Paonta Sahib: रोटेरियन कविता गर्ग ने संभाला रोटरी प्रेसिडेंट का कार्यभार ddnewsportal.com
Paonta Sahib: रोटेरियन कविता गर्ग ने संभाला रोटरी प्रेसिडेंट का कार्यभार
विनय चंडालिया सचिव, इंस्टालेशन सेरेमनी के दौरान ये रहे मौजूद...
रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की इंस्टालेशन सेरेमनी बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरूण मोंगिया ने शिरकत की। गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और एसिसटेंट गवर्नर अनिल सैनी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के बाद द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद पूर्व प्रेजिडेंट राकेश रहल ने अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा सामने रखा। उन्होंने कहा कि इस एक साल के दौरान सभी के सहयोग से ब्लड डोनेशन,
प्लांटेशन, व्हीलचैयर वितरण, स्कूल बैंचिज, थालियां, स्कूलों को पंखे व वाटर कूलर, हेल्थ चेकअप कैंप, सेमिनार, टीबी उन्मूलन पर काम किया, इसके अलावा भी बहुत से सामाजिक कार्य किए। चलो गांव की ओर प्रोजेक्ट खास रहा। इन सभी प्रोजेक्ट पर बेहतरीन काम की बदौलत ही क्लब को डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बेस्ट प्रेसिडेंट और बेस्ट सेक्रेट्री का अवार्ड मिला।
उसके बाद नये प्रेजिडेंट कविता गर्ग और सचिव विनय चंडालिया को काॅलर पहनाकर विधिवत पद ग्रहण करवाया गया।
कविता गर्ग ने कहा कि उन्हें जो कार्यभार मिला है वह उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगी। उन्होने अगले एक वर्ष के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई जिसमे पर्यावरण संरक्षण, मां
बच्चे को बचाना, वोकेशनल सर्विस आदि प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। आर्टिफिशल हैंड प्रोजेक्ट पर काम कर ऐसे लोगों को राहत देने का प्रयास करेंगे कि जिनके हाथ कटा हो उनको राहत मिल सके। बच्चों को छाता वितरण भी किया जाएगा। ड्रग अवेयरनेस पर भी काम किया जाएगा। ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को मोबाईल की सुविधा देने की योजना भी है ताकि वह सुनकर पढ़ाई कर सके। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि "उम्मीद वो चीज है, जिससे हम खोई हुई चीजों को भी वापिस ला सकते है।"
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी रोटरी क्लब को बधाई दी और उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया ने नये पदाधिकारियों को बधाई दी और इस वर्ष के नये प्रोजेक्ट की जानकारी दी। साथ ही कहा कि हर क्लब इस वर्ष पोलियो के लिए 1500 डॉलर पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए कलेक्ट करेगा।
इस दौरान शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के बच्चों ने योग की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण शर्मा, पूर्व प्रेजिडेंट राकेश रहल, सचिव महेश खुराना, वर्तमान प्रेजिडेंट कविता गर्ग, सचिव
विनय चंडालिया, संस्थापक अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, मनमीत सिंह मल्होत्रा, शांति स्वरूप गुप्ता, डाॅ प्रवेश सबलोग, एनपीएस सहोता, अरूण गोयल, डाॅ शरद गुप्ता, रिपुदमन कालरा, राकेश गर्ग, गुरप्रीत सिंह, हरदेश बत्रा, एनपीएस नारंग, गुरमीत कौर नारंग, सोमेश वर्मा, अंशुल गोयल, डाॅ नीना सबलोक, डाॅ हरलीन कौर आदि अनैकों सदस्य मौजूद रहे।