सिरमौर मे 15 अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू- ddnewsportal.com

सिरमौर मे 15 अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू- ddnewsportal.com
फोटो: रामेश्वर शर्मा, चेयरमैन, मंडी समीति सिरमौर।

सिरमौर मे 15 अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू 

मंडी समीति चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने दी जानकारी, 

पांवटा अनाज मंडी और कालाअंब एफसीआई गौदाम पर होगी खरीद, 14 को स्थापित हो जायेंगे भारतीय खाद्य निगम के केंद्र, 1975 रूपये निर्धारित है समर्थन मूल्य

जिला सिरमौर मे गेंहू की फसल की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि सिरमौर मे पांवटा साहिब अनाज मंडी और कालाअंब एफसीआई गौदाम पर 14 अप्रैल को फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के खरीद केंद्र स्थापित हो जायेंगे। जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के बीच प्रदेश मे गेंहू की सबसे अधिक पैदावार करने वाले पांवटा दून के किसानों के लिए पांवटा साहिब अनाज मंडी मे 15 अप्रैल से एफसीआई यानि फूड कार्पोरेशन ऑफ

इंडिया का खरीद केन्द्र स्थापित हो जाएगा। साथ ही कालाअंब मे भी गेंहू की खरीद आरंभ हो जाएगी। आधिकारिक तिथि घोषित हो गई है। इस बार केंद्र सरकार की खाद्य एजेंसी एफसीआई यानि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गेंहू के समर्थन मूल्य में 50 रूपये की बढौतरी की है। पिछले वर्ष जिस एक क्विंटल गेहूं के दाम किसानों को 1925 रूपये मिल रहे थे, इस बार उन्हे 1975 रूपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। पांवटा साहिब मे गेंहू की बम्पर पैदावार होती है। इस बार भी दून क्षेत्र मे गेंहू की अच्छी पैदावार है। पिछली बार किसानो ने 3.96 करोड़ रुपए से अधिक का गेंहू एफसीआई केन्द्र मे बेचा था। केन्द्र बंद होने तक पिछली बार यहां पर किसानो ने अपना 22600 क्विंटल के करीब रिकार्ड गेंहू एफसीआई को बेचा था क्योंकि कोरोना काल मे बाहरी राज्यो मे जाने पर पाबंदी थी इसलिए पांवटा के केंद्र मे रिकार्ड गेंहू पंहुची थी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी यहां पर रिकॉर्ड तौड़ गेंहू पंहुचेगी। गोर हो कि पांवटा साहिब मे गेंहू की बंपर फसल होती है। हालांकि ज्यादातर गेंहू हरियाणा की मंडियों मे जाती है। क्योंकि वहां पर आढ़ती अच्छे दामों पर गेंहू खरीदते हैं। लेकिन इस बार भी कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर गेंहू पांवटा मे ही पंहुचेगी। जिससे यह आंकड़ा पिछली बार के आंकड़े को छूं सकता है। इसलिए इस बार एपीएमसी को व्यवस्था के विशेष प्रबंध करने होंगे। 

किसान रहे बेचिंत, होगी पूरी फसल की खरीद-

एपीएमसी सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सिरमौर के कालाअंब और पांवटा साहिब मे 14 अप्रैल से एफसीआई गेंहू खरीद केंद्र स्थापित करेगी। और 15 अप्रैल से खरीद शुरू हो जाएगी। मंडी समीति पिछली बार की तरह एफसीआई और किसानों की मदद के लिए अपना योगदान निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार भी पांवटा साहिब के हर एक किसान की फसल एफसीआई के पास ही बिकवाई जाएगी। किसानों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नही है। मंडी मे फसल लाने से पूर्व एक बार मंडी मे संपर्क जरूर करें।