Sirmour: गुजरात तक सिरमौर के राजेंद्र शर्मा के पहाड़ी अंदाज से गाये गाने की धूम ddnewsportal.com

Sirmour: गुजरात तक सिरमौर के राजेंद्र शर्मा के पहाड़ी अंदाज से गाये गाने की धूम  ddnewsportal.com

Sirmour: गुजरात तक सिरमौर के राजेंद्र शर्मा के पहाड़ी अंदाज से गाये गाने की धूम

गिरिपार क्षेत्र के लोक गायक के इस देशभक्ति गाने को पहाड़ी महफिल में पेश करने के तरीके को खूब किया जा रहा पसंद, 2.2 मिलियन व्यूज... देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में पहाड़ी संस्कृति को तो यहां के स्थानीय लोक गायक संजोने में अपनी भूमिका निभा ही रहे हैं, साथ ही लोगों के भीतर देशभक्ति की भावना को बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं। ऐसे ही गिरिपार क्षेत्र के एक लोक गायक राजेन्द्र शर्मा है, जिनके द्वारा देशभक्ति गीत को इस अंदाज में गाया गया कि डेढ़ वर्ष बाद आज भी इसे देशभर में खूब पसंद किया जा रहा है। 


अब इनके "तेरी मिट्टी में मिल जावां" गीत को गाने का अंदाज सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। बड़ी बात यह है कि इस बार यह एक गुजराती न्यूज नाम चैनल पर वायरल हो रहा है और इसे अभी तक 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। चैनल ने इस

गाने का वीडियो शैयर करने के साथ साथ गुजराती भाषा में इसका अनुवाद भी दिखाया है ताकि दर्शकों को इसे समझने में दिक्कत न हो। देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इस गाने को वैसे तो अक्षय कुमार की केसरी फिल्म में ही खूब पसंद किया गया था

लेकिन पहाड़ी महफिल में स्थानीय अंदाज में राजेंद्र शर्मा द्वारा पेश किये गए इस गाने को खूब ख्याति मिली है, जो गिरिपार क्षेत्र के लिए भी गर्व का क्षण है। 
गोर हो कि इससे पहले राजेंद्र शर्मा के गाने का यह अन्दाज डिजिटल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुका है। 

देखें वीडियो-