GNMPS Paonta: अंडर-14 तथा अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन से चमकाया विद्यालय का नाम ddnewsportal.com
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में छाए गुरु नानक मिशन के होनहार
अडर-14 तथा अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन से चमकाया विद्यालय का नाम, एथलेटिक्स में भी चैंपियन, जीते ये इवेंट्स...
पांवटा साहिब के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानपुर देवड़ा में आयोजित हुए जिला स्तरीय अंडर फोर्टीन तथा तारूवाला स्कूल में आयोजित हुए जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य दविंदर कौर साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर फोर्टीन बॉयज प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने फुटबॉल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए डीएवी स्कूल तथा द स्कॉलर्स होम को हराते हुए
फाइनल में तारूवाला स्कूल को 1-0 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बास्केटबॉल में जामनीवाला स्कूल को 44-10 से पराजित कर पहले स्थान पर कब्जा किया। वॉलीबॉल तथा हैंडबॉल में विद्यालय के खिलाड़ियों में उत्तम प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि अंडर फोर्टीन फुटबॉल टीम के आठ, बास्केटबॉल टीम के छह, वॉलीबॉल टीम के चार तथा हैंडबॉल के दो खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित हुए हैं।
वही अंडर-19 खेल प्रतियोगिता की बात करें तो विद्यालय के खिलाड़ियों में बास्केटबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स में विद्यालय के खिलाड़ी चमके हैं। 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, पंद्रह सौ मीटर तथा 4×100 रिले रेस सहित जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। वहीं 200 मीटर रेस तथा लॉन्ग जंप में कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के निदेशक बीएस सैनी तथा प्रधानाचार्य दविंद्र साहनी में खिलाड़ी था कोच समूह को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया और स्टेट के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।