भजन-लघुनाटिका और झांकियों ने मोहा मन ddnewsportal.com
भजन-लघुनाटिका और झांकियों ने मोहा मन
एकल अभियान के टिंबी और हरिपुरधार संच मे आयोजित हुए वार्षिक उत्सव
कार्तिक तोमर-शिलाई
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के एकल अभियान सिरमौर अंचल शिलाई संच टिम्बी व हरिपुरधार में एकल विद्यालय द्वारा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। टिम्बी संच का वार्षिक उत्सव ग्राम मिल्लाह में मनाया गया जिसकी मुख्य अतिथि नव निर्वाचित पंचायत प्रधान देवो देवी
रही। संच प्रमुख सपना ठाकुर ने बताया कि गाँवो के बच्चों को एकल विद्यालय द्वारा छात्रों को जहां पंचमुखी शिक्षा, खेलकूद व गाँव की सफाई की जाती है। वहीं गाँवो के लोगो सत्संग व जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जाता है और लोगो का रुझान इस ओर बढ़ा भी है। वार्षिक उत्सव में भजन, लघु नाटिका व झांकिया पेश की गई। इस अवसर पर आचार्य कु. कमलेश, प्रियंका तथा गाँव के लोग मौजूद रहे।
हरिपुरधार के गाँव कमनाड़ी में एकल विद्यालय गेहल, डिमाइना, कमनाड़ी का संयुक्त वार्षिक उत्सव संम्पन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विनय ठाकुर
पंचायत प्रधान जबकि विशिष्ट अतिथि बीडीसी सदस्य सीमा चौहान रही। इस अवसर पर एकल विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्तिथ लोगो का मनोरंजन किया। इस अवसर पर पंचायत की महिलाओं द्वारा बेहतरीन कार्यो के लिए संच प्रमुख चन्द्रकला को सम्मानित
की गई। इस अवसर पर सहीराम सहगल रमेश चौहान, गोविंद ठाकुर, आचार्य आशा देवी, कमलेश, प्रियंका, महिला मंडल प्रधान लक्ष्मी देवी, सुमित्रा देवी, आशा देवी, पायल, अक्षिता सहित कई लोग मौजूद रहे।