Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर में बसंत उत्सव की धूम, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर में बसंत उत्सव की धूम, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में सरस्वती मां की मूर्ति स्थापना दिवस तथा बसंत उत्सव दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार तथा सोहन सिंह तोमर मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम बच्चों ने मां सरस्वती की उपासना हेतु सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा पंजाबी गिद्दा हरियाणवी नृत्य छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किया। पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। आज के जमाने में लोग सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं
जिसकी वजह से कई बार बच्चों को विभिन्न प्रकार की हानि होती है, इसका चित्रण एक नाटक के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति संगठन मंत्री ज्ञान सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों से आवाह्न किया कि हमारे देश में कुछ जगह ऐसी है जहां पर बच्चों की शिक्षा धन के अभाव में नहीं हो पा रही है ऐसे बच्चों के लिए हमें समर्पण करना चाहिए तथा वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस की भी उन्होंने जानकारी दी। सभी लोगों ने
समर्पण के रूप में कुछ ना कुछ राशि दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोहन सिंह तोमर ने अपने निजी खाते से 51000 की राशि सरस्वती विद्या मंदिर पाँवटा साहिब को दी। जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा पारितोषिक वितरण तथा भंडारा की व्यवस्था की गई। जिसमें सभी लोगों ने भोजन किया। इस अवसर पर प्रबंधक राधे श्याम, अधिकृत सदस्य अरुण कुमार तथा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज गौड़, नवल किशोर, पवन चौधरी, सोहन सिंह, गोरखनाथ सेवानिवृत्ति उपनिदेशक, नत्थीमल वर्मा, राज किशोर त्यागी, तरुण परमार, रेखा, अनीता, नीरज उदवानी, अर्चना अदवाणी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।