फिर होगी महाभारत....... 09 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

फिर होगी महाभारत.......  09 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
सांकेतिक तस्वीर।

फिर होगी महाभारत.......

09 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

अधिकारियों की क्लास, पाक पर बख्शी वार, खाद की किल्लत, 1979 स्कूलों में परीक्षा, मेले मे शर्तों पर एंट्री, कांग्रेस के वक्ता, कांग्रेसी हुए लाल, फंदे से झूला, छात्रा से मारपीट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- खाद न मिलने पर पांवटा कांग्रेस हुई मुखर।

पांवटा साहिब कांग्रेस ने खाद की कमी के मामले मे सरकार को घेरा है। जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मंडल प्रधान अश्विनी शर्मा और सुरजीत सिंह आदि ने बताया कि भाजपा राज में किसानों का बहुत बुरा हाल है। धान की फसल बिक नहीं रही, गेहूं की फसल बीजने के लिए पांवटा साहिब में ना तो अच्छी किस्म का बीज मिल रहा है और ना ही खाद मिल रहा है। गेहूं में बीज के साथ डालने के लिए एनपीके-12-32-16 खाद की भारी

कमी है जिससे किसान बहुत दुखी है। बिना खाद के फसल उगा नहीं सकता, बीज नहीं सकता और खाद उपलब्ध नहीं है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सत्ता के नशे में चूर है और किसान मजदूर बागवान बेहद परेशान है और सरकार को किसानों की कोई फिक्र नहीं है  अभी तक भी लोगों के धान खेतों में और घरों में पड़े हैं जिससे लोग बहुत परेशान हैं  आय का एकमात्र स्रोत यह फसल ही है और वह बिक नहीं रही और दूसरी फसल बीजने के लिए खाद बीज नहीं है। सरकार जनहित में शीघ्र अति शीघ्र लोगों को खाद ब बीज उपलब्ध कराएं। 

2- देवलुओं, खिलाड़ियों, व्यवसायियों को कोरोना के दोनों टीके लगे होना आवश्यक: गौतम

अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी 2021 को लेकर आज कुब्जा पवेलियन रेणुका जी में मेले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेला कमेटी राम कुमार गौतम ने की। उन्होंने बताया कि मेले में आ रही देव पालकियों के साथ आने वाले देवलुओं, खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा मेले में व्यावसायिक गतिविधियों से जुडे व्यवसायियों को कोविड वैक्सीन के दोनो डोज लगाने आवश्यक होंगे। उन्होंने बताया की एकादशी व पूर्णिमा के अवसर पर किए जाने वाले स्नान को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप ही अनुमति दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए

रखने के लिए इस बार गिरी नदी के पास 2 हजार वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेले के लिए ददाहू और श्री रेणुकाजी में विभिन्न स्थानों पर स्वागत गेट लगाए जाएगें। इस दौरान उपायुक्त ने मेले सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में विधायक श्री रेणुकाजी विनय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रेणुकाजी रूप सिंह, बीडीसी अध्यक्ष संगडाह मेला राम शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमण्डलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, उपमण्डलाधिकारी संगडाह डॉ विक्रम नेगी, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर के अतिरिक्त रेणुकाजी विकास बोर्ड के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

3- पांवटा साहिब में कल इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण। 

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  10 नवम्बर को 15 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर  को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवा एन

जी, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर जे पी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, उप स्वास्थ्य केंद्र लोहगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काँटी मास्वा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

4- पुरूवाला पंचायत मे फंदा लगाकर युवक ने दी जान।

पांवटा साहिब की पुरुवाला पंचायत के एक गाँव में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कारवाई मे जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सन्तोषगढ से एक व्यक्ति परमजीत पुत्र स्व मकरम निवासी संतोषगढ को बेसुध हालत मे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया है। जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। 

5- काॅलेज जा रही लड़की से मारपीट पर मामला दर्ज। 

पांवटा साहिब में काॅलेज जा रही एक लड़की का पीछा करने वाले एक युवक ने लड़की से मारपीट कर दी। जिस पर पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत मे युवती ने कहा कि वह सोमवार को पढ़ाई के लिए कॉलेज जा रही थी कि अचानक उसका पीछा करने वाला लड़का, जो पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था, उसके सामने आ गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद लड़का वहां से फरार हो गया। इसके बाद युवती

पांवटा थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने भी युवती का मेडिकल करवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवती ने बताया कि एक लड़का उसका काफी समय से पीछा करता था और उसे परेशान करता था। आज उस लड़के ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे ड्यूटी पर तैनात डॉ राघव ने बताया कि पुलिस द्वारा एक युवती को मेडिकल के लिए लाया गया था। मेडिकल की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। 


(हिमाचल)


1- न्यायालयों में लम्बित मामलों को सुलझाने के लिए विभिन्न विभाग बनाएं बेहतर समन्वय: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के सभी विभागों में बेहतर समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया है ताकि विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मामलों को शीघ्र सुलझाया जा सके तथा प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियां निर्बाध रूप से चलती रहे। मुख्यमंत्री आज यहां अदालतों में लम्बित मामलों के दृष्टिगत प्रशासनिक सचिवों और महाधिवक्ता के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक लिटिगेशन माॅनिटरिंग साॅफ्टवेयर विकसित किया है और इस साॅफ्टवेयर में सभी अदालती मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षी परियोजनाओं से सम्बन्धित और प्रमुखता वाले मामलों को विशेष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिवों को महाधिवक्ता के कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए ताकि अदालतों में मामलों को शीघ्र सुलझाया जा सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि

जेओए आईटी, जेबीटी इत्यादि से सम्बन्धित अदालती मामलों में तेजी लाई जानी चाहिए, क्योंकि इससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इन भर्तियों पर लगी रोक को हटाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने माननीय न्यायालयों से इन मामलों को सुलझाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्वीकृतियों और अदालतों में लम्बित मामलों के कारण कई विकासात्मक परियोजनाओं में विलम्ब हुआ है। उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में स्वीकृति प्राप्त करने सम्बन्धी मामलों में अधिकारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल आम लोगों को लाभ होगा बल्कि परियोजना सम्बन्धी लागत से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने विभिन्न लम्बित मामलों की निगरानी के लिए नियमित बैठकों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी और अधिक समन्वय और समर्पण भाव से कार्य करेंगे। प्रधान सचिव गृह रजनीश ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस बैठक मे महाधिवक्ता अशोक शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और जेसी शर्मा, प्रधान सचिव सुभाषीश पांडा, सचिव विकास लाबरू, राजीव शर्मा और अमिताभ अवस्थी भी मौजूद रहे।

2- तालिबान-तुर्की की मदद से पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर मे कर रहा स्थिति खराब: बख्शी

अपने तीखे तेवर और शब्द बाण के लिए विख्यात सेवानिवृत्त मेजर जनरल व रक्षा विशेषज्ञ डॉ. जीडी बख्शी ने आज पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। परागपुर मे आजाद हिंद फौज के सेनानियों के परिवारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तालिबान और तुर्की की शह पर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की स्थिति खराब करने की कोशिश कर रहा है। तुर्की विश्व का खलीफा बनने के सपने देख रहा है। उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो माहौल बन रहा है, वह होने वाले महाभारत का है। इसलिए हमें लड़ने के लिए तैयार रहना है और हम लड़कर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज की कुर्बानियों की वजह से ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं और खुली हवा में आजादी का आनंद

उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की पावन भूमि में आने के दो मकसद हैं। पहला इस कार्यक्रम में आना और दूसरा कर्नल मेहर दास की मूर्ति पर पुष्प भेंट करना। जो देश अपने शहीदों को भूल जाता है, उसका वजूद नहीं बचता। इस दौरान जीडी बख्शी ने महाभारत के समय की गाथा सुनाते हुए कहा कि हिमाचली वीरों के कारनामे आज भी कायम हैं। इसी हिमाचल की पावन धरती पर कैप्टन विक्रम बत्रा व संजय कुमार जैसे परमवीर चक्र विजेता हुए हैं। पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के मेजर सोमनाथ को मिला। उन्होंने कहा कि इसलिए वह इस धरा को नमन करते हैं। गोर हो कि इससे पहले उन्होंने चीन के खिलाफ बयान मे कहा था कि यदि वो गलवानमे होते तो तोपें चलवा देते। 

3- नेशनल अचीवमेंट सर्वे एग्जाम- स्कूलों मे ही होगी परीक्षा।

हिमाचल प्रदेश मे स्कूलों मे ही नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा होनी है। पहले स्कूल न खुलने पर असमंजस की स्थिति थी कि परीक्षा कहाँ होगी। लेकिन अब तीसरी से पांचवी तक के स्कूल कल से खुल रहे हैं। इसलिए अब नेशनल अचीवमेंट सर्वे की यह परीक्षा स्कूलों में ही होगी। 12 नवंबर को तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की यह परीक्षा स्कूलों में होगी। गणित, विज्ञान, हिंदी, सामाजिक विज्ञान विषय की दो-दो घंटे की परीक्षा ली जाएगी। ओएमआर शीट पर यह परीक्षा होगी। अब सरकार ने बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों की भी नियमित कक्षाएं शुरू करने का फैसला लेकर भ्रम की स्थिति को दूर कर दिया है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के तहत 12 नवंबर को तीसरी, पांचवीं, आठवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की देश भर में परीक्षा होगी। सर्वे के जरिये सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। हिमाचल के 1979 स्कूलों में सर्वे की परीक्षा होगी। एनसीईआरटी और सीबीएसई के संयुक्त तत्वावधान में सर्वे करवाया जा रहा है। परीक्षा में प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे। तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों से गणित, भाषा एवं ईवीएस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों से सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों से संबंधित प्रश्न आएंगे। इस सर्वे का उद्देश्य सभी प्रदेशों के सरकारी स्कूलों सहित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर का आकलन करना है। इसके आधार पर भविष्य में स्कूलों और शिक्षकों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक नीतियां और कार्यक्रम तैयार करते हुए विद्यार्थियों के सीखने में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किए जाते हैं। दो वर्ष बाद इस सर्वे को किया जाता है। इसलिए इस बार भी यह परीक्षा हो रही है। 

4- हिमाचल प्रदेश में है खाद की गंभीर शाॅर्टेज: भाकियु

भारतीय किसान युनियन का कहना है कि प्रदेश मे खाद की गंभीर शाॅर्टेज है जबकि किसानों को इस समय गेंहू की बुआई करने के लिए खाद की जरूरत है। युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया है। सीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि भारतीय किसान युनियन हिमाचल प्रदेश आपके संज्ञान में यह महत्वपूर्ण जानकारी ला रही है कि हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में धान की कटाई हुए लगभग 15 दिन बीत चुके हैं व कुछ किसानों के धान आज से एक महीने पहले ही कट चुके थे। इसके बाद एकदम गेंहू की बुआई करनी होती है। लेकिन किसानों को इस बार दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि आपके खाद गोदामों में डीएपी तथा एनपीके उपलब्ध नहीं है। अगर यह पहले उपलब्ध होती उस समय बारिशों से जमीन में नमी बनी हुई थी तथा उसी नमी में किसान गेहूं को बीज सकते थे और अब मौसम भी सूखा हो गया है तथा जिन किसानों के पास सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। वह खाद एजेंसी तथा आसमान दोनों की तरफ नजर टिकाए बैठे हैं। जिन किसानों के पास सिंचाई की व्यवस्था है वह भी इन दोनों खाद के बिना बुवाई

नहीं कर सकते क्योंकि यह ऐसी खाद है जो बिजाई से पहले ही जमीन में डालनी पड़ती है। इस बारे में आपके सभी जिला अधिकारी कृषि विभाग शुतुरमुर्ग की तरह जमीन में गर्दन गड़ाए हुए हैं। पूछने पर कई अधिकारियों ने एक हास्यास्पद कारण यह बताया कि हिमाचल प्रदेश में सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए रसायनिक खाद नहीं मंगवा रही। अगर ऐसा है तो किसान जैविक खाद भी खरीदने को तैयार है बशर्ते सरकार इस को उपलब्ध करवाएं तथा इस पर 80% अनुदान दे। हालत यह है कि ना रसायनिक ना जैविक किसी प्रकार की भी खाद आपके सरकारी गोदामों और एजेंसियों के पास उपलब्ध नहीं है तथा आगे आने की कोई निश्चित तिथि बताई नहीं जा रही कि किसान बिजाई के लिए कब तक इंतजार करें। किसान फसल की बिजाई तथा कटाई को अपने नियंत्रण में नहीं रख सकता। यह मौसम और समयबद्ध तरीके से करना जरूरी होता है इसलिए किसानों की हालत पर रहम खाते हुए कृपया करके डीएपी तथा एनपीके खाद एक हफ्ते के अंदर अंदर हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जाए अन्यथा सरकार को गंभीर विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

5- युवा कांग्रेस ने जाना अच्छे युवा वक्ताओं का टेलेंट।

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंड़िया के बोल कार्यक्रम राजीव भवन शिमला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हि0 प्र0 युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने की। इस कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा, प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन डा0 चन्दन राणा व वाइस चेयरमैन सुभ्रा जिन्टा ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में हि0 प्र0 विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रो0 डा0 शशिकांत शर्मा, जनता टी वी चैनल के वरिष्ठ संवाददाता विकास शर्मा, मीडिया पैनेलिस्ट हि0 प्र0 कांग्रेस कमेटी सौरभ चौहान व मोनिता चौहान सहित युवा कांगेंस मीडिया संयोजक ने मुख्य रूप से व्याख्यान दिये। इस राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में सभी जिला के अध्यक्षों व जिलों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य जो युवा अच्छे वक्ता है उनका टेलेन्ट जानने के लिए ये प्रतियोगिता रखी गई है। मंहगाई, बेरोजगारी, किसान आन्दोलन, महिला सशक्तिकरण व राष्ट्रीय स्तर के 5 मुददों पर टोपिक दिया गया था। अमित बावा ने कहा कि वर्तमान

परिदृश्य में देश में मंहगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है ऐसे में देश के युवा को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। उन्होने कहा कि देश के वर्तमान हालात में युवाओं की भागेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम का उदेश्य आम साधरण युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रदेश स्तर केलिए 10 प्रवक्ता का चयन किया गया जिसमें सुरेन्द्र धर्मा, भूषण रोहटा, पवन चौहान, गुरप्रीत सिंह, अंकित ठाकुर, बिठल भारद्वाज, पंकज वर्मा, दिव्यांशू ठाकुर, रोनी गेडता व हरेन्द्र शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। वही जिला स्तर  के लिए 10 प्रवक्ता का चयन किया गया जिसमें नरेन्द्र शर्मा, प्रनब सेहटा, विशाल भेटा, सौरभ सेकरी, डिम्पल शर्मा, गुलशन दिवान, उतम चौहान, मंजीत कुमार, पंकज व प्रशांत ठाकुर को जिले का प्रवक्ता बनाया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ वक्ता को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता बनाया गया है। उन्हांने कहा कि इन प्रवक्ताओं का आगे दिल्ली में कार्यक्रम होगा जिसमें इनमें से युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया जा सकता है। इस अवसर पर नेगी निगम भंडारी ने कहा कि दो महीने पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में यंग इंडिया के बोल के कार्यक्रम को लांच किया गया था। प्रदेश के सभी पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों ने इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है। आज बढ़ चढ़ कर युवा इस कार्यक्रम मे भाग ले रहा है। मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहुंगा कि इस प्रकार की भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली युवाओं को प्लेट फॉम दिया गया है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-