हमीरपुर ने ट्राफी जीती तो सिरमौर की टीम ने दिल ddnewsportal.com

हमीरपुर ने ट्राफी जीती तो सिरमौर की टीम ने दिल ddnewsportal.com

हमीरपुर ने ट्राफी जीती तो सिरमौर की टीम ने दिल

पांवटा साहिब मे आयोजित राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता के फाइनल मेच मे पैनाल्टी शूट आउट मे हुआ फैसला, ऊर्जा मंत्री रहे मुख्य अतिथि।

पांवटा साहिब के रावमा पाठशाला पुरुवाला के खेल मैदान में आयोजित हुई राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे हमीरपुर की टीम ने जीत दर्ज की। फाइनल मे पैनाल्टी शूट आउट मे उसने सिरमौर की टीम को पराजित कर यह खिताब हासिल किया। फाइनल में रोमांचक मुकाबले में तय समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 रहा। बाद में पैनाल्टी शूट आऊट में हमीरपुर टीम ने सिरमौर को हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस तरह हमीरपुर की टीम ने ट्राफी जीती।

लेकिन सिरमौर की टीम ने भी शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। सिरमौर टीम दूसरे व ऊना की टीम तृतीय स्थान पर रही। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री एवं हाॅकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में ओलंपिक खेलों में प्रदर्शन शानदार रहा है। हिमाचल में खिलाडिय़ों को उनसे काफी आशाएं है। हाकी समेत विभिन्न खेलों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। सिरमौर के माजरा एस्ट्रोटर्फ हॉकी खेल मैदान 6.50 करोड़ राशि मंजूर हुई है। पांवटा में भी उचित स्थल देख कर ऐसा मैदान तैयार होगा। मुख्य अतिथि ने विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान पर रही हॉकी टीमों को

पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव और सिरमौर हॉकी संघ महासचिव बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे प्रदेश के 11 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। फाइनल में सिरमौर व हमीरपुर टीमों का मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच 1-1 से स्टोर बराबर रहा। जिसके बाद पैनाल्टी शूटआऊट से हमीरपुर टीम के पक्ष में फैसला हुआ। इस मौके पर चीफ एग्जीकयूटिव ऑफिसर अनिल खंतवाल, हॉकी कोच नीरज महेश्वरी, अर्जुन नागरा, अर्जुन नागरा, चरनजीत सिंह चौधरी, अमित सैनी, सुरजीत सिंह,  सुरेश चौधरी, मुमताज अली, अमृत पाल व इरफान आदि मौजूद रहे।