भाजपा सरकार मे नशे का गढ़ बन रहा पांवटा- युवा कांग्रेस- ddnewsportal.com
भाजपा सरकार मे नशे का गढ़ बन रहा पांवटा
कांग्रेस के युवा नेताओं अरिकेश जंग और प्रदीप चौहान ने लगाया आरोप, पार्टी को मजबूत करने पर दिया बल।
कांग्रेस के युवा नेता अरिकेश जंग और प्रदीप चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार मे पांवटा साहिब नशे का गढ़ बन गया है। आए दिन नशे के मामले उजागर हो रहे हैं। जिससे युवाओं का भविष्य बरबाद हो रहा है। पाँवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत नवादा पंचायत में एक बैठक का आयोजन कांग्रेस युवा नेता प्रदीप चौहान की अध्यक्षता में हुआ। बैठक मे युवा कांग्रेस नेता चौधरी अरिकेश जंग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान युवा नेताओं ने उपस्थित युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग द्वारा किए जा रहे सहायता कार्य एवं पूर्व कांग्रेस कार्यकाल मे किए गये अनेको विकास कार्यों से अवगत करवाया। साथ ही भाजपा सरकार व पाँवटा साहिब से विधायक एवं मौजूदा सरकार मे
ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार, अस्पताल की अव्यवस्था, बेरोज़गारी, बिजली, पानी, पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू समान की बढ़ती महंगाई की समस्या के बारे मे चर्चा की। बैठक मे मौजूद ग्रामवासियों व युवाओं ने कांग्रेस पार्टी व पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के साथ चलने का प्रण लिया व आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु वचन दिया। इस मौक़े पर युवा नेता चौधरी अरिकेश जंग, मज़दूर नेता व भंगानी ज़ोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान, मंडल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, भांटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, सोशल मीडिया कांग्रेस मुस्सविर अंसारी सहित अनेको कांग्रेस कार्यकर्ता व पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे।