बढ़ाया गुड टैक्स जल्द वापिस न लिया तो होगा आंदोलन- नागरा ddnewsportal.com

बढ़ाया गुड टैक्स जल्द वापिस न लिया तो होगा आंदोलन- नागरा ddnewsportal.com
फोटो: सरदार बलजीत सिंह नागरा, प्रेजिडेंट, सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन।

बढ़ाया गुड टैक्स जल्द वापिस न लिया तो होगा आंदोलन 

सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन की सरकार को दो टूक, कोरोना में आर्थिक मंदी झेल रहे ऑपरेटर्स को राहत देने की भी उठाई मांग।

सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन ने सरकार को दो टूक कह दिया है कि यदि हाल ही में बढ़ाए गये ट्रकों के गुड टैक्स को जल्द वापिस न लिया तो आंदोलन होगा। युनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसमेर सिंह, उपाध्यक्ष बलविन्द्र सिंह बिंदर, चेयरमैन सोमनाथ शर्मा आदि पदाधिकारियों ने जारी बयान मे कहा कि एक तो कोरोना की मार से ऑपरेटर पहले ही आर्थिक तौर पर टूट चुके हैं उपर से सरकार गुड टैक्स बढ़ाने पर लगी है। ऐसे मे ऑपरेटर्स की कमर पूरी तरह से टूट जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को जहां ट्रक ऑपरेटर्स को निजी बस ऑपरेटर्स और टैक्सी ऑपरेटर किस तरह आर्थिक राहत प्रदान करनी चाहिए वहीं उसके उलट ट्रक ऑपरेटर्स पर और ज्यादा भार डाला जा रहा है। यह सरासर अन्याय है। इसका विरोध किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही ट्रक ऑपरेटर्स को काफी मार झेलनी पड़ी है। सरकार को चाहिए था कि ट्रकों की इंश्योरेंस और टैक्स माफ करना चाहिए था, परंतु माफ करने की बजाय सरकार ने उल्टा टैक्स और बढ़ा दिए हैं। गोर हो कि बीते दस जनवरी को हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुड टैक्स बढाकर ट्रक ऑपरेटर्स को झटका दिया। सरकार द्वारा जहां निजी बस ऑपरेटरों का गुड टैक्स माफ किया गया और वही ट्रकों के गुड टैक्स में बढ़ोतरी कर हिमाचल प्रदेश के ट्रक ऑपरेटरों

की मुश्किलें बढ़ा दी। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि पहले 6 टायर वाली गाड़ी का 6000 और 10 टायर वाली गाड़ी का 10,000 गुड्स टैक्स हुआ करता था। अब यह टेक्स 6 टायर की गाड़ी का 10 हजार और 10 टायर वाली गाड़ी का 15 हजार गुड्स टैक्स कर दिया है, इससे पूरे प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर प्रभावित हुए है। इसी विषय पर नालागढ़ के ट्रक ऑपरेटर्स भी अपना विरोध दर्ज कर चुकी है और अब सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन भी इस निर्णय के विरोध मे आ खड़ी हुई है। हालांकि विरोध के बाद मुख्यमंत्री ने फैसला वापिस लेने को कहा था लेकिन अभी तक जानकारी के मुताबिक फैसले वापसी की अधिसूचना जारी नही हुई है। जिससे ट्रक ऑपरेटर्स मे रोश है। गोर हो कि सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन के अंतर्गत करीब 900 ट्रक ऑपरेटर्स के करीब 1300 ट्रक कार्य कर रहे है। इन्होंने कोरोना काल मे भी निरंतर अपनी सेवाएं दी है