Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास क्लब ने जीती जिला स्तर रग्बी प्रतियोगिता, पाँवटा साहिब में हुआ आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास क्लब ने जीती जिला स्तर रग्बी प्रतियोगिता, पाँवटा साहिब में हुआ आयोजन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास क्लब ने जीती जिला स्तर रग्बी प्रतियोगिता, पाँवटा साहिब में हुआ आयोजन

सिरमौर रगबी एसोसिएशन के द्वारा रग्बी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब तहसील मे आयोजित की गई। द स्कॉलर होम के खेल ग्राउंड मे रविवार को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज (शानू), विशेष अतिथि 
हरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, शिवा चौधरी, शशिपाल चौधरी, चमन ठाकुर उपस्थित हुए। जिसमें मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता रहने वाली टीमों को मेडल व ट्राफी से सम्मानित किया।

पूरे जिला से लड़कों की 9 व लड़कियों की 5 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए कोटड़ी व्यास स्पोर्ट्स क्लब गर्ल्स की टीम ने जिला स्तरीय चैंपियनशिप मे  विजेता का खिताब जीता, वही उपविजेता वेद व्यास स्पोर्ट्स क्लब रहा। वहीं लड़कों के वर्ग में द स्कॉलर होम की टीम विजेता तथा उप विजेता कोटडी व्यास स्पोर्ट्स क्लब की टीम रही। 


लड़कियों की टीम कप्तान महक, नदिता हर्षिता, दिव्यांशी, रितिका, कृतिका, स्नेहा पायल, श्वेता, दीपिका तथा लड़को मे लक्ष्य, अंकित आदित्य, प्रिंस कार्तिक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सह कोच विशाल और मैनेजर रूबी ने बताया की खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन किया, जिसके बलबूते जिला विजेता का ख़िताब अपने नाम किया। टीम के हेड कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि खिलाड़ी 3, 4 महीने से लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे जिसका फल टीम ने विजेता होकर प्राप्त किया है। समापन समारोह में चीफ गेस्ट के अलावा रग्बी संघ के सचिव सुधीर कुमार, नवप्रीत, ईरम, विशाल और धर्मेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।