ये टीम लगातार आठवीं बार बनी चैंपियन- ddnewsportal.com

ये टीम लगातार आठवीं बार बनी चैंपियन- ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: वीर शिवाजी सिल्वर जुबली क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता यमुनानगर की टीम को ट्राफी प्रदान करते मुख्य अतिथि।

ये टीम लगातार आठवीं बार बनी चैंपियन 

उत्तर भारत स्तर की प्रतियोगिता मे फिर विजयी, मुख्य अतिथि ने बांटे ईनाम 

पांवटा साहिब मे पिछले एक माह से जारी सिल्वर जुबली वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन हो गया है। यह प्रतियोगिता इस बार भी यमुनानगर की टीम ने जीत ली है। इस तरह यमुनानगर इस चैंपियनशिप को लगातार 8 बार जीतने मे कामयाब हुई है। जो अपने आप मे एक रिकाॅर्ड है। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक निगम के पूर्व वाईस चेयरमैन व कांग्रेस नेता तपेन्द्र सैनी और विशेष अतिथि के रूप मे पंचायत प्रधान भैल्ला मनीष तोमर और समाजसेवी गुरदीप सिंह गैरी ने शिरकत कर विजैता उपविजैता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जहां मनीष तोमर और गुरदीप सिंह गैरी ने क्लब को सफल आयोजन के लिए बधाई दी वहीं मनीष तोमर ने अपनी ऐच्छिक निधि से आयोजन क्लब को 21 हजार रूपये प्रदान किये। मुख्य अतिथि तपेन्द्र सैनी ने भी विजैता उपविजैता टीमों को बधाई दी। साथ ही क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी को सिल्वर जुबली आयोजन के दिए बधाई दी। 

उपविजैता पांवटा साहिब टीम के कप्तान ट्राफी लेते हुए।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का फाईनल मैच यमुनानगर और वीर शिवाजी क्लब पांवटा साहिब की टीम के बीच खेला गया। यमुनानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इसमे अमर ने अर्ध शतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 अहम रनों का योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजी पांवटा साहिब की पूरी टीम

156 रनों पर ढेर हो गई। पांवटा साहिब की तरफ से सबसे अधिक रोहित ने 65 रन का योगदान दिया। लेकिन अन्य बल्लैबाज खास नही कर पाए। इस प्रकार यमुनानगर लगातार आठवीं बार चैंपियन बनी। विजेता टीम को 31 हजार रूपये व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 15 हजार रूपये कैश व ट्राफी प्रदान की गई। इस मौके पर समाजसेवी पवन बोहरा सहित आर्टिस्ट राजेश थापा और वेद प्रकाश सहित अन्य सामाजिक हस्तियों को भी सम्मान दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब पांवटा साहिब के दानिश चुने गये। उन्होंने सीरीज के पांच मेचों मे 220 रन बनाए और 11 विकेट भी

चटकाए। बेस्ट बाॅलर भी पांवटा साहिब के गुरविंद्र सिंह टोली रहे। उन्होंने पांच मेच मे 15 विकेट लिए। बेस्ट बैट्समैन मैगी और रोहित संयुक्त रूप से रहे। इसके अतिरिक्त बेस्ट फील्डर का खिताब विशाल सहारनपुर को मिला। क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने सफल आयोजन मे सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि तपेन्द्र सैनी सहित मनीष तोमर और समाजसेवी गुरदीप सिंह गैरी, एसपी जोशी, ईओ चंबा उत्तराखंड, चेयरमैन हरबरटपुर, नगर परिषद पांवटा साहिब की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया सहित पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया, राजेन्द्र कुमार, रविन्द्र पाल सिंह, सीमा चौधरी, बीडीसी सदस्य गुरविंद्र सिंह गोपी, समाजसेवी तरसेम सिंह, जेई ललित गोयल, जीवन प्रकाश जोशी, अतर सिंह नेगी, पंकज शर्मा, अश्वनी राॅय, संजीव बब्बू आदि सहित अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।