Paonta Sahib- आज फिर चार गौवंश बांध दिये एसडीएम दफ्तर के बाहर ddnewsportal.com

Paonta Sahib- आज फिर चार गौवंश बांध दिये एसडीएम दफ्तर के बाहर ddnewsportal.com

Paonta Sahib- आज फिर चार गौवंश बांध दिये एसडीएम दफ्तर के बाहर

हिंदू जागरण मंच पांवटा साहिब ईकाई ने ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत के एनएच से लाये पाँवटा साहिब, 10 दिन से चल रहा धरना।

पाॅंवटा साहिब में गौवंश संरक्षण को पिछले दस दिनों से चल रहे धरने और चार दिन से क्रमिक अनशन के बाद भी जब प्रशासन ने सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश को ठिकाने पर पंहुचाने में

कामयाब नही हुआ तो गौ भक्तों ने कमान अपने हाथ में ले ली। शनिवार को दो गौवंश को एसडीएम कार्यालय के बाहर बांधा गया था और अब रविवार को भी चार गौवंश को पकड़कर एसडीएम के दफ्तर के बाहर बांध दिया गया है। साथ ही दो गौवंश को नखर परिषद के कार्यकाल के गेट पर बांधा गया है। दरअसल, हिंदू जागरण मंच पांवटा साहिब ईकाई ने रविवार को ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत पुरूवाला से NH के समीप से 4 दुर्घटनाग्रस्त व बीमार गौवंश को पकड़ा। जिसे गौसेवक सचिन द्वारा SDM ऑफिस के गेट पर बांधा गया है। उसके बाद शिवपुर से एक

किसान ने फसलों का नुकसान कर रहे दो निराश्रित गौवंश को पकड़कर पांवटा साहिब भेजा जिसे गौ सेवकों द्वारा नगर परिषद कार्यालय के गेट पर बांध दिया गया। पिछले 10 दिनों से निराश्रित गोवंश के संरक्षण को लेकर धरने पर बैठे गौ सेवक सचिन ओबरॉय ने बताया कि यह मुहिम जारी रहेगी। यदि प्रशासन सड़कों पर घूम रहे गौवंश को पकड़ने में असमर्थ है तो समाज और युवा स्वयं उन्हें पकड़कर प्रशासन के हवाले करेंगे।
गोर हो कि रविवार को 10वें दिन अजौली पंचायत पूर्व प्रधान अशोक चौधरी आगामी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 
उधर, एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा है कि सोमवार को शहर से सभी बेसहारा गौवंश को पकड़कर राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी भेजा जाएगा।