संगड़ाह मे स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग की जानकारी- ddnewsportal.com

संगड़ाह मे स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग की जानकारी- ddnewsportal.com

संगड़ाह मे स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग की जानकारी 

उद्योग विभाग के जागरूकता शिविर मे किसानों को किया गया जागरूक

जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल में उद्योग विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों के लिए स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग योजना पर एक दिवसीय जागरूकता

शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे तथा उद्यान व कृषि विभाग के खंड स्तर के अधिकारी भी बतौर मूल स्रोत व्यक्ति मौजूद रहे।
विशेष रुप मे मौजूद जिला उद्योग केंद्र नाहन के महा प्रबंधक जीएस चौहान

द्वारा इस दौरान मौजूद किसानों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग कार्यक्रम तथा उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जीएम इंडस्ट्री ने इस दौरान किसान उत्पादक संघ संगड़ाह से यहां कोल्ड स्टोरेज युनिट लगाए जाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लहसुन, अदरक, आलू व टमाटर आदि मसाला फसलों का काफी मात्रा में उत्पादन होता है। उक्त फसलों के प्रोसेसिंग होने की सूरत में क्षेत्र के किसानों की आमदनी दोगुना बढ़ सकती है। उन्होंने मौजूद किसानों से क्षेत्र में सैकड़ों हेक्टेयर में मौजूद बुरांस के फूलों से जूस, जैम व चटनी जैसे प्रोडक्ट्स तैयार किए जाने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने

कहा कि निकट भविष्य में यहां कोल्ड स्टोरेज इकाई स्थापित किए जाने की संभावना है। शिविर में मौजूद 200 के करीब किसान परिवारों के सदस्यों में से ज्यादातर संख्या महिलाओं की रही। इस दौरान उद्यान विभाग के एचईओ आरटी शर्मा तथा कृषि विभाग के एसएमएस अनूप कतना आदि ने भी सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न पर जानकारी दी। शिविर में मौजूद लोगों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाए जाने पर भी अपने सुझाव रखे। गोर हो कि बीते कल यानि शुक्रवार को इसी तरह का एक शिविर शिलाई के कफोटा मे आयोजित हुआ था।