सिरमौर बना चैंपियन....... 19 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

सिरमौर बना चैंपियन.......  19 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
फोटो- पांवटा साहिब स्थित आईआईएम सिरमौर का भव्य परिसर।

सिरमौर बना चैंपियन.......

19 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

छठा वेतन आयोग, 400 करोड़ की परियोजनाएं, आईआईएम सिरमौर को अवार्ड, पुलिस को भव्य आवास, एथलीट मिल्खा सिंह, मंहगाई से राहत नही, मही हिमाचल में, खुलेंगे पुस्तकालय, सभी को पानी कुनेक्शन और.......कोविड बुलेटिन।


(हिमाचल)

1- छठा वेतन आयोग लागू करने पर विचार-विमर्श कर रही सरकार- मुख्यमंत्री

छठे वेतन आयोग को लागू करने पर सरकार विचार-विमर्श कर रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि पंजाब के वेतन आयोग को ही हिमाचल प्रदेश में लागू किया जाता रहा है। पंजाब सरकार ने एक जुलाई से छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का

निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि स्वाभाविक रूप से हिमाचल में भी उस दिशा में विचार-विमर्श किया जा रहा है कि कब-कब क्या-क्या लागू किया जाना है। स्कूल खोलने पर अगली कैबिनेट बैठक में ही मंत्रणा होगी। शनिवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोविड के मामलों में पिछले दिनों से लगातार गिरावट हो रही है। प्रदेश में शादी समारोह करने पर रोक नहीं है, पर भीड़ ज्यादा इकट्ठा करना सही नहीं है। सीएम ने कहा कि इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। यदि तीसरी लहर आ भी जाती है तो मजबूती के साथ इस लहर का सामना करेंगे। अभी लोगों को लंबे समय तक घर में ही रोके रखना सही नहीं है। धीरे-धीरे चीजों को खोला जाएगा। एसओपी का पालन किया जाएगा। 

2- ऊना में 400 करोड़ रुपये की लागत से दो प्रमुख परियोजनाएं स्थापित होगींः सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने ऊना जिले में 125 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता का अनाज आधारित इथेनाॅल प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इथेनाॅल प्लांट और उच्च क्षमतायुक्त रेल-फैड पीओएल टर्मिनल स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार ऊना जिले में लगभग 70 एकड़ भूमि

प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इथेनाॅल उत्पादन के लिए प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों के अलावा पंजाब के निकटवर्ती जिलों होशियारपुर और रूपनगर से भी चावल और मक्की इत्यादि प्रमुख कच्चा माल खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजनाएं 400 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाएगीं। इससे लगभग 300 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होने के अलावा प्रदेश में विकास की गति में तेजी आएगी। इससे राज्य के वार्षिक राजस्व में राज्य माल एवं सेवाकर (एसजीएसटी) के रूप में प्रदेश को 20 से 25 करोड़ की आय अर्जित होने की सम्भावना है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह मामला नई दिल्ली में उन्होंने केन्द्रीय पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के समक्ष उठाया था और प्रदेश में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम द्वारा इथेनाॅल प्लांट स्थापित करने का आग्रह किया था। इथेनाॅल संयंत्र में अनाज से इथेनाॅल बनाया जाता है, जिसे पैट्रोल और डीजल में मिश्रित करने से प्रदेश में वाहनों से उत्सर्जित होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी, इससे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी।

3- शिमला बाईपास फोरलेन परियोजना से कम से कम हो नुकसान।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष शिमला बाईपास फोरलेनिंग परियोजना के अन्तर्गत कैथलीघाट से ढली सेक्शन में प्रस्तावित संरेखण (अलाइनमेंट) और शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ढली टनल के समानान्तर हाईवे टनल के निर्माण के लिए एक प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया

गया कि कैथलीघाट से ढली सेक्शन तक पांच सुरंगों के निर्माण की आवश्यकता है। इस फोरलेन परियोजना में भट्टाकुफर से ढली के लिए वर्तमान में प्रस्तावित ट्विन टनल/वायोडक्ट्स शहरी क्षेत्र को पूरी तरह बाईपास करेगी और इससे वन क्षेत्र तथा ढांचे कम से कम प्रभावित होंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस प्रस्तावित फोरलेन बाईपास से क्षेत्र के निवासियों की जिन्दगी में नगण्य प्रभाव होना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संजौली बाईपास और शहर की सड़कों से सम्पर्क के लिए प्रस्तावित ट्विन टनल से शिमला नगर के लोगों को बेहतर सम्पर्क सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने ढली जंक्शन और ढली बाईपास के सुधार कार्य की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरंगों के निर्माण से बड़ी मात्रा में मलबा निकलता है, इसलिए भूमि के बेहतर उपयोग के लिए डंपिंग स्थलों पर स्टेडियम जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इन परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोग शीघ्र इनसे लाभान्वित हो सकें। जय राम ठाकुर ने कहा कि ढल्ली सुरंग 175 वर्ष से अधिक पुरानी है और इसकी डिजाइन की अवधि समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऊपरी शिमला क्षेत्र, मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों को जोड़ने के कारण यह सुरंग एक महत्वपूण है। सरकार ने इस सुरंग के साथ समानांतर सुरंग बनाने का निर्णय लिया है ताकि वाहनों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि 55 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस टू लेन सुरंग का निर्माण किया जाएगा और अगले साल अगस्त माह तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी हितधारकों विशेषकर प्रस्तावित सुरंग के ऊपर स्थित मकानों के मालिकों को विश्वास में लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके साथ बैठक कर उन्हें आश्वस्त किया जाए कि इस परियोजना से उनकी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं होगा। प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुभाशीष पांडा ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।

4- आईआईएम सिरमौर को मिला 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड'।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (MGNCRE) ने वर्ष 2020-21 के लिए पूरे भारत के 400 कॉलेजों की सूची जारी की, जिन्होंने अपने परिसरों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया। आईआईएम सिरमौर ने स्वच्छता कार्य योजना 2020-21 के तहत MGNCRE, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 'वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन' अवार्ड जीता। आईआईएम सिरमौर जिला सिरमौर और हिमाचल प्रदेश में शीर्ष 7 स्वच्छ परिसरों में सबसे स्वच्छ परिसर बन गया। आईआईएम सिरमौर

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब में अपने अस्थायी परिसर से संचालित होता है। आईआईएम सिरमौर का पर्यावरण जागरूकता और सतत जीवन पर एक मजबूत फोकस है। परिसर ठोस अपशिष्ट पृथक्करण का अनुसरण करता है और इसमें एक समर्पित सीवेज उपचार संयंत्र है। इसके अलावा, परिसर के सौंदर्यीकरण और जैव विविधता संरक्षण के तहत, बगीचे के कचरे का उपयोग बागवानी उद्देश्यों और सौंदर्यीकरण के लिए परिसर में जैव खाद के लिए किया जा रहा है। बागवानी की जैविक पद्धति को अपनाने से परिसर के अंदर कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिलती है। सेंटर फॉर सस्टेनेबिलिटी एंड एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट (सीएसईएम), आईआईएम सिरमौर ने अपशिष्ट जल उपचार, जैविक खेती, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, सौर लैंप पर आवश्यक, वृक्षारोपण अभियान और कई जागरूकता कार्यक्रमों (सेमिनार, वेबिनार, कार्यशालाएं, आदि) के लिए COVID 19 जागरूकता और दान शिविर का आयोजन किया। असेंबली, सस्टेनेबिलिटी, वेस्ट मिनिमाइजेशन, आदि, जहां अकादमिक और उद्योग के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने अपने मूल्यवान इनपुट साझा किए। साथ ही, संस्थान ने 2019 में 'उन्नत भारत अभियान' (शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रमुख कार्यक्रम) के लिए पंजीकरण किया है और जिला सिरमौर में पड़ोसी गांवों को गोद लेकर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। संकल्प, आईआईएम सिरमौर की सीएसआर समिति, समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए संस्थान की भावना का प्रतीक है। स्वच्छता अभियान से लेकर रक्तदान शिविरों तक, संकल्प कल के अग्रदूतों में 'सामाजिक बेहतरी' की संस्कृति को विकसित करने का प्रयास करता है। सीएसआर समिति ने रक्तदान शिविर, विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य सप्ताह, बिहार और असम में बाढ़ प्रभावितों के लिए दान अभियान, वंचितों के लिए वस्त्र दान अभियान, 'यूडीवीईजी: रन फॉर यूनिटी', एक मिनी मैराथन आदि का आयोजन किया। आईआईएम सिरमौर का नया स्थायी परिसर योजना से लेकर डिजाइनिंग चरणों तक गृह रेटिंग, वर्षा जल संचयन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और इसी तरह के अन्य पहलुओं को शामिल करता है। इस अवसर पर, प्रोफेसर नीलू रोहमेत्रा, निदेशक, आईआईएम सिरमौर ने आईआईएम सिरमौर बिरादरी को बधाई दी और इस उपलब्धि के लिए उनके योगदान को स्वीकार किया। उन्होंने कामना की कि आईआईएम सिरमौर इस तरह की विभिन्न पहलों में कई और प्रशंसा हासिल करने में सक्षम है।

5- जुलाई में भी राहत नही, सरसों का तेल डिपुओं मे मिलेगा महंगा।

कोरोना के इस कठिन दौर में बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की जनता को जुलाई में भी डिपुओं के महंगे तेल से राहत नहीं मिलेगी। खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में फिलहाल कोई कमी नहीं की गई है। वहीं दालों के दाम कम करने की तैयारी कर ली गई है। खाद्य आपूर्ति निगम ने दालों में 15 से 25 रुपये तक प्रति किलो सब्सिडी बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। आगामी कैबिनेट बैठक में इसे लाया जा रहा है। गोर हो कि प्रदेश में साढ़े 18 लाख राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन कोविड काल में डिपुओं में बढ़े तेल के दामों के बाद इन उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है। जून से डिपुओं में सरसों का तेल 57 रुपये प्रति लीटर महंगा किया था। जुलाई तक तेल और रिफाइंड के बढ़े दाम ही चुकाने होंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले परिवारों को सरसों का तेल 152 रुपये प्रति लीटर, एपीएल कार्ड धारकों को 158 रुपये प्रति लीटर और एपीएल इनकम टैक्स पेयर कार्ड धारकों को 178 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल मिल रहा है। जिससे जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। 

6- हिमाचल मे तीन हजार पुलिस कर्मी हुए कोरोना से संक्रमित- कुंडू।

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश पुलिस कोरोना महामारी के दौरान समाज की सुरक्षा के लिए पिछले 15-16 महिनों से लगातार डियूटी पर हैं। इस दौरान लगभग 3000 पुलिस कर्मी/अधिकारी कोरोना से संक्रमित भी हुए। वह पांवटा साहिब मे पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने पुलिस विभाग को फ्रंटलाईन वारियर्स मानने के लिए भारत

सरकार का आभार प्रकट किया। फ्रंटलाईन पर तैनात हिमाचल पुलिस के लगभग सभी कर्मी एवं अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। जिला सिरमौर पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के दौरान पूर्ण सजगता, तत्परता एवं ईमानदारी के साथ डियूटी करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर और जिला सिरमौर पुलिस की सराहना की। उन्होने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बतलाया कि CCTNS में बेहतर कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भारतवर्ष में प्रथम स्थान ग्रहण किया हैं। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा Passport Verification भी 24 घण्टे के भीतर की जा रही हैं ताकि जनता को शीघ्र अति शीघ्र पासपोर्ट प्राप्त हो सके। उन्होने बतलाया कि “VEERANGANA ON WHEELS” योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी थानों में कार्यरत महिला पुलिस के लिए दो-पहिया वाहन (स्कूटी) उपलब्ध करवाए गए हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों से सम्बधित अपराध की सूचना पर तुरन्त उन्हे पुलिस सहायता उपलब्ध करवाना और आवश्यक कार्रवाई करना हैं। जिला सिरमौर पुलिस के सभी 11 पुलिस थानों को भी इस योजना के अन्तर्गत दो पहिया वाहन (स्कूटी) उपलब्ध करवाए गए हैं। आज “VEERANGANA ON WHEELS” योजना के अन्तर्गत महिला पुलिस कर्मी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं और जरूरतमन्द पीड़ित महिलाओं को पुलिस सहायता दे रही हैं। उन्होने यह भी बताया कि पिछले एक साल से हिमाचल प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस एक टीम की तरह समाज की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस समाज के प्रत्येक वर्ग की सुरक्षा के दृढ़ संकल्पित हैं।

7- राज्यपाल ने किया डाॅ. अविनाश राय खन्ना द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में राष्ट्रीय रेड क्राॅस सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रभारी डाॅ. अविनाश राय खन्ना द्वारा लिखित ‘माई एक्सपीरियंस डयूरिंग कोविड-19’ पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। पुस्तक में लेखक के कोविड काल के दौरान के अनुभवों और विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में लेखों के बारे में विवरण दिया है। उन्होंने पुस्तक में कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान, कोविड महामारी से संघर्ष के प्रेरणादायक विचारों, अनुभवों व संवेदनशील समाधानों के साथ सांझा किया है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व स्तर के कोरोना योद्धा और महामारी से लड़ने वाले एक योग्य नेता के रूप स्वीकार किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा उनके नेतृत्व में कोरोना महामारी से निपटने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। पुस्तक में उन्होंने कोविड-19 से उबरने के अपने अनुभवों को भी सांझा किया। डाॅ. अविनाश राय खन्ना पंजाब मानवाधिकार आयोग के सदस्य और राज्य सभा व लोक सभा के सांसद रह चुके हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने डाॅ. अविनाश राय खन्ना के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक प्रेरणाप्रद पुस्तक है, जिसमें प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करने के बारे में बताया गया है। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस पुस्तक में लेखक ने धैर्य के साथ छोटे-छोटे प्रयासों से चुनौतियों से सहज तरीके से निपटने की जानकारी दी है।

8- पर्वतारोही अमित कुमार नेगी ने की मुख्यमंत्री से भेंट।

माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही अमित कुमार नेगी ने आज शिमला मे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट कर एवरेस्ट अभियान के अनुभव उनसे सांझा किए। मुख्यमंत्री ने अमित कुमार नेगी की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा

कि यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश के युवा इस प्रकार की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए निडर होकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अमित कुमार नेगी राज्य के जिला किन्नौर से सम्बन्ध रखते हैं और मई, 2021 में उन्होंने आईएमएफ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है। इससे पूर्व, उन्होंने एनसीसी से 30 मई से 6 जुलाई, 2012 के दौरान दियो-टिब्बा प्री-एवरेस्ट एक्सपीडिशन भी किया है। उन्होंने माउंट त्रिशूल पर चढ़ाई करने के अलावा इस वर्ष 7 से 26 जनवरी के बीच एलपाइन क्लाइम्बिंग कैंप में भी भाग लिया। सचिव युवा सेवाएं एवं खेल एस.एस. गुलेरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

9- मुख्यमंत्री ने महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन पर किया शोक व्यक्त।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने फ्लाइंग सिख के नाम से प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। मिल्खा सिंह का आज प्रातः पीजीआई चण्डीगढ़ में निधन हो गया, वे 91 वर्ष के थे। जय राम ठाकुर ने कहा कि मिल्खा सिंह ने एशियन खेलों में कई स्वर्ण पदक जीते थे और वर्ष 1960 में

रोम ओलम्पिक में 400 मीटर लम्बी दौड में चैथा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मिल्खा सिंह का एथलेटिक्स और फिटनेस के प्रति जनून ना केवल युवाओं के लिए बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।  

10- पचास फीसदी केपेस्टी के साथ 21 से खुल जायेंगें पुस्तकालय।

50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ हिमाचल प्रदेश में 21 जून से सभी पुस्तकालयों को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में शनिवार को प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा निदेशालय के अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों की लगातार आ रही मांग को देखते हुए पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया है। पुस्तकालय में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए पुस्तकालयों का सैनिटाइजेशन, दो गज की दूरी के साथ सीटिंग व्यवस्था करना जरूरी होगा। साथ ही पुस्तकालय परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी पाठकों व स्टाफ के लिए मास्क पहना व हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं।

11- हिमाचल के व्हाईट हेवन मे एमएस धोनी।

इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ शिमला पंहुचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी परिवार और रिश्तेदारों के साथ शिमला आए हैं। सभी शिमला के व्हाइट हेवन होम स्टे मैहली में रूके हैं। जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा के तमाम इंतजाम

किए गए हैं। होम स्टे के बाहर पुलिस भी तैनात की गई है। धोनी के पहुंचने की खबर सुनते ही उनके प्रंशसकों और स्थानीय लोगों की होम स्टे के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। धोनी की एक झलक पाने को स्थानीय लोग और उनके प्रशंसक बेताब दिखे। धोनी ने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।  

12- मौसम अपडेट- मानसून पड़ा कमजोर, 21 के बाद मौसम साफ।

बीते तीन चार दिनों से प्रदेश मे मौसम खराब रहा। दो दिन पूर्व तो इतनी जोरदार बारिश हुई कि कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गये। लेकिन अब यदि मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर होने लग पड़ा है। 21 जून से प्रदेश में मौसम साफ होने के आसार हैं। हालांकि, रविवार को बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 जून से मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में 22 जून से मौसम साफ होने के आसार हैं।
24 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर थमने की संभावना है। 25 जून से दोबारा बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने की चेतावनी जारी की गई है। 


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगाये जायेंगें 120662 कुनेक्शन।

जल शक्ति विभाग सिरमौर जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रहा है, जिसके लिए 300 करोड़ रुपए के 245 प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गए हैं। यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता जे0एस0 चौहान ने बताया कि योजना के तहत जिला में इन 245 प्रोजेक्ट के माध्यम से 120662 पानी के कुनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से नाहन ब्लॉक के लिए 61 करोड, पच्छाद ब्लॉक के लिए 97 करोड, रेणुका ब्लॉक के लिए 70 करोड़ 33 लाख, पावंटा ब्लॉक के लिए 25 करोड व शिलाई ब्लॉक के लिए 46 करोड रुपए की परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं में से 204 का कार्य प्रगति पर है जिनपर 135 करोड रुपए व्यय किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा अब तक 36.41 करोड रुपए व्यय किये जा चुके हैं तथा  85696 कुनेक्शन लोगों को उनके घर पर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। शेष 34966 कुनेक्शन मार्च 2022 तक लोगों को उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2019 को आरंभ की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना है। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही पानी की कमी को भी दूर किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत नए जल भंडारण टैंकों का निर्माण, पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलना व क्षमता में बढ़ावा करना तथा पुरानी चल रही पेयजल परियोजनाओं में सुधारीकरण एवं संवर्धन प्रमुख रूप से शामिल है। जे0 एस0 चौहान ने बताया कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभाग सभी कारगर कदम उठा रहा है ताकि सभी को नल के माध्यम से पेय जल मुहैया करवाया जा सके।

2- आयु वर्ग 18 से 44 के लिए अब सप्ताह में तीन दिन होगा टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्लॉट बुकिंग की नहीं होगी आवश्यकता।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से नए निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत 21 जून से 30 जून, 2021 तक जिला सिरमौर में टीकाकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों को 2 श्रेणियों (ए और बी) में बांटा गया है। इस नई व्यवस्था के अनुसार ए श्रेणी में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, प्रदेश सरकार द्वारा घोषित प्राथमिकता समूह तथा वह लोग जिन्हें दूसरी खुराक लगनी है, उनके लिए टीकाकरण वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार (राजपत्रित अवकाश सहित) को किया जाएगा। इसी प्रकार, बी श्रेणी में 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को शामिल किया गया है जिनके लिए टीकाकरण सोमवार, मंगलवार व बुधवार (राजपत्रित अवकाश सहित) को किया जाएगा। रविवार को किसी भी श्रेणी का टीकाकरण नहीं होगा। इस बारे में जानकारी

देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के पराशर ने बताया कि बी श्रेणी में (18 से 44 आयु वर्ग) के सभी ग्रामीण लाभार्थियों के लिए ऑनसाइट टीकाकरण की सुविधा होगी तथा उन्हें स्लाट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीकरण करने का प्रावधान किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बी श्रेणी के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे़। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्रों (एमसी, एनएसी व नगर परिषद) में पहले की तरह ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होंगी जिसके लिए लाभार्थियों को प्रस्तावित तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अपना स्लॉट कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर बुक करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में अब 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के लिए पहली खुराक की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, फ्रंटलाईन वर्कर्स तथा दूसरी खुराक वाले सभी व्यक्तियों को ए श्रेणी में रखा गया है। इन लाभार्थियों के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे।
 
21 जून को 50 स्थानों पर होगा टीकाकरण-

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत स्वास्थ्य उप केन्द्र सैनवाला, स्वास्थ्य उप केन्द्र मोगीनन्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौलांवाला भूड, सिविल अस्पताल ददाहू, ए आर इडस्ट्रीज हिमुडा कॉलोनी मोगीनन्द, सामान्य सुविधा केन्द्र जोहडों, सर्व बायो लैब त्रिलोकपुर रोड़ कालाअंब तथा शहरी क्षेत्र में नया आयुर्वेदिक अस्पताल दिल्ली गेट नाहन, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, कार्यालय नगर परिषद नाहन, लोक निर्माण अधीक्षण अभियन्ता वृत कार्यालय नाहन में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर-भारापुर आइरन वैली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरगढ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्डीयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रवाला सिरमौर रेमेडिज, उप स्वास्थ्य केन्द्र नवादा, उप स्वास्थ्य केन्द्र तारूवाला सन फार्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली मेडी पैक, उप स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर में टीकाकरण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फागू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाब्बन, सिविल अस्पताल राजगढ़, सिविल अस्पताल सराहां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनाटिक्कर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानगढ़, तिब्बती मठ दौलांजी और इटरनल विश्वविद्यालय परिसर बडू साहिब में टीकाकरण किया जाएगा। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोहराधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गत्ताधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोकर और सताहन में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सीविल अस्पताल शिलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीधार और एमसीएच शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा।
 
3- उपायुक्त सिरमौर की अपील- टीका लगायें खुद को कोरोना से बचायें।

उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच स्लॉट बुक करना अनिवार्य है। पंजीकरण

के दौरान इस्तेमाल किए मूल दस्तावेज और अपॉइंटमेंट बुकिंग का एसएमएस टीकाकरण स्थल पर अपने साथ सत्यापन के लिए लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि उसी व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा जिसका ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत स्लॉट बुक होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण केन्द्रों पर ही पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगा जिसके लिए उन्हें केवल अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह निर्धारित समय में टीकाकरण की दूसरी डोज लेना सुनिश्चित करें तभी कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण केन्द्रों पर भी कोरोना उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।

4- DGP कुंडू ने पांवटा पुलिस थाने मे किया आदर्श आरक्षी आवास का उदघाटन। 

पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश पुलिस संजय कुंडू ने आज जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान पुलिस उपमण्डल पांवटा साहिब का भ्रमण किया। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में नव निर्मित

आदर्श आरक्षी आवास का उदघाटन किया। आदर्श आरक्षी आवास में पुरूष पुलिस जवानों के लिए चार अलग-2 कमरो में कुल 24 बिस्तरों का एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आरक्षी आवास निर्मित किया गया है। साथ ही साथ महिला पुलिस कर्मियों के लिए भी इसी प्रकार का 06 बिस्तरों का एक आधुनिक/आदर्श आवास एक अलग कमरे में तैयार किया गया हैं जिसके साथ ही एक कमरे में 02 बिस्तरों के साथ CRÈCHE की सविधा सहित एक अन्य आधुनिक/आदर्श आवास महिला पुलिस कर्मियों के लिए तैयार किया गया है, जिनके बच्चे छोटे है। उक्त आवास में छोटे बच्चों के खेलने के लिए खिलौने एवं अन्य साजो सामान की व्यवस्था भी की गई हैं ताकि डियूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मी अपने छोटे बच्चो की देखभाल को लेकर चिंतित न रहें। आदर्श आरक्षी आवास के साथ ही भोजनालय की व्यवस्था भी की गई है। आदर्श आरक्षी आवास में पुलिस कर्मियों के मनोरंजन और उनके स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए व्यायामशाला भी स्थापित की गई है। पुलिस महानिदेशक ने इस प्रकार की उच्च स्तर की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आदर्श आरक्षी आवास तैयार करने के लिए डीएसपी बीर बहादुर तथा थाना प्रभारी संजय शर्मा की सराहना की। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी पुलिस थानों में जवानों के थानों में रहने की व्यवस्था आदर्श आरक्षी आवास की तरह होनी चाहिए और वह प्रयास करेगें कि शीघ्र ही प्रदेश के सभी थानों में इस प्रकार की व्यवस्था तैयार की जा सके। इस दौरान आदर्श आरक्षी आवास के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने

वाले गणमान्य व्यक्तियों सतीश गोयल (Chamber of Commerce), राजेन्द्र तिवारी, सुरेश गर्ग, अजय ग्रोवर, राकेश रॉय, भावेश सरीन, अमिताभ शर्मा, मनमीत सिंह, राजीव मुकुल, गुलाटी, मदन मोहन शर्मा, अरविंद्र सिंह मारवाह, गुरदीप सिंह, व्रिजेश शर्मा तथा मोहित को पुलिस महानिदेशक द्वारा जिला सिरमौर पुलिस की ओर से सम्मानित किया और उनका धन्यवाद किया।

वहीं रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने संजय कुण्डू, पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश पुलिस, हिमान्शु मिश्रा (पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड), खुशहाल शर्मा (पुलिस अधीक्षक) को जिला सिरमौर पुलिस द्वारा पांवटा साहिब में उत्कृष्ट सेवाऐं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया। 
इससे पहले DGP ने फायरिंग रेन्ज, जुडडा का जोहड़ (नाहन) का भ्रमण किया और फायरिंग रेन्ज के आधुनिकीकरण के लिए पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर को निर्देश दिए कि उक्त फायरिंग रेन्ज को NSG स्तर की फायरिंग रेन्ज बनाई जाए और इसके लिए Master Plan तैयार किया जाए। उसके उपरान्त उन्होंने 6th IRBn धौलाकुंआ में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शुभ्रा तिवारी, समादेशक (6th IRBn) ने उन्हे अवगत करवाया कि निर्माणाधीन भवनों का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं, जिसे दिसम्बर , 2021 तक पूर्ण कर लिया जाऐगा। पुलिस महानिदेशक महोदय ने पुलिस भवनों के निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने हेतू निर्देश जारी किए। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस चौकी सिंघपुरा और यमुना बैरियर (गोबिन्दघाट) का निरीक्षण भी किया तथा उचित दिशा-निर्देश जारी किए। 

5- पांवटा कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्म दिन पर की सेवा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब द्वारा पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी जन्मदिन सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोरोना राहत सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स का वितरण न्यायालय परिसर,

एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, निर्वाचन आयोग, पीडब्ल्यूडी आदि विभागो के कार्यालयों में जाकर वितरण किया गया। सभी पत्रकार बंधु व फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जिला इंटक अध्यक्ष सुभाष शर्मा, सोशल मीडिया अध्यक्ष विवेक धीमान, ओबीसी अध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रधान राकेश चौधरी, प्रधान वसीम मलिक, भगानी ज़ोन प्रभारी एवं मजदूर नेता प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, इक़बाल सिंह, शिव कुमार शर्मा, एनएसयुआइ जिला महासचिव अखिल चौहान, हैदर अली सोशल मीडिया, रविंद्र सिंह खुराना आदि मौजूद रहे।

6- योग दिवस की तैयारियां जोरों पर।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में योग दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। एनएसएस राज्य प्रभारी दिलीप ठाकुर और सिरमौर के प्रभारी रामभज शर्मा ने भी घर घर योग पहुंचाने का संदेश दिया है। इसी श्रृंखला में 15 दिन से प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद किमोठी के निर्देशन में विद्यालय में एनएसएस वॉलिंटियर्स तथा अन्य सभी छात्राएं ऑनलाइन योगा की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसमें अध्यापक भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जो अध्यापक विद्यालय के कार्य हेतु विद्यालय जाते

हैं वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वहां से योगा करते हैं और विद्यार्थियों को भी मैसेज देते हैं। इस संदर्भ में प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भी विद्यार्थी  निरंतर योग कर रहे हैं और एनएसए स्वयंसेवी सोशल मीडिया द्वारा भी योग करके स्वस्थ रहना और कोरोना को भगाने का संदेश दे रहे हैं। विद्यालय में प्रधानाचार्य के निर्देशन में अधीक्षक कामराज चौहान, नोडल ऑफिसर संदीप गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश दुआ, रचना गुलेरिया, गुरुसंगत कौर, शीतल शर्मा, प्रियंका वर्मा, रोजी टंडन ने योग करते हुए छात्राओं को संदेश दिया। योग संबंधी क्रियाक्लाप एनएसएस प्रभारी प्रतिभा पांडे और वरिष्ठ प्रवक्ता जीवन जोशी देख रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया की ये बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा मिला है और हमे युवा पीढ़ी के माध्यम से इसे आगे ले जाना है।स्वयंसेवी तान्या चौहान, अदिति ठाकुर, तान्या कटारिया, कोमल, आंकश, श्रुति राणा, नुमिता  प्रतिदिन सोशल मीडिया द्वारा जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं।


क्राइम/एक्सीडेंट 

7- दर्दनाक- माँ के सामने बच्ची को रौंद गया ट्रक।

हमीरपुर जिले के नादौन-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगस गांव में ट्रक के नीचे आ जाने से एक छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। प्रवासी बच्ची अपनी मां के साथ शनिवार सुबह करीब 10 बजे रंगस बाजार की ओर जा रही थी। इस दौरान वह सड़क से गुजर रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक का आगे व पीछे वाले टायर बच्ची को रौंदते हुए उसके ऊपर से निकल गए और सड़क पर शरीर के चिथड़े बिखर गए। मौका पर ही रोती विलखती मां ने अपनी बच्ची के शरीर के हिस्सों को सड़क से इकट्ठा करके एक चादर से ढक कर सड़क के किनारे पर रख दिया। इस हादसे को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और बच्ची के शव को पोस्मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-