Viral News: पानीपुरी बेचने वाले को GST नोटिस! ऑनलाइन पेमेंट UPI के जरिए एक साल में कमाए 40 लाख रुपये, लोग बोले... ddnewsportal.com
Viral News: पानीपुरी बेचने वाले को GST नोटिस! ऑनलाइन पेमेंट UPI के जरिए एक साल में कमाए 40 लाख रुपये, लोग बोले...
बीते कुछ दिनों से पानीपुरी वाले की एक ख़बर खूब वायरल हो रही है, लोग भी इस ख़बर पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं, मामला सुर्खियों में हैं। हों भी क्यों न, जब एक पानीपुरी बेचने वाले को जीएसटी का नोटिस आ जाएं तो सब चौकेंगे ही। माला तमिलनाडु का है।
दरअसर, पानीपुरी या गोलगप्पे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ ही जाता है। फुटपाथ से लेकर हाईफाई मॉल तक में पानीपुरी बिकती है। हर किसी को गोलगप्पे खाना पसंद होता है। लेकिन क्या आप ने कभी अंदाजा लगाया है कि पानीपुरी बेचने वाले भैय्या कितनी कमाई कर लेते हैं? वैसे तो लोग रेहड़ी और ठेले वालों की कमाई को लाखों में नहीं आंकते हैं, लेकिन एक गोलगप्पे वाले की कमाई ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
तमिलनाडु के एक पानीपुरी बेचने वाले दुकानदार ने ऑनलाइन पेमेंट (यूपाई) के जरिए एक साल में 40 लाख रुपये कमाए। इसके बाद उन्हें जीएसटी का नोटिस मिल गया। सोशल मीडिया पर यह नोटिस चर्चा का विषय बन गया है और अब यह नोटिस देखकर कॉर्पोरेट नौकरी वाले अपनी गरीबी का रोना रो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नोटिस की यह तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @sanjeev_goyal नाम के हैंडल से भी इस नोटिस को शेयर किया गया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, तमिलनाडु जीएसटी विभाग ने एक गोलगप्पे वाले को नोटिस भेजा है। कारण: भैया आपके फोने-पे और गूगल-पे में एक साल में 40 लाख की बिक्री दिख रही, कैश की होगी सो अलग। अब इस खबर से लोग परेशान हैं कि यार गलत नौकरी में आ गया, काश गोलगप्पे बेचता।
इस वायरल नोटिस में 17 दिसंबर, 2024 की तारीख लिखी है। तमिलनाडु गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट' और 'सेंट्रल जीएसटी एक्ट की धारा 70' के तहत यह नोटिस जारी किया गया है। इसमें विक्रेता से बीते तीन सालों के लेन-देन का ब्यौरा मांगा गया है।
खासतौर पर 2023-24 के वित्तीय वर्ष में कमाई गई बड़ी रकम पर सवाल खड़े किए गए हैं? डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से यह जानकारी जुटाई गई है। विक्रेता ने अपने चटपटे स्नैक्स के लिए पेमेंट स्वीकार किए थे। जीएसटी नोटिस मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।