सवाल; क्या निर्दलीय प्रत्याशी ने विरोधियों मे ला दी बोखलाहट....ddnewsportal.com
सवाल; क्या निर्दलीय प्रत्याशी ने विरोधियों मे ला दी बोखलाहट....
शरारती तत्वों ने फाड़े वार्ड नंबर-12 की उम्मीदवार इंदिरा चौहान के पोस्टर
क्या वार्ड नंबर-12 मे निर्दलीय प्रत्याशी इंदिरा चौहान विरोधियों पर इतनी भारी पड़ने लगी है कि अब शरारती तत्वों द्वारा उनके पोस्टर तक फाड़े जाने लगे हैं। मामला पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुई एक शिक्षिका के पक्ष मे मतदाताओं का
उमड़ रहा हुजूम विरोधियों के होश उड़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के नगर परिषद के वार्ड -12 में अब बेहद जोरदार मुकाबला हो चला है। आलम यह है कि खुद ऊर्जा मंत्री को दल बल के साथ वार्ड में प्रचार अभियान की कमान संभालनी पड़ रही है। कईं बैठकें कर चुके हैं। दशकों तक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होकर जनसेवा के उद्देश्य से पार्षद का चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी इंदिरा चौहान को भारी जन समर्थन मिल रहा है। ऐसे में कुछ विरोधी कई तरह की हरकतों पर उतर आए हैं। जिससे बेहद शालीन तरीके से चल रहे प्रचार अभियान व बढ़ते जनाधार को रोका जा सके। कुछ शरारती तत्व उनके वार्ड में लगे होर्डिंग व पोस्टरों को भी फाड़ कर
फेंक रहे हैं। जिससे स्थानीय वार्ड के लोगों में काफी आक्रोश फैलता जा रहा है। आलम यह है कि निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने तय कर लिया है कि इस बार आर या पार की लड़ाई लड़नी है। मुकाबला शांत व्यवहार व कुछ उग्र विरोधियों के बीच भी है। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि अहिंसा के पथ पर चलते हुए पार पाना हैं। हर हाल में इस जंग में फतेह हासिल करनी ही है। इसके लिए पूरी तरह कमर भी कस चुके हैं। विरोधियों का बौखलाहट साफ नजर आने लगी है। जिससे लोग समझ चुके हैं कि पकड़ व पलड़ा किस तरफ भारी होता जा रहा है। शांति से निर्दलीय प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता जिनमें की अधिकतर शिक्षित व शालीन व्यवहार
के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं, वह स्थिति को संभाले हुए हैं। हालांकि कुछ युवा इस बात को लेकर काफी नाराज है कि विरोधी पक्ष के कुछ शरारती तत्व पिछली बार के तरह इस बार भी अपनी उल जलूल हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ स्थलों से सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं। जिससे सही समय पर खुरापाती तत्वों की मानसिकता को सबके सामने लाया जा सकेगा। बहरहाल, नगर परिषद पांवटा साहिब के चुनाव मे पारा उफान पर है।