Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में अंडर-14 वॉलीबॉल नेशनल कोचिंग कैंप, तारुवाला में इस तारीख तक बारीकियां सीखेंगे खिलाड़ी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में अंडर-14 वॉलीबॉल नेशनल कोचिंग कैंप, तारुवाला में इस तारीख तक बारीकियां सीखेंगे खिलाड़ी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में अंडर-14 वॉलीबॉल नेशनल कोचिंग कैंप, तारुवाला में इस तारीख तक बारीकियां सीखेंगे खिलाड़ी

14 वर्ष से कम छात्र व छात्राओं का 7 दिवसीय वालीबॉल नेशनल कैंप, जो कि 1 दिसंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 तक पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारुवाला के मैदान मे चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यअतिथी स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ प्रेमपाल ठाकुर और प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा भूपेंद्र चौहान, जो खुद भी वालीबॉल के बहुत अच्छे खिलाडी रह चुके हैं, के द्वारा हुआ। तत्पश्चात कैंप इंचार्ज माया राम कपूर प्रधान शारिरीक शिक्षक संघ जिला सिरमौर ने मुख्यअतिथी

आए हुऐ सभी मेहमानो का स्वागत किया। माया राम कपूर ने कहा कि ये कैंप 7 दिन तक चलेगा और 8 दिसंबर को टीमे नेशनल के लिए वाराणासी रवाना हो जाएगी, जहां 10 से 14 दिसंबर तक वालीबॉल नेशनल गेम्स खेली जाऐगी। कैंप इनचार्ज ने कहा कि हमने प्रयास किये कि नेशनल कैंप पाँवटा में करवाया जाए और ये पहला मौका है जब वालीबॉल जैसी गेम्स का नेशनल कोचिंग केंप पाँवटा मे करवाया जा रहा है। हमे खुशी है कैंप लगने से और बच्चे इन्सपायर होंगे। तत्पश्चात दोनो ही मुख्य अतिथि को टोपी और मफलर से सम्मानित किया गया। सभी कोचिज को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात दोनो ही मुख्य अतिथि ने दोनो टीमो को सम्बोधित किया और उन्हे नेशनल गेम्स के लिए आशिर्वाद दिया। इस मौके पर शारिरीक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के राज्य उपाध्यक्ष वीर चौहान, गर्ल्स कोच हरिंदर कुमार ऑक्टा, ब्वायज कोच ललित चौहान, टीम मैनेजर ब्वायज धर्म सिंह, नरेंदर थापा, असिस्टेंट कोच गर्ल्स सरताज सिंह, विवेक चौहान, टीजीटी साईंस धर्म सिंह, गौरव भार्गव, पीईटी तारुवाला निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे।