कार्यों मे पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगायें सरकार ddnewsportal.com
कार्यों मे पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगायें सरकार
पांवटा साहिब मे हुई आरटीआई एक्टीविस्ट फेडरेशन की बैठक मे उठी मांग, आरटीआई एक्टीविस्टस ने सुरक्षा को भी सरकार से लगाई गुहार
संगठित सूचना अधिकार कार्यकर्ता संघ की एक विशेष बैठक पांवटा साहिब में आयोजित की गई। इस बैठक मे विशेष रूप से संगठन के निदेशक ईं एफसी गुलेरिया मौजूद रहे। जिसमें कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों द्वारा सरकार
से प्रशासन में पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार समाप्त करने का आह्वान किया गया। प्रतिनिधि सभा ने सोशल ऑडिट द्वारा प्राप्त रिपोर्टों को कमीशन के माध्यम से सरकार को भेजने की पुरजोर मांग की ताकि दे व्यवस्था के अनुरूप उजागर कमियों को दूर किया जा सके तथा भविष्य में प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाने की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से ढंग से कार्यान्वित किया जा सके। प्रतिनिधि सभा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करने पर भी बल दिया ताकि अनावश्यक देरी तथा आरटीआई कार्यकर्ताओं को भारी खर्चों से
बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त शिकायतों पर अनावश्यक देरी पर चिंता प्रकट की गई तथा सूचना आयुक्तों से अनुरोध किया गया कि अनावश्यक देरी के लिए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी ठहराकर दंडात्मक कार्रवाई को अवरुद्ध न किया जाए अन्यथा प्रशासन में पारदर्शिता को नहीं लाया जा सकेगा। जिसके लिए कि भारत सरकार द्वारा उक्त अधिनियम का प्रयोग करने बारे नागरिकों का सशक्तिकरण किया गया है। प्रतिनिधि सभा द्वारा पंजीकृत संगठित गतिविधियों के अंतर्गत संगठन को और अधिक मजबूत करने वाले विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया तथा ऑनलाइन वर्कशॉप व ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में परीक्षण तथा पंजीकरण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया ताकि सूचना अधिकार
की उपलब्धियों को आम जनता के सशक्तिकरण प्रक्रिया से जोड़कर आम जनमानस को लाभान्वित किया जा सके। प्रतिनिधि सभा में उपाध्यक्ष एनएन खत्री, महासचिव डॉ संदीप गुलेरिया, वित्त सचिव सीएस चौधरी, एनडी सरीन के अतिरिक्त अन्य विशेष आमंत्रित सदस्य ने भी भाग लिया ताकि संगठन को और अधिक मजबूत किया जा सके तथा आरटीआई के लाभों को जनता का विशेष शक्ति करण कार्यक्रम बनाया जा सके। डायरेक्टर इंजिनीयर एफसी गुलेरिया ने बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट फैडरेशन पंजीकृत करवा लिया गया है तथा इस संस्था के माध्यम से संघ पारदर्शिता लाने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।