Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में धार्मिक आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में धार्मिक आयोजन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में धार्मिक आयोजन

बच्चों को दी नूतन संवत्सर 2080 की जानकारी, दीप यज्ञ और हवन...

सरस्वती विद्या मन्दिर पाँवटा साहिब में नूतन संवत्सर 2080 बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय को भगवा ध्वज से सजाया गया। पहले दीप यज्ञ हुआ, उसके बाद हवन हुआ, सभी अभिभावक व छात्रों ने हवन में आहूति दी। भोलेश्वर बंगवाल ने सभी से आह्वान किया कि आज अपने घर को दीपक से

सजाओ। डा. मनोज गोड ने भारतीय नव वर्ष की वैज्ञानिकता पर अपने विचार रखे कि हमे अपना नववर्ष पूरे उल्लास के साथ मनाना चाहिए। अश्वनी शर्मा ने कहा कि हमें उत्सव संगठित और मिलकर मनाना चाहिए। बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार डालकर उन्हे प्रतिदिन धार्मिक स्थल पर ले जाना चाहिए। 

विद्यालय की पालक आरती पराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया। बच्चों को बताया गया कि आज के दिन विक्रम संवत शुरू हुआ जो कि सबसे पुराना है। दयानंद जी, डा. हेडगेवार जी
राष्ट्रीय स्वयं संघ के संस्थापक का जन्मदिन है।

सभी से भारत को विश्व गुरू बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्यामचंद शर्मा, आई पी एस वालिया, विभाजी, अंजना सिंघल, कृष्णा, पूनम, गीता, कुसुम, डिंपल, दिपिका, कविता, रीना, सौरभ, तिलक, कल्याण, रिचा, दुर्गा, चिंकी आदि भी मौजूद रहे।