Himachal News: हिमाचल पुलिस ने सुरक्षित निकाले 70 हजार सैलानी ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल पुलिस ने सुरक्षित निकाले 70 हजार सैलानी ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल पुलिस ने सुरक्षित निकाले 70 हजार सैलानी

डीजीपी संजय कुंडू ने थपथपाई जवानों की पीठ, आपदा में किया सराहनीय कार्य 

हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बीच हिमाचल पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। मूसलाधार बारिश, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं से जब हिमाचल की जनता और पर्यटक सहमे हुए थे उस समय पुलिस के जवान फील्ड में डटे रहे। अकेले कुल्लू-मनाली से पुलिस ने फंसे 70 हजार सैलानियों, 12 हजार वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसमें दो हजार विदेशों से आए लोग भी शामिल थे। यह बात जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू ने पत्रकारों से कही। पत्रकार वार्ता में उन्होंने

कहा कि प्राकृतिक आपदा में पुलिस ने जो अच्छा काम किया है, उसके लिए देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुझे पत्र लिखकर पुलिस को शाबाशी दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सीमाओं से सटे राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में कानून व्यवस्था पुख्ता है। प्रदेश समेत सिरमौर पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। सिरमौर पुलिस ने नशे और अपराध के खिलाफ अच्छा काम किया है। जिला समेत प्रदेश भर में महिलाओं और बच्चों के

खिलाफ हुए अपराध में कमी आई है। तीन साल में पुलिस ने चार हजार से अधिक महिलाओं व बच्चों को ढूंढ निकाला है।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा की दिशा में भी पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, इससे सड़क दुर्घटनाओं में 8 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया, वन माफिया, वाइल्ड लाइफ क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 3.14 करोड़ का जुर्माना भी पुलिस ने वसूला है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीना समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।