हिमाचल की बेटी ने वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मैडल ddnewsportal.com
हिमाचल की बेटी ने वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मैडल
जीना खिट्टा ने शूटिंग में सोने पर लगाया निशाना, फाइनल में कोरिया को दी शिकस्त।
हिमाचल की बेटी ने शूटिंग में विश्व में प्रदेश का नाम चमकाया है। जर्मनी में शूटिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू की जीना खिट्टा ने भारत का प्रतिनिधित्व कर एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, रोहड़ू के ही सूर्या प्रताप ने टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया है। उक्त वर्ल्ड कप में 48 देशों से 512 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जीना खिट्टा ने 10 मीटर एयर
राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। जीना ने क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क, सेमीफाइनल में पोलैंड तथा फाइनल में कोरिया की टीम को पराजित किया। जीना खिट्टा इससे पहले छह बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
खिट्टा वर्ष 2019 में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन तथा 2018, 2020 में खेलो इंडिया की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। रोहड़ू के सूर्या प्रताप बांश्टू ने भी 40 मीटर प्रोन मिक्स्ड इवेंट में पंजाब के सिफत कौर सामरा के साथ मिलकर
सिल्वर पदक जीता है। फाइनल में उन्हें पोलैंड के खिलाड़ियों से शिकस्त मिली। सूर्य प्रताप पहले भी दो बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जीना खिट्टा के पिता पृथ्वी राज खिट्टा ने बताया कि जीना ने दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। जिससे क्षेत्र में खुशी का आलम है।