शिलाई: डिग्री कॉलेज में रौपे 100 से अधिक फूल और पौधे, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी... ddnewsportal.com

शिलाई: डिग्री कॉलेज में रौपे 100 से अधिक फूल और पौधे, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी... ddnewsportal.com

शिलाई: डिग्री कॉलेज में रौपे 100 से अधिक फूल और पौधे, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा तथा सुजाता खमन के नेतृत्व में पिछले कल (शिक्षक दिवस के अवसर पर) शुरू किए गए पौधारोपण अभियान 2.0 का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे‌. आर. कश्यप ने पुष्प रोपित करके किया। इस पौधारोपण अभियान 2.0 के तहत शिक्षक तथा गैर शिक्षक गणों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के 80 स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के विभिन्न भागों में 100 से अधिक फूल और पौधे रोपे जिसमें मुख्य रूप से देवदार, साईप्रेस, ईगजो़रा आदि शामिल थे।


वहीं, महाविद्यालय में प्राचार्य जे. आर.कश्यप की उपस्थिति में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक तथा गैर शिक्षक गणों के संग शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षक दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए गीता में वर्णित अर्जुन कृष्ण संवाद से न केवल विद्यार्थियों को बल्कि शिक्षकों को भी सीख लेने के लिए कहा। इस अवसर पर एक ओर जहां महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पौधारोपण अभियान 2.0 के तहत महाविद्यालय परिसर के विभिन्न भागों में 100 से अधिक फूल और पौधे रोपे जिसमें मुख्य रूप से देवदार, Cypress, ईगजो़रा शामिल थे तो दूसरी और महाविद्यालय के 'करियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल' ने खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों का विद्यार्थियों से और जीते हुए विद्यार्थियों का शिक्षकों के साथ वॉलीबॉल मैच करवाया।