15 जून को शिलाई के इस स्थान पर होगा जागरूकता कार्यक्रम ddnewsportal.com

15 जून को शिलाई के इस स्थान पर होगा जागरूकता कार्यक्रम ddnewsportal.com
फाइल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

15 जून को शिलाई के इस स्थान पर होगा जागरूकता कार्यक्रम 

संयुक्त निदेशक उद्योग जीएस चौहान तीन दिन ट्रांसगिरि के प्रवास पर

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना' और 'स्टेट मिशन ऑन फ़ूड प्रोसेसिंग' विषय पर पंचायतों के लोगों को किया जाएगा जागरूक।

जिला उद्योग केंद्र नाहन के सौजन्य से 15 जून 2022 को सुबह 11 बजे शिलाई क्षेत्र के चाणपुरधार और 16 जून को सुबह 11 बजे गत्ताधार में  'मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना' और 'स्टेट मिशन ऑन फ़ूड प्रोसेसिंग' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आसपास

की 8-8 पंचायतों के लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक उद्योग, जिला सिरमौर होंगे। जो कि 3 दिनों तक

ट्रांसगिरी क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस प्रवास के दौरान वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभार्थियों से मिलकर उनसे स्कीम का फीड बैक लेंगे तथा साथ ही बिज़नेस ग्रोथ को लेकर उनसे विमर्श भी करेंगे। जिला उद्योग केंद्र, नाहन के प्रबंधक प्रशासन ओंकार सिंह कटोच ने जानकारी देने के साथ साथ क्षेत्र के युवाओं तथा महिलाओं से विशेष आग्रह किया हैं कि वे कार्यक्रम में भाग लेकर इसका भरपूर लाभ उठायें।