रणबीर चौहान युवा कांग्रेस के जिला महासचिव ddnewsportal.com
रणबीर चौहान युवा कांग्रेस के जिला महासचिव
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता को मिली अहम जिम्मेदारी।
हिमाचल युवा कांग्रेस ने सिरमौर के युवा नेता रणबीर चौहान को जिला युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है। शिलाई के युवा नेता रणबीर चौहान अब इस अहम जिम्मेदारी को संभालेंगे। चौहान इससे पहले एनएसयूआई में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके है। उन्होंने छात्र संगठन एनएसयूआई से पावँटा कॉलेज से बतौर कैंपस अध्यक्ष राजनीति की शुरुआत की तथा उनकी तैनाती से सिरमौर के युवाओं में खुशी की लहर है।
रणबीर चौहान 2008 से संगठन में कार्य कर रहे है। वह एनएसयूआई में जिला प्रवक्ता, जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव जैसे विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। रणबीर चौहान 2010 में पावँटा कॉलेज के कैंपस अध्यक्ष, 2011-13 में जिला एनएसयूआई के उपाध्यक्ष, 2013-15 तक हिमाचल एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव, 2016-18 जिला एनएसयूआई के प्रवक्ता,
2019-22 तक शिलाई युवा कांग्रेस के महासचिव रहे तथा अब उन्हें जिला सिरमौर युवा कांग्रेस का महासचिव बनाकर पदोन्नति दी गई। रणबीर चौहान ने अपनी नियुक्ति के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन सिंह चौहान व जिला के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है।