शिल्ला वार्ड जीतकर विधायक का दिल उड़ा ले गये मामराज शर्मा ddnewsportal.com

शिल्ला वार्ड जीतकर विधायक का दिल उड़ा ले गये मामराज शर्मा ddnewsportal.com
शिलाई: क्षेत्र के कफोटा की कांडो दुगाना पंचायत के गांव कांडो मे नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा मामू के सहभोज कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते पूर्व विधायक बलदेव तोमर।

कफोटा क्षेत्र ने दिया मान सम्मान-शिलाई मे तो दोनो सीटें हार गये

कांडो गांव मे नवनिर्वाचित जिप सदस्य मामराज शर्मा मामू के सहभोज कार्यक्रम मे पंहुचे पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने जताया जनता का आभार,

कहा, शिल्ला वार्ड जीतकर विधायक का दिल उड़ा ले गये मामराज शर्मा।

कफोटा क्षेत्र के लोगों ने शिल्ला जिला परिषद वार्ड जीताकर जो मान सम्मान जनता ने उन्हे दिया है उसे वह कभी नही भूलेंगे। यह बात शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कांडो दुगाना पंचायत के गांव कांडो मे नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा मामू के सहभोज कार्यक्रम

के दौरान कही। बलदेव तोमर ने कहा कि शिल्ला वार्ड से भाजपा को जीतवा कर जनता के मान सम्मान को हमेशा याद रहेगा। वरना शिलाई से तो वह दोनो सीटें हार गये हैं। इस क्षेत्र मे भी विकास की कोई कमी नही आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। बलदेव तोमर ने कहा कि उनसे कोई गलती हुई हो तो उसके लिए वह क्षमा मांगते हैं। उन्होनें कहा कि हो सकता है कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे विकास कहीं ज्यादा और कहीं कम हुआ होगा। लेकिन आगामी दो वर्ष मे विकास की इस असमानता को दूर किया जाएगा। उन्होनें कहा कि भले ही वह शिलाई की दोनो सीटें हार गये लेकिन शिल्ला वार्ड को जीतकर मामराज शर्मा ने विधायक हर्ष वर्धन चौहान का दिल ही उड़ा लिया। जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। यह वार्ड कांग्रेस का गढ़ था जिसे आज तक कोई नही भेद पाया था। लेकिन भाजपा समर्थित प्रत्याशी मामराज शर्मा ने इस सीट पर जीत दर्ज कर जहां इतिहास कायम किया हैं वहीं पार्टी का भी मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होनें कहा कि आगामी दो वर्ष मे प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार के आशीर्वाद से क्षेत्र के विकास को बुलंदियों पर पंहुचायेंगे। उन्होनें जनता से उनके उपर आगामी विधानसभा चुनाव मे भी इसी प्रकार अपना आशीर्वाद बनाये रखने का आह्वान किया। इससे पहले नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा मामू ने सभी का आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि वह जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर क्षेत्र की 18 पंचायतों के लोग मौजूद रहे।