महाराणा प्रताप चौक की बाऊंड्री तोड़ने पर उखड़ी राजपूत सभा ddnewsportal.com

महाराणा प्रताप चौक की बाऊंड्री तोड़ने पर उखड़ी राजपूत सभा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन देने जाते राजपूत सभा पांवटा साहिब के पदाधिकारी।

महाराणा प्रताप चौक की बाऊंड्री तोड़ने पर उखड़ी राजपूत सभा

एसडीएम पांवटा से मिलकर जताया विरोध, नेशनल हाईवे चोडीकरण के दौरान वाई प्वायंट पर चौक हुआ है क्षतिग्रस्त।

राजपूत सभा पांवटा साहिब वाई प्वायंट स्थित महाराणा प्रताप चौक की बाऊंड्री एनएच के ठेकेदारों द्वारा तोड़ने पर लाल हो गई है। सभा ने फिलहाल इस मामले मे त्वरित कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा है। सभा का कहना है कि जल्द ही चौक का दुरूस्तीकरण किया जाएं वरना सभा अगला कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी। एसडीएम विवेक महाजन को दिये मांग पत्र मे सभा ने कहा है कि पांवटा साहिब में नेशनल हाइवे को चौड़ा करने का बातापुल चौक से गोबिंद घाट बैरियर तक कार्य चला हुआ है। जिसके बीच विश्वकर्मा चौक, भगवान परशुराम चौक, अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक सहित गुरु गोविंद सिंह चौक बद्रीपुर आते हैं। यहां पर सभी जगह सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, ठेकेदारों द्वारा इन सभी चौक में से सड़क को चौड़ा करने के लिए किसी भी चौक को नहीं तोड़ा गया। जबकि वाई पॉइंट स्थित महाराणा प्रताप चौक की बाउंड्री तोड़कर वहां पर स्थापित की गई अस्थाई प्रतिमा को भी तोड़ा गया है और प्रतिमा को वहां से गायब कर दिया गया है। जिसका राजपूत सभा पांवटा साहिब और राजपूत सभा सिरमौर विरोध और निंदा करती है। क्योंकि महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यकरण व मूर्ति स्थापना हेतु हिमाचल सरकार द्वारा भी अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे नाहन को पत्र संख्या 131346 द्वारा जरूरी कार्यवाही हेतु लिखा गया था। लेकिन उसके बावजूद भी महाराणा प्रताप चौक की बाउंड्री व आंशिक रूप से लगाई गई प्रतिमा को भी

तोड़ा गया है। यदि महाराणा प्रताप चौक की पूरी जगह वापस नेशनल हाईवे द्वारा ठीक नहीं की गई तो मजबूरन इसके विरोध में राजपूत सभा को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। राजपूत सभा ने एसडीएम पांवटा से मांग की है कि उपरोक्त सभी तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे नाहन को आदेश दिया जाएं कि महाराणा प्रताप चौक की पूरी जगह वापस तैयार करके दी जाए, ताकि राजपूत सभा द्वारा महाराणा प्रताप सिंह जी की मूर्ति स्थापित की जाए। क्योंकि मूर्ति स्थापित करने के आदेश पहले ही मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार द्वारा जारी किए जा चुके हैं। इस मौके पर राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ नरेश चौधरी, डी एस ठाकुर आदि मौजूद रहे। उधर, एसडीएम विवेक महाजन ने मामले मे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।