Paonta Sahib: कॉलेज के छात्रों को केरियर के बारे में दी ये खास जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कॉलेज के छात्रों को केरियर के बारे में दी ये खास जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कॉलेज के छात्रों को केरियर के बारे में दी ये खास जानकारी...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग और कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के द्वारा संयुक्त रूप से एक ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विभव शुक्ला ने की। मुख्या वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय अब से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कृष्णा शर्मा ने विद्यार्थियों को “रसायन विज्ञान विषय में उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर" पर सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि डॉक्टर विभव शुक्ला और मुख्या वक्ता का औपचारिक स्वागत किया तथा माँ सरस्वती के प्रति चरण वंदन और आभार प्रकट किया। मुख्या अतिथि डॉक्टर विभव शुक्ला ने अपने सम्बोधन में रसायन विज्ञान विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य और उच्च शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों को सराहा तथा आज के युग में ऑनलाइन सत्र से लाभान्वित होने को समय की मांग बताया।  उन्होंने मुख्य वक्ता डॉक्टर कृष्णा शर्मा का भी महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद किया। 


डॉक्टर कृष्णा शर्मा ने अपने वक्तव्य में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान विषय में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की डिग्री लेने के पश्चात कौन कौन से रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं, पर अपने विचार रखे। उन्होंने विभिन्न दिशाओं जैसे केमिस्ट, बायोकेमिस्ट, एनालिस्ट, फॉरेंसिक असिस्टेंट साइंटिस्ट, इंडस्ट्रियल वैस्ट मैनेजमेंट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर स्तर के लिए होने वाले इम्तिहानों जैसे ग्रेजुएट ऑप्टीटुडफे टेस्ट इन इंजीनियरिंग, जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट फॉर पी जी से अवगत कराया तथा इन इम्तिहानों के लिए फाइनल ईयर वाले विद्यार्थियों को रजिस्टर कराने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त डॉक्टर कृष्णा शर्मा ने स्नातकोत्तर स्तर के छात्र छात्राओं के साथ बातचीत की जिसमे उनको एमएससी की प्रथम सत्र की पढ़ाई, फॉरेन और इंडियन ऑथर्स की किताबों से पढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया तथा अभी से नेट जे आर ऍफ़ की तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने आने वाले समय में स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए बढ़ते रोजगार के अवसरों तथा पीएचडी प्रवेश परिक्षा की तैयारी की भी जानकारी दी।


सत्र के अंत में डॉक्टर पूजा भाटी असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल से जुड़े अध्यापकों प्रोफेसर डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर, प्रोफेसर दीपा चौहान, डॉक्टर जाहिद अली का भी विशेष आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में रसायन विज्ञान पढ़ रहे लगभग 100 विद्यार्थी इस सत्र में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।