Paonta Sahib: विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के बताए तरीके, पाँवटा साहिब में वर्कशॉप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के बताए तरीके, पाँवटा साहिब में वर्कशॉप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के बताए तरीके, पाँवटा साहिब में वर्कशॉप...

इंक्लूसिव शिक्षा को लेकर बीआरसी पाँवटा साहिब में तीन दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अन्य बच्चों के साथ किस तरह से शिक्षा प्रदान की जा सकती है, उस पर कार्य किया

जा रहा है। इस कार्यशाला में प्राइमरी और अपर प्राइमरी के सीआरसीसी को विशेष अक्षमता वाले बच्चों की पहचान और सरकार और विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा है। जिन बच्चों को सुनने देखने बोलने और समझने में परेशानी होती है। उनके लिए अध्यापक किस तरह की तकनीक अपना कर शिक्षा प्रदान कर सकता है, उस पर जिला सिरमौर के  के 68 सीआरसी के साथ चर्चा की जा रही है। कार्यशाला का

शुभारंभ खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरूणा शर्मा द्वारा किया गया और स्रोत व्यक्ति मायाराम शर्मा, खत्री राम तोमर, शुभम धीमान, विवेकानंद, बृजेश कुमार, अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। दूसरे दिवस परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला सिरमौर हिमांशु भारद्वाज और आईडी जिला समन्वयक शिवानी थापा, मुनीष मैडम ने कार्यशाला मे आए सीआरसीसी को सम्बोधित किया तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के समन्वयक पूर्ण तोमर ने प्रशिक्षण के लिए सारी सुविधाओं की व्यवस्था की है। समग्र शिक्षा अभियान योजना द्वारा स्टार योजना के तहत यह कार्यशाला आयोजित करवाई जा रही है।