शिलाई- यहां पुलिस को क्यों बांधे गये फ्रैंडशिप बैंड ddnewsportal.com

शिलाई- यहां पुलिस को क्यों बांधे गये फ्रैंडशिप बैंड ddnewsportal.com

शिलाई- यहां पुलिस को क्यों बांधे गये फ्रैंडशिप बैंड 

सिरमौर की इस टीम ने लिया मदद का भरोसा, विभिन्न विभागों के कार्यालय जाकर भी दी ये अहम जानकारी।

चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम द्वारा दोस्ती सप्ताह मनाने के उपलक्ष में शिलाई ब्लॉक में विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों का विज़िट किया गया। टीम सबसे पहले पुलिस थाना शिलाई में थाना प्रभारी मस्त राम व अन्य पुलिस कर्मियों से मिली। इस दौरान टीम द्वारा लोगों को 1098 के बारे में जागरूक किया गया व पेम्पलेटस दिए गए। चाइल्ड हेल्पलाइन दोस्ती सप्ताह पर उन्हें चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैंड बांधा गया और बच्चो की मदद करने के लिए बाध्य किया गया। उसके बाद टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई का दौरा किया गया। टीम वहां पर प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापकों

से मिली टीम द्वारा विद्यालय में बच्चो के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 15 बच्चो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी में आए विद्यार्थियों के लिए इनाम भी दिए गए। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों तथा अध्यापकों को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में बताया गया।  लोगों को जागरूक किया गया। टीम इस दौरान वहां पर 400 बच्चों और 14 अध्यापकों से मिली। इसके बाद टीम सीडीपीओ कार्यालय में

जाकर कार्यालय कर्मियों को चाइल्ड लाइन दोस्ती बैंड बांधा। उसके बाद पंचायत समिति कार्यालय मे जाकर वीडीओ, पंचायत समिति के अध्यक्ष व अन्य कर्मियों को भी दोस्ती बैंड बांधा गया। साथ ही पंचायत भवनों में चाइल्ड लाइन का लोगो लगवाने के लिए बोला गया। उसके बाद टीम कोर्ट में जाकर माननीय न्यायाधीश से मिली। टीम द्वारा उन्हे चाइल्ड लाइन को आने

वाली समस्याओं के बारे में बताया गया। न्यायधीश ने कहा कि जागरूकता अभियान से ही सारी समस्याओं से राहत मिल सकती है। चाइल्ड लाइन टीम ने इस दौरान लोगों को भी जागरुक किया। इस दौरान चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम की समन्वयक सुमित्रा शर्मा व सदस्य सुरेश पाल और राजेंद्र सिंह साथ रहे।