डिमांड पर पंहुचा रहे डाॅ रोहताश नांगिया की होम्योपैथी दवा- ddnewsportal.com

डिमांड पर पंहुचा रहे डाॅ रोहताश नांगिया की होम्योपैथी दवा- ddnewsportal.com
फोटो: पांवटा साहिब मे कोरोना से ठीक होने के बाद डाॅ रोहताश नांगिया का आभार जताने पंहुचे युवा।

बाहती विकास युवा मंच घर-द्वार दे रहा सेवाएँ 

डिमांड पर पंहुचा रहे डाॅ रोहताश नांगिया की होम्योपैथी दवा, ठीक होकर लोग जता रहे आभार।

बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर इकाई की तरफ से कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों तक दवाई व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि युवा मंच ने ये निर्णय लिया कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति व उनके परिवारों तक हर तरह की मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी क्षेत्र में

अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर रोहताश नांगिया द्वारा इस महामारी से बचाव हेतु मांगे जाने पर जो दवाएं दी जा रही है उसे पीड़ित परिवारो तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा मंच के माध्यम से अब तक लगभग 50 से ज्यादा स्थानीय परिवारों की डिमांड पर इस दवा को उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है, जिसके परिणास्वरूप लोग जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं। ऐसे ही सैकड़ों लोग डॉ नांगिया से स्वयं भी दवाई प्राप्त कर स्वस्थ हो चुके हैं। उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को भी डॉक्टर नांगिया की दवाई पहुंचाई  जा रही है, ताकि वो भी इस बीमारी से अपना बचाव रख सके। युवा मंच ने अब तक पांवटा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गांव कोलर से लेकर किलोड, भंगानी तक पीड़ित परिवारों

को डॉक्टर रोहताश नांगिया की दवाई को पहुंचाया हैं। जिससे कि साकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। स्वस्थ होने उपरांत बहुत सारे व्यक्ति युवा मंच व डॉक्टर नांगिया व उनके मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त कर चुके हैं। युवा मंच के संयोजक भजन चौधरी व सचिव अनिल चौधरी ने बताया कि दवाई देने उपरान्त उन सभी पीड़ित व्यक्तियों से निरन्तर दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधते रहते हैं ताकि उनमें इस महामारी से निपटने की हौंसला बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि जगह जगह पर हमारे युवा मंच के कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। लखवीर सिंह ने कहा कि ये सेवा तब तक जारी रहेगी जब तक एक एक व्यक्ति स्वस्थ ना हो जाए। इस मुहिम में जिलाध्यक्ष सुनील चोधरी, सचिव अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सहसचिव लखवीर सिंह समेत धरमपाल, सुरेन्द्र सिंह, परमानंद, सरवन कुमार, प्रदीप कुमार, सतपाल सिंह, दलजीत सिंह, नरेश कुमार, राजेश कुमार, आदि युवा साथी निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।