Sirmour Employees News: 30 सितम्बर से कलम छोड़ हड़ताल पर चले जायेंगे इस विभाग के एम्पलाॅयज... ddnewsportal.com

Sirmour Employees News: 30 सितम्बर से कलम छोड़ हड़ताल पर चले जायेंगे इस विभाग के एम्पलाॅयज... ddnewsportal.com

Sirmour Employees News: 30 सितम्बर से कलम छोड़ हड़ताल पर चले जायेंगे इस विभाग के एम्पलाॅयज...

जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारी महासंघ इकाई विकास खण्ड तिलौरधार ने खण्ड विकास अधिकारी को कलम छोड़ हड़ताल बारे एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे 19 सितम्बर को राज्य कार्यकारिणी जिला परिषद महासंघ हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला मे विधान सभा घेराव वादा याद दिलाओ शान्ति पूर्ण रैली के दौरान हिमाचल प्रदेश के समस्त जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारियों यह निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश सरकार यदि 29 सितंबर तक हमारी एक मात्र मांग विभाग मे विलय की पूरी नहीं करती है तो समस्त जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारी 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन कलम छोड़ हड़ताल पर चले जाएंगे। 


अध्यक्ष जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारी महासंघ इकाई विकास खण्ड तिलौरधार सतीश शर्मा और मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि क्योंकि इससे पूर्व भी समस्त जिला परिषद कर्मचारियों ने सितंबर 2022 मे कलम छोड़ हड़ताल की थी जो कि 13 दिन तक चली, जिसमें कि तत्कालीन सरकार द्वारा हमारी इस एक मात्र मांग को तुरन्त पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। परन्तु किया कुछ नहीं हमें सिर्फ खाली लॉलीपॉप दिया गया। पूर्व की सरकार ने हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा किया जिसका खामयाजा पूर्व सरकार को चुनाव मे हार से भुगतना पड़ा। चुनाव के उस दौर मे वर्तमान सरकार मे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं वर्तमान सरकार मे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हमें आश्वासन दिया था कि कांग्रेस सरकार आते ही हम तुरन्त आपकी इस एकमात्र मांग को पूरा करेंगे, परन्तु आज 9 महीने पूरे हो गए और हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया है। जिस कारण कि संघ ने 30 सितंबर से कलम छोड़ हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।