सिरमौर जिला को घोषित किया जाएं सूखाग्रस्त- ddnewsportal.com

सिरमौर जिला को घोषित किया जाएं सूखाग्रस्त- ddnewsportal.com

सिरमौर जिला को घोषित किया जाएं सूखाग्रस्त 

हाटी किसान संघ के अध्यक्ष कुंदन सिंह शास्त्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उठाई मांग 

जिला सिरमौर मे रबी की फसल पर सूखे का व्यापक असर पड़ा है। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्र मे तो फसल का उत्पादन 10 से 15 फीसद तक भी नही हुआ है। इसलिए जिला सिरमौर को सूखाग्रस्त घोषित किया जाएं। यह

मांग हाटी किसान संघ के अध्यक्ष कुंदन सिंह शास्त्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र मे उठाई है। सीएम जयराम ठाकुर को लिखे पत्र मे श्री शास्त्री ने कहा है कि सिरमौर जिला मे 95 फीसदी खेती बारिश पर निर्भर है।

इस बार सर्दियों मे बहुत कम बारिश होने के कारण रबी की फसल गेंहू, जौ, चना और मसर आदि फसलों की पैदावार 10 से 15 फीसदी तक होने के आसार है। पहाड़ी क्षेत्र मे तो कईं खेतों मे गेंहू काटने लायक भी नही है। सूखे

के कारण रबी की फसलों को हुए नुकसान को किसान नही झेल पायेंगे। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जिला सिरमौर को सूखाग्रस्त घोषित कर फसल बीमा योजना के तहत सभी किसानों के फसल नुकसान

की भरपाई की जाए। ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।