बेसहारा गोवंश के कारण महिला हुई चोटिल ddnewsportal.com
बेसहारा गोवंश के कारण महिला हुई चोटिल
पांवटा साहिब के गर्ल्स स्कूल मैदान मे पेश आया हादसा, नगर परिषद द्वारा पशुओं को पकड़ने के दावे हुए हवा।
पांवटा साहिब मे बेसहारा गौवंश के मैदान मे दोड़ने के कारण खुद को बचाते हुए एक महिला घायल हो गई। महिला ने प्रशासन और नगर परिषद के पशुओं को पकड़ने के दावों पर भी सवाल उठाये है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय महिला पूनम परमार गत शाम कन्या स्कूल के मैदान मे थी। इस दौरान शहर मे घूम रहे बेसहारा गोवंश मैदान मे दोड़ने लगे। गोवंश से खुद को बचाते हुए महिला गिर गई जिससे उन्हे चोट लग गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन और नगर परिषद दावे कर रही है कि वह शहर से बेसहारा पशुओं को उठा रहा है लेकिन धरातल पर दावे हवा हो रहे हैं और आज भी कईं पशु शहर मे घूम रहे हैं। गोर हो कि एसडीएम पांवटा साहिब द्वारा कमेटी गठित करने के बाद भी शहर में बेसहारा पशुओं की भरमार है जिससे लोग खासे परेशान हो रहे हैं। मुख्य मार्ग हो या वार्डों की गलियां, हर जगह यह पशु विचरण करते नजर आते हैं। इन बेखौफ पशुओं की लड़ाई में राहगीरों के चपेट में आनेे के साथ ही आवागमन भी बाधित होता है। खास कर बुजुर्गों एवं बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन सब के बीच नगर परिषद इन पशुओं की समस्या से निपटने के लिए कोई खास कवायद करती नजर नहीं आ रही है। हालांकि इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि पशु
पालक जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो बछड़े सहित शहर की गलियों मेें छोड़ देते हैं। ये बछड़ेे सडक़ों पर फलों के छिलके व सड़ी-गली सब्जियां खाकर यही इधर-उधर मुंह मारते फिरते हैं। शहर की सब्जी मंडी में इन मवेशियों का इतना खौफ है कि लोग बेहद चौकन्ने होकर ही सब्जी मंडी का रुख करते हैं। इतना ही नही इन बेसहारा पशुओं के कारण आए दिन सडकों पर हादसे भी हो रहे हैं जिससे इन्हे और लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही कारण है कि पांवटा साहिब के एक गोवंश सेवक सचिन ओबराॅय ने इन्हे सुरक्षित स्थानों गोशाला या गो अभ्यारण्य मे पंहुचाने के लिए पांच दिन का अनशन भी किया था। उसके बाद प्रशासन एक्टिव भी हुआ और पांवटा साहिब मे भी ईओ नगर परिषद की अगुवाई मे एक कमेटी बनाई जो इन्हे सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाने का कार्य करेगी लेकिन फिलहाल समस्या का पूरी तरह से समाधान नही हुआ है। और अब इन्ही पशुओं के कारण एक महिला चोटिल हो गई है।