जाता हैं। महिलाओं का कहना है कि टोंस नदी से उठाऊ पेयजल योजना भी काफी

दिनों से बंद पड़ी है, जबकि एक अन्य वैकल्पिक लाइन भी बंद है, जिसे मुरम्मत कर ठीक करना भी आवश्यक हैं। महिलाओं ने विभागीय अधिकारी को चेताया है कि पानी की समस्या शीघ्र दुरुस्त नहीं हुई तो वह अगला कठोर कदम उठाएगी। महिलाओं ने बताया कि बार बार विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई है। जिससे परेशान होकर जल शक्ति के सहायक अभियंता का घेराव करना पड़ा। इस बारे में जल शक्ति विभाग के कफोटा के सहायक अभियंता जोगिंद्र चौहान ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    