पांवटा साहिब के कराटे चैंपियन्स ने जीते 18 मैडल ddnewsportal.com
पांवटा साहिब के कराटे चैंपियन्स ने जीते 18 मैडल
कांगड़ा में हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोजू रियू कराटे एकेडमी के होनहारों ने दिखाई काबिलियत।
राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में पांवटा साहिब के कराटिस्ट्स ने 18 मैडल पर कब्जा कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। गोजू रियू कराटे एकेडमी के कोच ज्ञान सिंह तोमर ने बताया कि कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 16 व 17 जुलाई 2022 बैजनाथ कांगड़ा में किया गया। इसमें सभी जिलों से लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में चल रही गोजु रियू कराटे एकेडमी के 16 खिलाड़ियों ने भिन्न-भिन्न आयु वर्ग में भाग लेकर भिन्न-भिन्न पदको पर अपना कब्जा किया। जिसमें कि 7 स्वर्ण पदक 5 रजत पदक और 6 कांस्य पदक हासिल किये। इस प्रतियोगिता में
सानवी, विभूति कुमारी, प्रांजली चौहान, आयुषी आनंद, दिग्विजय सिंह, विभूति व साची शर्मा ने स्वर्ण पदक, प्रियांशु तोमर, दिग्विजय सिंह, सानवी, शौर्य राघव व समीर खान ने रजत पदक तथा चक्ष्शु, प्रियांशु, लक्ष्य शर्मा व रोनक तोमर ने कांस्य पदक हासिल किये। इस उपलब्धि पर गोजु रियू कराटे एकेडमी के चीफ इंस्ट्रक्टर राजेश कुमार व विजेता खिलाड़ियो के अभिभावकों ने विजेता खिलाड़ी, टीम मैनेजर अंजू चौहान व टीम कोच ज्ञान सिंह तोमर को बधाई दी।