समाज को अनिल सैनी जैसे व्यक्तित्व की जरूरत- हिमांशु ddnewsportal.com

समाज को अनिल सैनी जैसे व्यक्तित्व की जरूरत- हिमांशु ddnewsportal.com

समाज को अनिल सैनी जैसे व्यक्तित्व की जरूरत- हिमांशु 

समाजसेवी ने अपने जन्म दिन पर अस्पताल मे वितरित किये फल और हैंड सेनिटाईजर।

जब तक समाज मे अनिल सैनी जैसे व्यक्ति है जरूरतमंद की सेवा जारी रहेगी। यह बात रोटरी पांवटा साहिब के पूर्व प्रेजिडेंट और वर्तमान मे एसिस्टेंट गर्वनर हिमांशु भाटिया ने कही। आज समाजसेवी अनिल सैनी का जन्म दिन है। आपने जन्म दिन के मौके पर समाजसेवी अनिल सैनी ने पांवटा साहिब के

सिविल अस्पताल में फल और हैंड सेनिटिज़ेर वितरित किये। साथ ही सभी मरीजों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की। उनके साथ शांति स्वरुप गुप्ता, राकेश रहल और हिमांशु भाटिया भी शामिल रहे। हिमांशु भाटिया ने बताया अनिल सैनी काफी वर्षो से सामाजिक कार्यो में हिस्सा ले रहें हैं और

पांवटा साहिब शहर के विकास के कार्य भी कर रहे। जब वह 2019-20 मे रोटरी के प्रधान थे, तब भी उन्होंने काफी प्रोजेक्ट किये। जिसमे स्वस्थ सम्बन्धी कार्य, स्कूल के बच्चों के लिए स्वेटर, किताबें, कन्या के लिए १०० के करीब सेनेटरी नैपकिन वेंडिन्ड मशीन और पांवटा के यमुना पुल की स्ट्रीट लाइट्स जो की काफी सालो से बंध थी, उनको ठीक करवाया। यमुना पथ का

सौंदर्यकरण सहित ऐसे अनगिनत कार्य किये। हमारे समाज को ऐसे व्यक्तियों की काफी जरूरत है। वह भगवन से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ताकि अनिल सैनी ऐसे ही समाज के कार्य करते रहे और स्वस्थ रहे।