हारकर भी जो वायदा पूरा करें वही सच्चा हितैषी ddnewsportal.com

हारकर भी जो वायदा पूरा करें वही सच्चा हितैषी ddnewsportal.com

हारकर भी जो वायदा पूरा करें वही सच्चा हितैषी

वार्ड नंबर-10 से पार्षद चुनाव मे पराजित होने पर भी इंद्रजीत सिंह मिक्का ने वार्ड मे बोरवेल करवाकर दिखाया जनता के प्रति अपना प्यार

आजकल की राजनीति ऐसी हो गई है कि जहां जीत कर भी नेता अपने क्षेत्र मे कम ही पंहुचते है, पराजित होने पर तो शक्ल भी नही दिखाते। ऐसे मे यदि कोई प्रत्याशी चुनाव हारने के कुछ ही दिन बाद अपना वायदा पूरा करें तो प्रशंसा तो होगी ही। आमतौर पर देखा जाता है कि नेता बड़े बड़े चुनावी वायदे लेकर चुनावी मैदान में आते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के पश्चात चुनावी क्षेत्र में कम ही दिखते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी अभी राजनीति मे हैं जो

सेवा को अपना धर्म समझते हैं। नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-10 से आजाद प्रत्याशी रहे युवा समाजसेवी इंद्रजीत सिंह मिक्का ने आज की राजनीति के विपरीत मतदाताओं से किया वायदा पूरा कर मिसाल कायम की है। मिक्का ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शिवा कॉलोनी में स्थित कांगड़ी गली के लोगों से पानी की समस्या दूर करने के लिए बोरवेल लगवाने का वायदा किया था। दुर्भागयवश मिक्का मात्र 10 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए। बेशक मिक्का चुनाव हार गए लेकिन वे अपना चुनावी वायदा नहीं भूले। चुनाव परिणाम आने के पश्चात बिना थकान उतारे मिक्का वार्ड में पहुंचे और निजी खर्च पर बोरिंग मशीन मंगवाई और उपयुक्त स्थान देख कर बोरवेल लगवाया। इस दौरान लोगों ने जहां मिक्का का आभार जताया वही लोग उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं।