SRH vs LSG | Match Prediction | IPL 2025 | SRH vs LSG Dream Team ddnewsportal.com

SRH vs LSG | Match Prediction | IPL 2025 | SRH vs LSG Dream Team  ddnewsportal.com

IPL-2025: आज मैच नंबर 7 सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस LSG के बीच, जानिए Dreams 11 टीम...

SRH vs LSG | Match Prediction | IPL 2025 | SRH vs LSG Dream Team


आज शाम सनराइज़र्स हैदराबाद और LSG  के बीच में ये मैच होगा। हम बात करेंगे दोनों टीम्स की, क्या प्लेइंग 11 है, क्या बैटिंग ऑर्डर है, पिच के बारे में बात करेंगे। खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे किसके रिकॉर्ड अच्छे हैं खराब हैं मैच के अपने प्रेडिक्शन देंगे फेंटसी की आपको स्मॉल लीग के टिप्स देंगे और क्या मेरी फेंटसी टीम रहने वाली है

हैदराबाद की टीम अपना पिछला मैच जीत के आ रही है और लखनऊ की टीम पिछला मैच हार के आ रही है। बहुत बुरी तरीके से हार के आ रही है। बाकी एक और न्यूज़ है कि आवेश खान प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं तो मेरे ख्याल से शायद अब वो फिट हो गए हैं अगर वो फिट हो गए हैं तो भाई पक्का प्लेइंग 11 में आएगा। बाकी दोस्तों लखनऊ की जो बैटिंग  तो बहुत सेटल लग रही है लखनऊ की बैटिंग में डेप्थ है बढ़िया बल्लेबाज हैं अच्छे खासे हिटर्स हैं। पावरफुल हिटर हैं लेकिन बॉलिंग में इनकी थोड़ी बॉलिंग कमजोर है और बॉलिंग में चेंजेस देखने को मिल सकते हैं।

लखनऊ की प्लेइंग 11: 

एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ओपन करते हुए नजर आएंगे लखनऊ सुपर के लिए तीन नंबर नंबर पर होंगे निकोलस पूरन, चार पर ऋषभ पंत हैं उसके बाद आयुष बडोनी है, फिर डेविड मिलर हैं शाहबाज अहमद हैं शारदुल ठाकुर है रवि बिश्नोई हैं और आवेश खान और प्रिंस यादव में से कोई एक खेलेगा। अगर आवेश खान फिट होता है तो आवेश खान आ जाएगा बाकी दिग्विश राठी हैं जो कि एक लेग स्पिनर हैं और बाकी एम सिद्धार्थ भी हैं तो एम सिद्धार्थ एक लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर है  और सामने वाली टीम में टॉप ऑर्डर में तीन-तीन लेफ्ट ही हैं तो देख लेना अगर आपको लगता है टॉप ऑर्डर जल्दी आउट होगा तो आप सिद्धार्थ को पिक कर सकते हो अपनी फैंटसी 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:  

ट्रेविडमस हेड अभिषेक शर्मा ईशान किशन ये होगा इनका टॉप थ्री तीनों के तीनों लेफ्टी प्लेयर हैं। चार नंबर पे भाई साहब नितीश रेड्डी हैं उसके बाद पांच नंबर पे हेनरी क्लासन है फिर अभिनव मनोहर भी बहुत तगड़ा हिटर हैं तो जो इनके टॉप के जो छह प्लेयर है ना भाई सब के सब टॉप टू हिटर्स हैं। ठीक है बाकी अनिकेत वर्मा भी ठीक-ठाक बल्लेबाज हैं और पैट कमिंस हैं हर्षल पटेल है मोहम्मद शामी हैं। उसके बाद सिमरजीत सिंह है और एडम जंपा है एडमम जंपा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पे आएंगे बॉलिंग करने तो याद रखना लेकिन इंपैक्ट बहुत ज्यादा डालते हैं बहुत इंपॉर्टेंट प्लेयर हैं।

टीम के बाद अब दोस्तों हम बात करते हैं जिस ग्राउंड पे मैच होने वाला है वो पिच कैसी है और कैसा बिहेव करेगी 

मैच होगा ये आरजी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में। एवरेज स्कोर जो यहां का 170 का है और बैटिंग के लिए अच्छी बहुत अच्छी पिच है और बॉलर्स के लिए मतलब पेसर फ्रेंडली है। यहां पे स्पिनर्स को उतना विकेट नहीं मिलते हैं, फ़ास्ट बॉलर्स को ज्यादा विकेट मिलते हैं। पिछले जो सात आईपीएल के मैच इस ग्राउंड पे हुए हैं उसमें पेसर्स को 50 विकेट मिले हैं वहीं स्पिनर्स को 17 विकेट मिले हैं। आप देख सकते हो कितना बड़ा फर्क है और टॉस का ऐसा कोई एडवांटेज नहीं है 

बैटिंग फर्स्ट करते हुए टीम 36 बार जीती है और बैटिंग सेकंड करते हुए टीम 43 टाइम्स जीती है तो उतना ज्यादा डिफरेंस है नहीं आराम से 200 रनों की आप उम्मीद कर सकते हो दोनों टीमों से क्योंकि दोनों टीमों में बैटिंग जो है पैक्ड है तो 200 रन की उम्मीद तो आप आराम से कर सकते हो आंख बंद करके ठीक है और एवरेज जो फर्स्ट इनिंग स्कोर रहा है पिछले सात मैचों में यहां पे वो रहा है सिर्फ 216 का फर्स्ट इनिंग का सोचो कितने रन बनते हैं इस ग्राउंड पे ओवरऑल बल्लेबाजों को ज्यादा एडवांटेज है बॉलर्स को कम है 


■ SRH और LSG हेड टू हेड: 

चलो हेड टू हेड टीम रिकॉर्ड की बात करें चार मैच हुए हैं लखनऊ हैदराबाद के बीच में और लखनऊ ने तीन जीते हैं उसमें हैदराबाद की टीम एक ही मैच जीती है वो भी लास्ट जो मैच खेली थी हैदराबाद लखनऊ के सामने पिछले पिछले साल वो वाला मैच जीता था ठीक है अब नजर डालते की 

Player status

स्टैट्स पे किस प्लेयर्स के स्टैट्स अच्छे हैं किसके खराब हैं सबके बारे में बात करेंगे और डिस्कस करेंगे सिर्फ बात नहीं करेंगे डिस्कस करेंगे उससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा कि आपको इस प्लेयर को अपनी टीम में लेना है या नहीं लेना है 

जब दोनों टीमें मिली थी तो ट्रेविस हेड ने और अभिषेक शर्मा ने 150 रन का टारगेट 10 ओवर में चेस कर लिया था ठीक है लखनऊ के सामने ठीक है और यह फास्टेस्ट चेस है। की ठीक है 150 से प्लस जो स्कोर में अगर हम काउंट करें तो बाकी एडन मारकरम जो कि पुराने प्लेयर हैं इनके हैदराबाद के एडन मारक्रम पुराने प्लेयर हैं हैदराबाद के उन्होंने हैदराबाद के सामने एक ही मैच अभी तक खेला है। उसमें एक मैच में 27 रन मारे थे पहले पंजाब के लिए भी खेलते थे ना तो तब हैदराबाद के सामने खेले होंगे 27 रन मारा था एक मैच में इस ग्राउंड पे एडन मारकरम को एक्सपीरियंस अच्छा है और 35 का एवरेज है तो जो कि अच्छी बात है बाकी मिचल मार्श छह मैचों में 120 रन मार चुके हैं हैदराबाद के सामने और ग्राउंड पर पांच मैचों में बस 36 रन है ठीक है निकोलस पूरन की बात करें निकोलस पूरन की भी एक तरीके से एक्स टीम है ठीक है इससे पहले हैदराबाद के लिए खेलते थे लखनऊ से पहले तो 50 का एवरेज है हैदराबाद के सामने निकोलस पूरन को मजा आता हैदराबाद के सामने मारने में और तीन मैचेस में 113 रन है इस ग्राउंड पर भी तो बढ़िया रिकॉर्ड है ऋषभ पंत के भी रिकॉर्ड बड़े अच्छे हैं 44 का एवरेज हैदराबाद के सामने तो ये चीज देखना हैदराबाद के सामने ऋषभ पंत का भी बल्ला चलता है बस हां एक चीज़ है कि इस ग्राउंड पे अभी तक वो बड़ी पारी नहीं आई है पांच मैचों में ऑलमोस्ट बस 100 रन ही है तो ये ज्यादा नहीं है कम है। ऋषभ पंत के हिसाब से डेविड मिलर का जो एवरेज है हैदराबाद के सामने भाइयों वो 27 का है और इस ग्राउंड पे सात मैचों में 184 मारे हैं ये अच्छा है क्योंकि डेविड मिलर बहुत नीचे बैटिंग करते हैं ना तो सात मैचों में 184 रन मतलब बढ़िया स्कोर है बाकी कि आयुष बदोनी चार मैचों में 74 रन बना चुके हैं हैदराबाद के सामने और ग्राउंड पर दो मैचों में 55 रन है तो मतलब अच्छा स्कोर है मजा आता है खेल लेते हैं बाकी शाहबाज अहमद ये भी पुराने प्लेयर हैं भाई साहब हैदराबाद की ये भी पुराने प्लेयर हैं और हैदराबाद के सामने खेलते हुए पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं और जब ये आरसीबी के लिए खेलते हैं तो आई थिंक तब का रिकॉर्ड होगा पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं 25 रन मारे हैं और ग्राउंड पर सात मैचों में तीन विकेट हैं 60 रन है ठीक है शारदुल ठाकुर के बारे में बात करें शारदुल ठाकुर ने हैदराबाद के सामने अभी तक ओवरऑल में 15 मैचेस खेले हैं उनमें 13 विकेट लिए हैं और ग्राउंड पर लेकिन रिकॉर्ड अच्छे हैं 

शार्दुल ठाकुर के 10 मैचों में 13 विकेट शारदुल ठाकुर के नाम है इस ग्राउंड पे बाकी रवि बिश्नोई सात मैचों में आठ विकेट ले चुके हैं हैदराबाद के सामने और ग्राउंड पर भी तीन मैचों में तीन विकेट इनके नाम है आवेश खान की बात करें आवेश खान के रिकॉर्ड बहुत ही तगड़े हैं हैदराबाद के सामने सात मैचों में 13 विकेट आवेश खान ले चुका है और ग्राउंड पर भी तीन मैचों में तीन विकेट हैं ठीक है।

अब हम बात करते हैं हैदराबाद के प्लेयर्स की ये लखनऊ के प्लेयर्स की हमने बात कर ली अब हम हैदराबाद के प्लेयर्स की बात करते हैं कि उनमें किसके रिकॉर्ड अच्छे हैं किसके खराब है तो नजर डालना मजा आ जाएगा 

हैदराबाद के प्लेयर तो ट्रेविस हेड ने लखनऊ के सामने एक ही मैच खेला में उसमें 89 मारे थे वही जो लास्ट ईयर वाला था बाकी इस ग्राउंड पर जो एवरेज है ट्रेविस हेड का बहुत तगड़ा है 48 का एवरेज है बढ़िया है अभिषेक शर्मा ने तीन मैच खेले हैं लखनऊ के सामने और तीन मैचों में 95 रन मारे हैं एक विकेट भी लिया है बॉलिंग से बाकी ग्राउंड पर जो एवरेज है अभिषेक शर्मा को उतना तगड़ा नहीं है बट ठीक है 27 का है, ईशान किशन की बात करें करें ईशान किशन का एवरेज लखनऊ के सामने अह 23 का है ठीक है लेकिन इस ग्राउंड पे एवरेज ईशान किशन का भाई साहब 45 है और इसी ग्राउंड पे पिछले मैच में सेंचुरी मारे थे तो ये तगड़ी चीज़ है उनका कॉन्फिडेंस बहुत ऊपर होगा बाकी आठ मैचों में 170 रन नितीश रेड्डी ने बनाए किसके सामने लखनऊ के सामने ठीक है नहीं नहीं ग्राउंड पे इस ग्राउंड पे आठ मैचों में 170 रन नितीश रेड्डी ने बनाए तो इनको भी कैमियोस खेलने का बड़ी पारियां खेलने की आदत है इस ग्राउंड पे और बढ़िया प्लेयर भी है यार हेनरी क्लासन की बात करें हेनरी क्लासन ने लखनऊ के सामने कुछ उतना अभी तक खास नहीं किया दो मैचों में बस 47 है बस 47 ठीक है बाकी ग्राउंड पे एवरेज हेनरी क्लासन का बहुत तगड़ा है 58 का एवरेज है पैट कमिंस के भाइयों में हम बात करें तो एक मैच खेले हैं लखनऊ के सामने एक विकेट लिया था उसमें ग्राउंड पर 11 मैचों का एक्सपीरियंस है पैट कमिंस को और 10 विकेट उनके नाम है हर्षल पटेल के रिकॉर्ड सही हैं पांच मैचों में छह विकेट लखनऊ के सामने हैं और ग्राउंड पर भी सात मैचों में छह विकेट ले चुके हैं मोहम्मद शामी चार मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं लखनऊ के सामने और ग्राउंड पर आठ मैचों में 11 विकेट हैं और पेसर फ्रेंडली पिच भी है तो मोहम्मद शामी के लिए बेनिफिट है बाकी एडमम जंपा की बात करें तो एडमम जंपा ने भी ग्राउंड पे तीन ही मैच खेले हैं और तीन मैच में तीन विकेट उनके नाम है ठीक है ये हो गई बात भाई प्लेयर्स के बारे में कि भाई किसके रिकॉर्ड अच्छे हैं खराब है सब मैंने बता दिया अब मैच अप्स पे फोकस करना कुछ मैच ऐसे हैं जो काम के नहीं है बट कुछ ऐसे हैं जो बहुत काम के हैं तो पहला मैच आप सुनो ट्रेविस हेड को आवेश खान ने दो बार आउट किया है लेकिन 23 बॉलों में 37 रन भी मारे हैं तो इसका मतलब स्ट्रगल नहीं है ये आउट किया है बट स्ट्रगल नहीं है ठीक है अभिषेक शर्मा का स्ट्रगल है आवेश खान के सामने सात मैचों में दो रन बनाए हैं और दो बार आउट हुआ है ठीक है तो ये समझो आवेश खान के सामने दो ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनको आउट करना है वो जानते हैं और दोनों के दोनों हैदराबाद के ओपनर हैं तो अगर आवेश खान प्लेइंग 11 में आता है तो इंपॉर्टेंट रहेगा बाकी अभिषेक शर्मा का एक और मैचअप है शारदुल ठाकुर के सामने 14 गेंदों में दो बार अपना विकेट दे चुके हैं वो भी सिर्फ 16 रन मारे हैं तो शारदुल ठाकुर के सामने भी अभिषेक शर्मा स्ट्रगल करते हैं। अब बात करते हैं ईशान किशन की ईशान किशन ने ईशान किशन ने 36 बॉलों में चार बार अपना विकेट दिया है रवि रवि बिश्नोई को और सिर्फ 33 रन मारे हैं इसका मतलब यह है बहुत परेशानी होती है रवि बिश्नोई की बॉल खेलने में ईशान किशन को बाकी बाकी हेनरी क्लासन हेनरी क्लासन भी स्ट्रगल करते हैं शारदुल ठाकुर के सामने 17 बॉलों में दो बार अपना विकेट दे चुके हैं और सिर्फ 20 रन मारे हैं तो इसका मतलब शारदुल ठाकुर दो खिलाड़ियों को परेशान करते हैं अभिषेक शर्मा को और हेनरी क्लासन को अब बात करते हैं मिचल मार्श मास की तो मैच भाई एडम जंपा से है पांच गेंदों में छह रन मार के दो बार अपना विकेट एडम जंपा को दे चुके हैं मगर एडम जंपा तो भाई पावर प्ले के बाद आएंगे बॉलिंग कराने मार्श ओपन करेगा तब तक ही वो फोड़ चुका होगा बाकी ऋषभ पंत की बात करें ऋषभ पंत का जो मैच है एडम जंपा के सामने मगर मैं इसको मैच नहीं मानता क्योंकि 25 गेंद में दो बार आउट तो हुआ है ऋषभ पंत एडमम जंपा की बॉल मगर रन भी तो 35 मारे हैं तो अच्छा खेला यार और बाकी लेफ्टी के सामने लेग स्पिनर आएगा तो वह मारने तो जाएगा ही बाकी डेविड मिलर का और एडम जंपा का बढ़िया मैच अप है 46 बॉलों में सिर्फ 38 रन है और दो बार दो बार आउट हुआ है तीन बार आउट हुआ है ठीक है सोचो 46 बॉलों में सिर्फ नहीं वो तो पैट कमिंस के साथ है हां तो डेविड मिलर का पैट कमिंस की पैट कमिंस के साथ ये मैच अप है 46 बॉलों में सिर्फ 38 रन मारे हैं और दो बार आउट हुआ है तो पैट कमिंस बहुत परेशान करते हैं डेविड मिलर को और डेविड मिलर जो परेशान होते हैं एडमम जंपा के सामने वो भी आप देख लो एडम जंपा की 52 गेंदों में 60 रन मारे हैं बस और टीम आउट हुआ है तो डेविड मिलर के लिए भाई साहब खतरा है एडमम जंपा से भी पैट कमिन से भी अब इशान किशन है फार्म में मे ईशान किशन है जो कि बहुत अच्छी फॉर्म में है वो भी अच्छे टच में है और ठीक है रिकॉर्ड बड़ा तगड़ा है ग्राउंड पे वो भी आपके लिए सेफ है स्मॉल लीग में ऋषभ पंत की विकेट कीपिंग करेगा वहां से भी पॉइंट देगा चार नंबर बैटिंग करेगा ऋषभ पंत भी आपके लिए सेफ है और अगर हैदराबाद की टीम अगर पहले बैटिंग करती है तो हेनरी क्लासन भी आपके लिए एक सेफ प्लेयर है ठीक है क्योंकि फिर उसकी बैटिंग पक्का आ जाएगी और बहुत अच्छा रिकॉर्ड है 58 का एवरेज है हेनरी क्लासन का इस ग्राउंड पे वो भी आपके लिए इंपॉर्टेंट है बात करें बल्लेबाजों में तो देखो बैटिंग सेक्शन में ट्राइविड आपके लिए इंपॉर्टेंट है आप इसको ड्रॉप नहीं करोगे ठीक है बाकी मार्श बॉलिंग नहीं कर रहा है वह एज़ अ बैटर ही खेलेगा फील्डिंग भी नहीं करेगा ऐज़ अ बैटर अगर आपको टीम जगह देनी है तो मिचल मार्श को दे सकते हो बट उतना कंसिस्टेंट नहीं रहता मगर पिछले मैच में बहुत अच्छी बैटिंग करी है अच्छे फॉर्म में है अगर आप चाहो तो ले सकते हो डेविड मिलर को अगर आपको ट्राई करना है तो आप बैटिंग अगर लखनऊ की टीम पहले बैटिंग करे तो आप डेविड मिलर को भी ट्राई कर सकते हो ठीक है और आयुष बदोनी अनिकेत वर्मा और अभिनव मनोहर ये लोग थोड़ा नीचे बैटिंग करना है तो स्मॉल लीग में आप इनको अवॉइड कर सकते हो अब बात करें ऑलराउंडर्स की देखो ऑलराउंडर सेक्शन में अभिषेक शर्मा नितीश रेड्डी ये दोनों को आपको लेना ही है क्योंकि दोनों आपको बैटिंग से पॉइंट देने वाले हैं और अभिषेक शर्मा बॉलिंग कराने आ सकता है ठीक है ये चीज़ याद रखना क्योंकि अभिषेक शर्मा लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर है अगर एडन मकरम क्रिस पे लंबे समय तक रहा तो अभिषेक शर्मा दो-तीन ओवर डाल सकता है क्योंकि एडन मकरम की जो कमजोरी है वो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर है और हैदराबाद की टीम में और कोई बॉलर है नहीं ऐसा सिर्फ अभिषेक शर्मा ही एक ऑप्शन है तो अभिषेक शर्मा बॉलिंग कराने आ सकता है तो अभिषेक शर्मा को आप एक ऑलराउंडर मान लो ठीक है और बाकी बॉलिंग अगर नितीश रेड भी अगर बॉलिंग करता है तो आपके लिए बोनस होगा वो बाकी एडन मारकरम आपके लिए इंपॉर्टेंट है क्योंकि टेक्निकली अच्छा प्लेयर है और अपनी पुरानी टीम के सामने खेलेगा और लास्ट मैच में भी अच्छे टच में नजर आया था तो आप उसको भी आपको जगह देनी है बाकी शाहबाज अहमद के ओवर कंफर्म नहीं है और नीचे बैटिंग भी करेगा तो शाहबाज अहमद को आप अवॉइड कर सकते हो स्मॉल लीग में ठीक है चलो अब हम बात करते हैं बॉलर्स की तो मोहम्मद शामी और पैट कमिंस दोनों ही भाई साहब विकेट टेकर्स हैं और पिच भी फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करती है जिनके पास पेस है तो दोनों के पास पेस है तो दोनों आपके लिए सेफ प्लेयर हैं आप चाहो तो सेकंड इनिंग में भी ले लो आप चाहो तो फर्स्ट इनिंग में भी ले लो मगर मेरे ख्याल से ज्यादा अगर अगर आप थोड़ा सेफ जाना चाहो तो जो भी इनमें से पहले बॉलिंग करे आप उसको पिक करना है तो वैसे दोनों सेम ही टीम में है बट अगर हैदराबाद की टीम पहले बॉलिंग करती है आप दोनों को अपनी टीम में जगह दे सकते हो सेकंड इनिंग में आप चाहो तो ड्रॉप भी कर सकते हो बाकी एक और चीज़ है अगर हैदराबाद की टीम पहले बॉलिंग करती है तो आप हर्षल पटेल को भी ड्रॉप नहीं कर सकते क्योंकि वो डेथ ओवर में दो ओवर डालेगा डेथ में विकेट निकालता है स्लोवर डालता है कटस डालता है और उसको विकेट निकालना उसको आता है भले ही पिटाई हो जाए मगर विकेट निकाल के दे देगा फैंटसी में आपको पॉइंट मिल जाएंगे तो बॉलिंग फर्स्ट करते हो हर्षल पटेल आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है बहुत ही इंपॉर्टेंट है बाकी एडमम जंपा रवि बिश्नोई स्पिनर्स के लिए उतनी हेल्प नहीं है पिच में मगर अंडर प्रेशर लेग स्पिनर्स को विकेट मिल जाते हैं सेकंड इनिंग्स में तो जो भी सेकंड इनिंग बॉलिंग कराए तो उसको आप अपनी टीम में जगह ले लेना ठीक है बाकी आवेश खान शार्दुल ठाकुर ये दोनों अच्छे प्लेयर हैं अगर आवेश खान खेलता है शारदुल तो खैर खेलेगा ही अगर आवेश खान खेलता है तो आवेश को भी और शारदुल को भी दोनों की को आप बॉलिंग फर्स्ट करते हुए ट्राई कर सकते हो लखनऊ की टीम में ठीक है ये तो हो गई बॉलर्स की बात।

अब दोस्तों हम बात करते हैं अगर हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करती है तो नितीश रेड्डी और हेनरी क्लासन इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी का बल्ला चलेगा और हल्काफुल्का नहीं तगड़ा चलेगा ठीक है बाकी दोस्तों लखनऊ की बात करें तो लखनऊ की टीम में निकोलस पूरन और ऋषभ पंत का बल्ला चलेगा निकोलस पूरन ऋषभ पंत दोनों का बल्ला चलने वाला है और एडन मारकरम ऑलराउंडर वाला रोल प्ले करने वाला है ऐसा नहीं कि एडन मारक्रम जल्दी आउट हो जाएगा आज चलेगा उसका भी बल्ला चलेगा। हैदराबाद के सामने पुरानी टीम के सामने खेल रहा है भाई ठीक है और बॉलिंग से भी अपना रोल प्ले करने वाला है एडन मकर तो आप उसको एज एन ऑलराउंडर अपनी टीम में पिक करना बाकी बॉलर्स की भी दोस्तों बात करें एडम जंपा और पैट कमिंस ये दो ऐसे गेंदबाज हैंदराबाद की टीम में जिनको विकेट पक्का मिलेंगे हैदराबाद के लिए और अगर हैदराबाद की टीम दोस्तों पहले बॉलिंग करती है आज तो हर्षल पटेल को कम से कम दो विकेट मिलने वाले हैं लखनऊ के बॉलर्स की भाइयों अगर हम बात करें तो लखनऊ के लिए शारदुल ठाकुर और ये आपके रवि बिश्नोई इन दोनों को विकेट्स मिलेंगे और अगर आवेश खान आज का मैच खेलता है तो कम से कम एक विकेट तो लेके जाएगा आवेश खान आज के मैच में खाली हाथ नहीं जाने वाला और बात करें दोस्तों मैच की मैच कौन जीतेगा

आज कौन सी टीम जीतेगी !

मेरे हिसाब से दोस्तों यह मैच जीतेगी हैदराबाद। हैदराबाद की टीम तो पॉइंट्स टेबल में टॉप टू पे रहने वाली है तो हैदराबाद की टीम ये मैच जीतेगी लखनऊ से और लखनऊ को आज अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ेगा!