कफोटा गांधी जयंती मेला: कबड्डी में फर्स्ट रहने पर मिलेंगे 31 हजार रुपये ddnewsportal.com

कफोटा गांधी जयंती मेला: कबड्डी में फर्स्ट रहने पर मिलेंगे 31 हजार रुपये ddnewsportal.com

कफोटा गांधी जयंती मेला: कबड्डी में फर्स्ट रहने पर मिलेंगे 31 हजार रुपये 

वॉलीबाल, बैडमिंटन और अन्य खेलों में भी बड़े कैश प्राइज और ट्राफी जीतने का मौका, इस दिन से आयोजन शुरू...

क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा कफोटा में आयोजित किए जा रहे गांधी जयंती मेले के दौरान होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी ग्रामीण में प्रथम रहने वाली टीम को 31 हजार रुपए नकद मिलेंगे। इसके साथ ही ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। उपविजयी को 15000 रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी। समिति के प्रधान नरेश तोमर ने बताया कि कबड्डी सहित अनय खेलें इस बार भी सिर्फ ग्रामीण स्तर पर होगी। वालीबाल की प्रतियोगिता में

विजयी टीम को 21 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उपविजयी को 11000 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन में एकल विजयी को तीन हजार रुपए तथा डबल विजयी को 4100 रुपए व ट्रॉफी तथा अंडर-16 वर्ग के विजेता को एक हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विजेता को 3100 रूपये इनाम व ट्राफी दी जाएगी। शतरंज विजेता को भी प्रथम रहने पर एक हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर को स्थानीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें लोक नृत्य ओपन स्तर पर होगा, जिसमें विजयी टीम को 5100 रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजयी
को 2500 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। यह आयोजन एक और दो अक्तूबर को होगा।